देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम में उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ हरियाणा के सभी उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए गुरुग्राम में 18 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक तीन दिवसीय गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो-2022 का आयोजन किया जाएगा. इस एक्सपो में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा कई अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्री भाग लेंगे. हरियाणा के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों से करीब 140 कंपनियां इस एक्सपो में अपना प्रदर्शन करेंगी और उद्योगपति एक दूसरे के साथ उद्योग के बारे में विचार विमर्श भी करेंगे जिससे कि उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 का आयोजन नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस पूरे एक्सपो में उद्योग की अलग-अलग तस्वीर देखने को मिलेंगी. हरियाणा में पहली दफा इतने बड़े स्तर पर इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक दूसरी कंपनियों के बीच संबंध स्थापित होंगे, जिससे इन्वेस्टर्स की डिमांड बढ़ेगी, तो वही दूसरे देशों में भारतीय उद्योग को एक्सपोर्ट करने का बेहतर अवसर प्रदान होगा.