Arvind Kejriwal Arrest LIVE: Arvind Kejriwal Arrest: 28 मार्च तक ED की रिमांड पर रहेंगे CM केजरीवाल

Arvind Kejriwal Arrest LIVE Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ED ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. ED ने CM केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 28 मार्च तक CM केजरीवाल को रिमांड पर भेज दिया है.

Arvind Kejriwal Update: आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार को आईटीओ पर प्रदर्शन का आवाह्न किया है. आप नेता गोपाल राय ने कहा, केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है और इस देश में तानाशाही का उदाहरण है. अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो इस देश के हर बच्चे को गिरफ्तार किया जा सकता है और उसकी आवाज को दबाया जा सकता है.


आज लड़ाई शुरू हो गई है, अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं. जब से देश के अंदर इंडि अलायंस बना तब से बीजेपी को लग रहा था कि वो सिमटने वाली है और इसलिए उन्होंने एक-एक करके सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने का फैसला किया, लेकिन आज तो हद ही हो गई.


गोपाल राय ने कहा, मैं दिल्ली और देश के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लड़ाई अभी शुरू हुई है. उन्होंने शुक्रवार सुबह 10 बजे आईटीओ में एकत्र होने और देशभर में भाजपा कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आवाह्न किया. 

नवीनतम अद्यतन

  • INDIA Alliance Protest: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में INDIA गठबंधन का प्रदर्शन कल
    CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर हैं. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में BJP मुख्यालय के बाहर INDIA गठबंधन बड़ा प्रदर्शन करेगी. इस दौरान विपक्ष BJP को ED, CBI और इलेक्टोरल बॉन्ड सहित कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगा.

     

  • Delhi Crime: 24 मार्च को रेप के बाद मासूम की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
    24 मार्च को दिल्ली के बवाना इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को कलकत्ता के आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम टोटन लोहार है. बवाना थाने की पुलिस को 24 मार्च रात करीब 10 बजकर 27 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी को सर्च किया. 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे आरोपी बच्ची को ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि आरोपी ट्रेन से कलकत्ता की तरफ जा रहा है. फिर पुलिस ने फ्लाइट ली और आसनसोल ट्रेन रेलवे स्टेशन से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची के साथ रेप किया और फिर ईंट और ब्लेड मारकर हत्या कर दी है, फिर लाश को फैक्ट्री में छुपा दिया. पीड़ित बच्ची का परिवार चाय की दुकान चलाता है, वहीं आरोपी फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

     

  • Delhi News:दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में 3 साल की बच्ची के साथ रेप
    दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में 3 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात का मामला सामने आया है, बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुरुवार दोपहर 12 बजे इस मामले की जानकारी मिली. 

     

  • Arvind Kejriwal News: कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कुछ कहा
    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डिजिटल डिवाइस से मिले डेटा और जांच से जुड़े दूसरे मटिरियल से आमना-सामना कराने, आबकारी घोटाले में उनकी भूमिका के बारे मे गहन जांच, अपराध से अर्जित बाकी आय (proceed of crime) का पता लगाने के लिए केजरीवाल को 28 मार्च तक की कस्टडी में भेजा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ऐसी जगह पर होगी जहां CCTV कवरेज हो. CCTV फुटेज को संरक्षित रखा जाए. शाम 6 से 7 बजे के बीच केजरीवाल अपने दो वकीलों से आधे घंटे तक मुलाकात कर पाएंगे. इस बीच वो अपने घरवालों सुनीता केजरीवाल और बिभव कुमार से भी आधे घंटे मिल पाएंगे. केजरीवाल ने हाई ब्लड शुगर का हवाला देते हुए कुछ दवाईयों और स्पेशल डाइट (घर के बने खाने) की मांग की थी. कोर्ट ने इस मांग को मंजूर करते हुए कहा कि उन्हें जरूरी दवाइयां और डॉक्टर की ओर से बताया गया खाना उपलब्ध कराया जाए. अगर ED वो खाना उपलब्ध नहीं करा सकती तो फिर घर का खाना उन्हें दिया जाए.

