Kisan Andolan 2024: पुलिस महानिदेशक ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश
Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन क चलते हालात जानने के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक बॉर्डरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए हैं.
Kisan Andolan 2024: हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में शनिवार सुबह जींद, पंजाब बॉर्डर के साथ लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का निरीक्षण किया. डीजीपी द्वारा दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर को चैक करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बारिकी से निरीक्षण किया कि 5 लेयर की सुरक्षा की गई है कंटीली तारे, लोहे व कंकरीट के बेरीगेट्स, पैरामिलिट्री फोर्स व सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में निगाहें रखी जा रही है. वही पंजाब की तरफ से किसानों ने वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी के फतेह के नारे लगाए.
पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करे, किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कानून का सम्मान सर्वोपरि है. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज एम रविकिरण, एसपी सुमित कुमार, एसपी नूह नरेंद्र बिजारणिया, सहित कई पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
(इनपुटः गुलशन चावला)