IPL 2024 Auction Updates: IPL 2024 के लिए होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा कि जब आईपीएल ऑक्शन भारत में न होकर भारत के बाहर किसी दूसरे देश में आयोजित होगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं मिनी ऑक्शन भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
(IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. ऐसा इतिहास में पहली बार होगा कि जब आईपीएल की नीलामी भारत से बाहर किसी देश में आयोजित होगी. वहीं आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. वहीं इस लिस्ट में से 333 खिलाड़यों में 214 खिलाड़ी भारतीय है और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं इसी के साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
वहीं इस मिनी ऑक्शन में नीलामी के लिए दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास 77 खिलाड़ियों की ही जगह हैं. यानी 333 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. 333 खिलाड़ियों की लिस्ट में 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. वहीं 13 खिलाड़ियों ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है. वहीं इन खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
गुजरात की टीम के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
गुजरात टाइटंस के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. इसका मतलब की गुजरात की टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. गुजरात की टीम सिर्फ 8 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल कर सकती हैं. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली यह टीम कम से कम 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
टीम मौजूदा खिलाड़ी कितने प्लेयर खरीद सकते हैं पर्स में बचे रुपये
गुजरात टाइटन्स 17 8 38.15 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 19 6 34 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 12 32.7 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 19 6 31.4 करोड़
पंजाब किंग्स 17 8 29.1 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स 16 9 28.95 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 19 6 23.25 करोड़
मुंबई इंडियंस 17 8 17.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 8 14.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स 19 6 13.15 करोड़