Jhajjar Accident News: झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसकी वजह से एक युवती सहित तीन महिलाओं की जान चली गई. हादसा झज्जर-सांपला मार्ग पर पिकअप गाड़ी के ओवरटेक करते समय एक ट्रैक्टर के टकरा जाने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में दो दर्जन से भी ज्यादा सवारियां ठूस-ठूस कर भरी हुई थी और हादसे के दौरा पिकअप गाड़ी का चालक संतुलन खो बैठा और पिकअप गाड़ी पलट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी मिली है कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद यूपी से प्रवासी मजदूरों की पिकअप गाड़ी उन मजदूरों को लेकर यूपी से झज्जर के लिए चली थी, जोकि यहां झज्जर क्षेत्र में इधर-उधर काम करते है. गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी थी. हादसे के बाद जान बचाकर पिकअप गाड़ी से बाहर निकले एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि यूपी से यह गाड़ी झज्जर के लिए चली थी और इस गाड़ी में करीब ढाई दर्जन मजदूर भरे थे. यहां झज्जर-सांपला मार्ग पर जब इनकी गाड़ी बाईपास से नीचे उतरी तो उसी दौरान ही सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से गाड़ी टकरा गई और गाड़ी पलट गई.


हादसे में 50 वर्षीय क्रांति पत्नी अमर निवासी जिला संभल यूपी, 40 वर्षीय मुख्त्यारी पत्नी बहादुर और नाबालिग 13 वर्षीय युवती फनक शामिल है. हादसे में अनेक मजदूरों को चोट लगी है. लेकिन आधा दर्जन ऐसे मजदूर है जिनकी हालत काफी गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे में जिन लोगों को गंभीर चोट आई है उनके नाम गोलू पुत्र चना, अंशु पुत्र नरेश, कुसुम पत्नी हरपाल, राजकुमारी पत्नी नरेश, निशांत और 11 वर्षीय प्रिंस शामिल है. इन सभी को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां इन सभी को स्थानीय डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज मुहैया कराए जाने के बाद इनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.


ये भी पढ़ें: Noida Accident: नोएडा में भयानक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत


हादसे में घायल सभी मजदूरों की हालत काफी चिंताजनक बताई जाती है. उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी जहां छानबनी में जुट गई है, वहीं हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शवों को पुलिस परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है.


झज्जर एसपी गुलाब ने जानकारी दी कि यूपी से पिकप गाड़ी में झज्जर के गांव एमपी माजरा जाना था. सोनीपत रोड पर हादसा हुआ, जिसमें तीन की मौत हो गई जबकि 6 को पीजीआई रेफर किया गया है. अभी घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को शौंप दिए जाएंगे.


Input: सुमित कुमार