LIVE Update Adampur By Election 2022: आदमपुर विधानसभा सीट पर शुरू हुआ मतदान, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

Adampur By Election 2022 LIVE Updates: आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, कांग्रेस के जय प्रकाश, आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह, इनेलो के कुरडाराम नंबरदार सहित 22 प्रत्याशी मैदान में हैं.

LIVE Adampur Up Chunav 2022 Updates: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, वोटिंग की प्रकिया सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक चलेगी. आदमपुर में कुल 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील बूथ हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा-144 भी लागू की गई है.  


 

नवीनतम अद्यतन

  • आदमपुर में 3 बजे तक लगभग 55% वोटिंग हुई

  • आदमपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने मतदान केंद्रों का दौरा किया

  • दिल्ली के जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता धरने पर बैठे हैं

  • आदमपुर में 12 बजकर 30 मिनट तक लगभग 40% मतदान हुआ

  • गुजरात चुनाव को लेकर EC ने किया तारीखों का ऐलान
    गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 1 दिसंबर को, जबकि दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा. गुजरात विधानसभा चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा. इसी दिन हिमाचल विधानसभा के भी नतीजे आएंगे.

  • आदमपुर में 12 बजकर 30 मिनट तक लगभग 40% मतदान हुआ

  • EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    गुजरात में महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन होंगे. वहीं दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन होंगे. साथ ही EC ने वोट जरूर देने की अपील भी की.

     

  • गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई शुरू. गुजरात में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता है. वहीं 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे. इस चुनाव के लिए 51782 पोलिंग स्टेशन बनेंगे. 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा.

  • 11 बजकर 30 मिनट तक आदमपुर में 22.51 प्रतिशत मतदान

  • वोटिंग के दौरान इस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
    कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी ने आदमपुर उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया है, साथ ही कुलदीप बिश्नोई पर दलित और पिछड़ों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. 

     

  • आदमपुर उपचुनाव के बीच वाहनों पर भी रखी जा रही नजर
    आदमपुर उपचुनाव के बीच प्रशासन ने सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए है, कई जगह नाकेबंदी देखने को मिली है. पुलिस वाहनों को रोककर चेक कर रही है. कल हिसार के सिरसा चुंगी पर एक कार से 4.50 लाख की नकदी बरामद हुई थी. 

     

  • इनेलो प्रत्याशी कूरड़ाराम नंबरदार ने डाला वोट

  • आदमपुर में 10 बजे तक हुआ 20.3 प्रतिशत मतदान

  • भजन लाल की तीसरी पीढ़ी से भाजपा को उम्मीद, कांगेस के पास सीट बचाने की चुनौती
    आदमपुर सीट पर अब तक सबसे ज्यादा बार कांग्रेस जीती है, जिसके पास अपनी सीट बचाने की चुनौती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भजन लाल की तीसरी पीढ़ी के जरिए यहां पर जीत के सूखे को खत्म करना चाहती है.   
     

  • आदमपुर में अब तक हुआ 11 फीसदी मतदान

  • कुल मतदाता- 171973
    पुरुष- 91927
    महिला- 79826
    कुल बूथ- 180
    संवेदनशील बूथ- 36
    अति संवेदनशील बूथ- 30

  • आदमपुर विधानसभा सीट पर कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता
    आदमपुर विधानसभा सीट पर कुल 1 लाख 71 हजार 473 वोटर्स हैं. जिसमें करीब 52 हजार जाट वोटर्स हैं. 31 हजार बिश्नोई समाज के वोटर्स, एससी समुदाय के 30 हजार, बीसीए 29 हजार, बीसीबी 4 हजार और ब्राह्मण वोटर्स की आबादी 5 हजार से ज्यादा है. 

  • 11 प्रत्याशी नहीं दे पाएंगे वोट
    आदमपुर उपचुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं, इसमें से 11 प्रत्याशी बाहरी हैं. जिसकी वजह से वो वोट नहीं डाल पाएंगे. इन 11 लोगों की लिस्ट में कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के गुलाब सिंह नरवाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के दलबीर सिंह, आरपीआई के नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी के मनीराम, निर्दलीय प्रत्याशी जंगबीर, दीपक, जगतराम, वीरभान, सीताराम, संत धर्मबीर चोटीवाला का नाम शामिल है. 

  • वोटिंग से पहले मंदिर पहुंचे AAP प्रत्याशी सतेंद्र सिंह
    वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ किया.

     

  • CM मनोहर लाल ने सभी मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

  • सुबह 9 बजे वोटिंग करेंगे AAP प्रत्याशी सतेंद्र सिंह 
    AAP प्रत्याशी सतेंद्र सिंह सुबह 9 बजे अपने गांव न्योली खुर्द के 146 नंबर बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचेंगे. 

  • BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने किया मतदान
    BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, पिता कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका बिश्नोई, दादी जसमा देवी, भाई चैतन्य बिश्नोई ने आदमपुर अनाज मंडी में 54 नंबर बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.  

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link