Karnal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद से सदस्यता खत्म होने के मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है. कांग्रेस नेता अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करनाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में मशाल लेकर प्रदर्शन किया, साथ ही कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने के पीछे BJP का हाथ है और आने वाले दिनों में भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद से लगातार कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से केंद्र की BJP सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर BJP के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जताया. जिसकी शुरुआत महात्मा गांधी चौक से हुई और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास इसे खत्म किया गया. 


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता जानें के पीछे BJP का हाथ है और वो इसके खिलाफ लगातार अपना विरोध जताते रहेंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वो कानून का सम्मान करते हैं, पर सरकार ने तानाशाह रवैया अपनाया हुआ है. राहुल गांधी की सदस्यता के लिए वो कानूनी मदद भी लेंगे और सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जुलूस भी निकालेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार भी पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें- Amritpal Case: पाकिस्तान भागने की फिराक में अमृतपाल, सरहदी इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा 


 


साल 2019 में राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी के मामले में सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद राहुल गांधी की सांसद से सदस्यता भी खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को सजा के खिलाफ सूरत सेशन्स कोर्ट में अपील की है. एक ओर जहां राहुल गांधी सजा मिलने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने BJP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करते हुए सकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी के मुद्दे पर छिड़ी BJP और कांग्रेस की जंग का राजनीतिक गलियारों में क्या असर देखने को मिलता है.