कमरजीत सिंह विर्क/करनाल: करनाल के काछवा रोड पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, हादसे में पति की हुई मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, करनाल के रामनगर का रहने वाला सनी नाम का युवक देर रात अपनी पत्नी को मेहंदी लगवा कर घर वापिस  लौट रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तभी काछवा रोड पर अचानक रास्ते में गड्ढे और रेत बजरी होने के कारण उसकी स्कूटी स्लिप हो गई, जिसमें दोनों पति पत्नी को गंभीर चोटे लगी. हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज के लिए अस्पताल में करवा दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हॉस्पिटल भिजवा दिया.