नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. NTA के अनुसार इस साल JEE Main परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. पहला सत्र जनवरी महीने में और दूसरे सत्र का आयोजन अप्रैल में होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई हैं. जनवरी में आयोजित होने वाले पहले सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो गई है और छात्र 12 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


JEE Main 2023- कब-क्या होगा?
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत- 15 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 तक 
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 12 जनवरी, 2023 तक
-परीक्षा केंन्द्रों की घोषणा- जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में
-एडमिट कार्ड जारी होगा- जनवरी 2023 के  तीसरे सप्ताह में 
-JEE Main परीक्षा के पहले सत्र की तारीख- 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023


परीक्षा का दूसरा सत्र
दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल माह में में शुरू होगी.यह परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. साल 2022 में भी जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया गया था.


 


13 भाषाओं में होगी परीक्षा
JEE Main 2023 की परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. 


JEE Main 2023 में होंगे दो पेपर
मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) में दो पेपर होंगे, पहला पेपर (बीई/बीटेक) के लिए एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. दूसरा पेपर बी आर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.