Lawrence Bishnoi: टुकड़ों-टुकड़ों में काट देंगे, लॉरेंस गैंग ने दी भीम सेना के चीफ को धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को टुकड़ों-टुकड़ों में काट देने को धमकी दी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को विदेश से धमकी मिलने के आरोप में लॉरेंस के भाई अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को टुकड़ों-टुकड़ों में काट देने को धमकी दी है. सतपाल की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सतपाल का आरोप है की उन्हें अमेरिका और कनाडा से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.
अमेरिका और कनाडा से आ रहे हैं धमकी भरे कॉल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को विदेश से धमकी मिलने के आरोप में लॉरेंस के भाई अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.अनमोल धमकी देने के लिए जिम्बाब्वे और केन्या का इस्तेमाल करके अमेरिका और कनाडा से धमकी भरे कॉल कर रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने एसटीएफ सहित साइबर अपराध इकाइयों के सदस्यों की एक टीम को गठित किया है.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर घर जाने वालों मिलेगी कंफर्म सीट, दिल्ली से चलेंगी 195 स्पेशल ट्रेनें
अमेरिका में छिपा हुआ है लॉरेंस का भाई अनमोल
सतपाल तंवर ने शिकायत में दर्ज कराया कि उन्हें 30 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई के कई फोन आए. फोन पर उनको धमकी दी गई कि उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे. बिश्नोई का कॉल तंवर की महिला सचिव ने रिसीव की थी. पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 37 थाने में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया. अनमोल बिश्नोई के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह अमेरिका में छिपा हुआ है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे पकड़वाने और सूचना देने के लिए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.