Jewar Airport: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण होने के बावजूद किसानों को मुआवजा समय से नहीं दिया जा रहा है. किसान सलारपुर अंडरपास के नीचे पिछले 28 दिनों से लगातार घरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले साबौता-जेवर कट पर किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. उन्होंने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के किसान अपने आपको अकेला ना समझें. भारतीय किसान यूनियन और पूरे देश के किसान नेता ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नरेश टिकैत ने किसानों से की मुलाकात 
आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जेवर में किसानों द्वारा आयोजित एक महापंचायत के दौरान कहा कि किसानों की जमीनों का अधिग्रहण होने के बावजूद भी उनका मुआवजा समय से नहीं दिया जा रहा है. जमीनों का अधिग्रहण हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन मुआवजे की राशि अभी तक किसानों को नहीं मिल पाई है. इसके साथ ही नरेश टिकैत ने आरोप लगाए कि गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ola-Uber Ban: दिल्ली में नहीं चलेगी Ola, Uber और Rapido Bike, जानें सुप्रीम कोर्ट ने कब तक लगाई रोक


हमारी जमीन पर बैठकर हमें सता रहे हैं
महापंचायत में शामिल किसानों से मिलने आए नरेश टिकैत ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण और प्रशासन के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है. अधिकारी किसानों की जमीन पर दफ्तर बनाकर बैठे हैं और उन्हें ही नजरअंदाज कर रहे हैं. नरेश टिकैत ने कहा कि मुआवजा, आबादी की मांग, विकसित प्लॉट सहित विभिन्न समस्याएं ऐसी हैं, जिनका अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं. अगर प्राधिकरण के अधिकारी समय से अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दे दें तो किसान उस पैसे का सदुपयोग करके अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि सलारपुर अंडरपास के नीचे पिछले 28 दिनों से जिले के किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों की मांग 10% विकसित प्लॉट और 64.7% मुआवजे की है.