कैथल: कैथल के जिला पुलिस कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. ओएचसी राजेश जिनका कार्य है पुलिसकर्मियों की ड्यूटीया लगाना आज उन्हीं से प्रताड़ित होकर एक नरेंद्र नाम का सिपाही दुखी होकर अपने बच्चे को गोद में लेकर जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठा है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह अपील कर रहा है कि उसका घर धरोधी गांव में है. उसके घर की एक दीवार गिर गई है क्योंकि उसका पड़ोसी नया मकान बना रहा है. जिसकी वजह से गली के लावारिस जानवर भी उसके बेडरूम तक आ जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उसकी इतनी चाहत है कि अपने घर जाकर दीवार ठीक करवाए और इस पीड़ित सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन कर छुट्टी भी ले ली थी, लेकिन एक पुलिसकर्मी तब तक छुट्टी पर नहीं जा सकता जब तक उसकी ओएचसी द्वारा रवानगी न दिखाई जाए. कैथल के एसपी द्वारा छुट्टी मंजूर करने के बावजूद भी ओएचसी राजेश ने जानबूझकर परेशान करने के लिए पीड़ित पुलिसकर्मी नरेंद्र की रवानगी नहीं दिखाई. पूरा 1 हफ्ता निकाल दिया. इसी कारण वह अपने घर नहीं जा सका. 


ये भी पढ़ें: शराब पीने से मना करने पर PG केयरटेकर को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल


आज मजबूर होकर यह पीड़ित सिपाही जिला सचिवालय के मुख्य द्वार अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठ गया और एक वीडियो के माध्यम से अपनी दास्तान सुना रहा है. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में वह कह रहा है कि ओएचपी राजेश उसे नाजायज परेशान कर रहा है. जानबूझकर उसकी ड्यूटी इधर-उधर लगा रहा हैं. पुलिस अधीक्षक द्वारा छुट्टी मंजूर करने के बावजूद भी उसकी रवानगी नहीं दिखा रहा है. वह इसलिए मानसिक रूप से परेशान और मजबूर होकर यहां बैठा है.


वीडियो वायरल होते ही मीडिया के पहुंचने से पहले पुलिस ने उसे जबरस्ती उठा दिया और कोई भी पुलिस अधिकारी इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि वीडियो वायरल हो चुका है. कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती. ये वीडियो यही बयां करती है कि कैथल के एसपी कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.


Input: विपिन शर्मा