Nuh News: नूंह जिले के रोजका मेव क्षेत्र में किसानों ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. किसानों ने कहा कि 2 जनवरी को उपायुक्त के साथ हुई बैठक में उन्हें सर्विस रोड, लिंक रोड और पानी की लाइन के काम जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया गया था. हालांकि, 25 दिन से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे किसानों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास की कमी आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये नेता महापंचायत में लेंगे भाग 
किसानों ने आगे कहा कि उपायुक्त ने उन्हें एचएसआईआईडीसी और सीएम के साथ बैठक कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. किसान इस स्थिति से हताश हो गए हैं और उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के साथ एक बड़ी महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद सहित कई अन्य किसान नेता भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें- न दुल्हन न घोड़ी, दिल्ली मां जैसी, 'बिना दूल्हे की बारात' पर बोले मनोज तिवारी


काम को रोकने का फैसला 
किसान नेताओं ने बताया कि 29 फरवरी को उनके धरने को 1 साल पूरा हो जाएगा. 13 अगस्त से किसानों ने आईएमटी के काम को रोकने का फैसला किया था, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार उनकी समस्याओं पर वार्ता नहीं करती है तो वे बड़ी पंचायत करेंगे और पानी, लिंक रोड जैसे जरूरी कामों को रोक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. किसानों का कहना है कि वर्षों पहले क्षेत्र के नौ गांवों की 1600 एकड़ जमीन को आईएमटी के लिए अधिग्रहित किया गया था, जिसके बाद से वे धरने पर हैं. अब किसान सरकार के आश्वासनों से थक चुके हैं. आने वाले समय में और संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं.
  
Input- ANIL MOHANIA