नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए जहांगीरपुरी दंगे ने पुरी दिल्ली को दहला कर रख दिया था. इस बीच दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के द्वारा दंगे के मुख्य आरोपी रहे अकबर उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया है. इस अरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपय का इनाम भी घोषित किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पुलिस को गुप्त जानकारी से पता चला था कि जहांगीरपुरी दंगा मामलों का एक हताश वांछित अपराधी अकबर उर्फ कालिया जिसे अपराधी घोषित किया गया है, वह जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में मौजूद है. अगर इस बार उसे पकड़ा नहीं गया, तो वह पश्चिम बंगाल अपने पैतृक स्थान भाग जाएगा.


ये भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूलों में दाखिले के साथ मिलेंगी Free में किताबें


जानकारी मिलते ही पुलिस बताई हुआ जगह पहर पहुंची, जहां आरोपी मौजूद था. पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, इतना ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों ने भी उसके भागने में मदद की और पुलिस पर ईटें फेकना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने भी हार नहीं मानी और अकबर उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया. 


आपको बता दें कि अपराधी चौथी कक्षा तक पढ़ा हुआ है. उसके छह भाई/बहनें हैं. साथ ही वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और कबाड़ी का काम करता है. जब उसने अपराध की दुनियां में कदम रखा तो वह चोरी जैसे अपराधों में शामिल होना शुरू हो गया और 2016 में पहली बार हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था.


ये भी पढ़ेंः कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे युवक को ट्रक ने दी मौत, स्केटबोर्ड से अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाला था


इसके बाद उसने पूरी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी. वह छह आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. "हनुमान जयंती" के दिन, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर-जनता को उकसाया और विपरीत पक्ष और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर पथराव, कांच की बोतलें फेंकी. दंगों के बाद, वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया. 22.07.2022 को जहांगीरपुरी दंगा मामले में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. इसके अलावा इसके उपर 25 हजार रुपय का नगद ईनाम भी रखा गया.