Karnal News: देश में गोबर की समस्या का समाधान होगा और गोबर से सीएनजी बनेगी. दुग्ध क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन की जयंती के उपलक्ष में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यात्रा पहुंची निकाली गई. एनडीआरआई के निदेशक ने संस्थान में स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में समस्या बना गोबर अब स्वयं इसका समाधान बनेगा. पशुओं के गोबर से अब सीएनजी तैयार की जाएगी. गोबर से तैयार सीएनजी की पहली बाइक रैली आज करनाल पहुंची. बजाज द्वारा तैयार दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के संस्थान में पहुंचने पर संस्थान के निदेशक डॉ धीर सिंह और अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने इसका जोरदार स्वागत किया. यह बाइक यात्रा डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस के उपलक्ष में अमूल द्वारा जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक निकाली जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Ghaziabad Election Result 2024: गाजियाबाद से संजीव शर्मा बने विधायक, BJP की हुई जीत


संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निदेशक डॉ धीर सिंह ने कहा की डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ कुरियन के प्रयासों की बदौलत आज हम विश्व में सबसे बड़े दूध उत्पादक हैं. सहकारी संस्था अमूल की स्थापना भी उन्हीं के द्वारा की गई थी जो आज देश ही नहीं विदेश में भी नाम कमा रही है. गुजरात मिल्क फेडरेशन और अमूल द्वारा नई पीढ़ी को डॉ वर्गीज कुरियन की उपलब्धियां बताने और उन्हें जागरूक करने के लिए जम्मू से एक बाइक रैली निकाली गई है जो आज करनाल पहुंची है. उन्होंने कहा कि हमारे डेरी वैज्ञानिकों के कारण आज हम दूध उत्पादन में नंबर वन है, ऐसे में दूध के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास किया गया है जिसमें अमूल कंपनी भारत और जापान में पशुओं के गोबर से सीएनजी के प्लांट लगा रहा है. वेस्ट को वेल्थ में बदलने के लिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यह एक अच्छी पहल है। इससे आने वाले समय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा जिसका पर्यावरण पर भी अच्छा असर होगा. डॉ वर्गीज कुरियन की जयंती पर 26 नवंबर को यह रैली दिल्ली में समाप्त होगी जहां राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


अमूल के अधिकारी राहुल शिवपुरी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद युवाओं को डॉ वर्गीज कुरियन के बारे में बताना और उन्हें पर्यावरण के साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हमने इस बार नई पहल करते हुए क्लीन फ्यूल रैली निकाली है, जिसमें हमने बजाज के साथ अनुबन्ध किया है जिसने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक तैयार की है.


INPUT: KAMARJEET SINGH