Lawrence Bishnoi: पैसा कमाने के लिए क्रिमिनल का महिमामंडन, लॉरेंस बिश्नोई वाली टीशर्ट पर बुरा फंसा Meesho
Meesho: एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि हम गैंगस्टर को हीरो के रूप में दिखाकर यूथ जेनरेशन को गलत तरीके से प्रोत्साहित नहीं कर सकते. इसके बाद ही मीशो का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.
E-commerce Platform Meesho: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर और एक्टर सलमान खान को जान से मरने की धमकी के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में बना हुआ है. ये दुर्भाग्य की ही बात है कि सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग हार्डकोर क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई को 'सच्चा हिंदू', 'सनातनी शेर' जैसे शब्दों से सम्मानित कर रहे हैं. इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाली टी शर्ट की बिक्री करने पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो फंसता हुआ नजर आ रहा है.
टीशर्ट पर गैंगस्टर की महिमामंडन करने वाले वाक्य लिखे हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया. मीशो को लॉरेंस बिश्नोई को 'हीरो' के रूप में चित्रित करने वाली टी-शर्ट बेचने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
देश का ऑनलाइन कट्टरपंथ बताया
दरअसल मीशो पर लिस्ट की गई टीशर्ट पर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो के साथ गैंगस्टर और द रियल हीरो जैसे वाक्य लिखे हैं. इसे देखने के बाद फिल्म निर्माता अलीशान जाफरी ने एक्स पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, लोग सचमुच मीशो और टी शॉपर जैसे प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर वाला सामान बेचा जा रहा है. यह देश के नए ऑनलाइन कट्टरपंथ का सिर्फ एक उदाहरण है.
शर्म आनी चाहिए शॉपिंग प्लेटफॉर्म को
कई पोस्ट में यूजर ने लिखा, लॉरेंस के अलावा आप दुर्लभ कश्यप की टी-शर्ट भी खरीद सकते हैं. ऐसे समय में जब पुलिस और एनआईए युवाओं को क्राइम का रास्ता चुनने से रोकने के लिए जद्दोजहद कर रही है. वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जल्दी पैसा कमाने के लिए गैंगस्टरों का महिमामंडन कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा "मीशो और इसी तरह के प्लेटफॉर्म्स को ऐसा करते हुए शर्म आनी चाहिए. एक ने लिखा, तो मीशो को गैंगस्टर बहुत पसंद हैं और वह बच्चों के कपड़ों पर उसे बढ़ावा दे रहा है. वाह!
मीशो को डी-प्लेटफॉर्म करने की मांग
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि इसे इसे रोका जाना चाहिए. हम गैंगस्टर को हीरो के रूप में दिखाकर यूथ जेनरेशन को गलत तरीके से प्रोत्साहित नहीं कर सकते. वहीं एक अन्य ने कहा कि मीशो को डी-प्लेटफॉर्म किया जाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने कहा, यह गैंगस्टर संस्कृति देश को बर्बाद कर देगी.
मीशो का आधिकारिक बयान
इसके बाद ही मीशो के प्रवक्ता का बयान सामने आया कि हमने उत्पादों को निष्क्रिय करने के लिए तत्काल कार्रवाई की है. मीशो अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.