CM से मिले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, वीडियो दिखाकर गांव का हाल बताया
महम हल्के की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए स्थानीय विधायक बलराज कुंडू ने आज राज्य के सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की. इस मुलाकात में कुंडू ने मुख्य तौर पर बहलबा गांव से लोगों के करोड़ों रुपये हड़पकर फरार होने वाले व्यापारी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
विनोद लांबा/चंडीगढ़: महम हल्के की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए स्थानीय विधायक बलराज कुंडू ने आज राज्य के सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की. इस मुलाकात में कुंडू ने मुख्य तौर पर बहलबा गांव से लोगों के करोड़ों रुपये हड़पकर फरार होने वाले व्यापारी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बलराज कुंडू ने बहलबा ठगी मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए सीएम को बताया कि कैसे एक शातिर ठग ने लोगों के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया है. उसकी ठगी के शिकार हुए कई परिवारों के सामने तो जीवन यापन तक का संकट खड़ा हो गया है. पुलिस केस दर्ज हुए कितने दिन हो चुके हैं, लेकिन जांच के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है. पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, बजट बढ़ाने का दिलाया भरोसा
इसके अलावा बहलबा गांव से होकर गुजरने वाले महम-कलानौर-बेरी सड़क मार्ग की बदहाली के मामले को भी दोबारा सीएम मनोहर लाल के संज्ञान में लाया गया. विधायक ने बाकायदा फोटो और वीडियो दिखाकर उनको इस सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत करवाते हुए कुंडू ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले यहां पर सड़क की मरम्मत होनी बेहद जरूरी है. अगर नहीं हुई तो सड़क पर पानी जमा हो जाएगा. ऐसी स्थित में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
जनसेवक मंच के संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपने महम हल्के से जुड़ी अन्य कई समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और बरसाती सीजन के शुरू होने से पहले ही क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई और बरसाती पानी की निकासी के लिए समय रहते तमाम प्रबंध पूरे करने की भी मांग रखी. उन्होंने कहा कि निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में मेरे महम हल्के के कई गांवों में भारी मात्रा में जलजमाव होता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. लिहाजा यह बेहद जरूरी है कि बरसात के सीजन से पहले ही जरूरी बंदोबस्त पूरे कर लिए जाएं. इसी संदर्भ में कुंडू ने पिछले साल हुए जलभराव का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री को तमाम हालात बताए.
महम क्षेत्र के विकास के संदर्भ में अन्य कई मामलों पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विस्तार से चर्चा की गई. मुलाकात के दौरान सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए तमाम बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सभी पर जल्द एक्शन लेकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
WATCH LIVE TV