     

  • Fatehabad Fire:बायो एनर्जी बनाने वाले प्लांट में लगी आग
    फतेहाबाद के गांव सिंथला में बायो एनर्जी बनाने वाले प्लांट द्वारा स्टोर की गई पराली में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- दुनिया CM केजरीवाल का समर्थन कर रही

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: आप नेता आतिशी ने कहा- हम बहुत सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अदालत के फैसले से असहमत हैं

     

  • Delhi News: के कविता के बेटे और रिश्तेदार पहुंचे ED ऑफिस
    बीआरएस नेता के कविता के बेटे और रिश्तेदार उनसे मिलने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: सौरभ भारद्वाज सहित 21 AAP कार्यकर्ता रिहा
    दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज समेत 21 आप कार्यकर्ताओं को बवाना थाने से रिहा कर दिया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आईटीओ पर पार्टी के प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया था. 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: 28 मार्च तक ED की रिमांड पर रहेंगे CM केजरीवाल

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी AAP

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी AAP की सबसे बड़ी भूल
    AAP विधायक दिल्ली पांडेय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक भूल होगी.आप कभी खत्म नहीं होगी और केजरीवाल कभी खत्म नहीं होंगे. देश सब कुछ देख रहा है.
     

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: CM केजरीवाल की रिमांड पर अब से कुछ ही देर में फैसला
    जज ने कहा अभी आदेशलिखा जा रहा है, आदेश आने में वक्त लगेगा.

     

  • Delhi Metro: आईटीओ मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: कोर्ट के बाहर हलचल हुई तेज, आप कार्यालय के बाहर भारी तादात में फोर्स को तैनात किया गया

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल ने X पर किया पोस्ट

     

  • Delhi News: SC ने केंद्र सरकार की याचिका खारिज की
    प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट को लेकर दिए SC के फैसले पर पुर्नविचार की केंद्र सरकार की याचिका SC ने खारिज की. SC ने अपने फैसले में कहा था कि ED को गिरफ्तारी के वक्त आरोपी को लिखित में गिरफ्तारी के आधार देने चाहिए. सरकार ने रिव्यू पिटीशन डालकर इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: ईडी की रिमांड सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: कोर्ट ने ED की रिमांड अर्जी पर आदेश सुरक्षित रखा 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: कुछ देर में विपक्षी पार्टियों इंडिया गठबंधन डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलने पहुंचेगा

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: अरविंद केजरीवाल के घर जा रहे हैं AAP विधायक और पार्षद, पैदल मार्च करके जा रहे हैं.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: कायर तानाशाह से देशभक्त डरा नहीं करते- AAP

     

  • Arvind Kejriwal Arrest LIVE: ED कस्टडी में बोले CM केजरीवाल- मेरा जीवन देश को समर्पित

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: सिंघवी की दलील
    जो लोग सरकारी गवाह बन जाते है, अगले दिन उनकी पीठ में दर्द हो जाता है. ED तब उनकी जमानत अर्जी का विरोध नहीं करती हैं. मनमाफिक बयान दिलाने के एवज में गवाहो को जमानत दिलवा देना ED का अब नया काम बन गया है.

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: सिंघवी की दलील
    सिंघवी - 50% बयान में केजरीवाल के नाम का जिक्र तक नहीं है. 80% लोगों ने केजरीवाल की इस मामले में भूमिका का कोई जिक्र नहीं किया.
    सिंघवी -सारथ रेड्डी ने इस बात से इनकार किया कि उसने विजय नायर को कोई पैसा दिया. चूंकि उसने केजरीवाल का नाम नहीं लिया, इसलिए ED ने उन पर जांच में सहयोग न देने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया.

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: सिंघवी की दलील
    सिंघवी - भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी सीटिंग CM को गिरफ्तार किया जा रहा है. पहली बार किसी पार्टी के चार चार लीडर गिरफ्तार किए गए.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: कोर्ट में CM केजरीवाल का पक्ष रख रहे सिंघवी
    सिंघवी SC के पुराने फैसले का हवाला देकर ये साबित करने की कोशिश कर रहे है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है. 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: कोर्ट में CM केजरीवाल का पक्ष रख रहे सिंघवी
    सिंघवी - ED को मार्च 2024 में केजरीवाल को गिरफ्तार करने की जरूरत क्या थी. पूरी रिमांड अर्जी, गिरफ्तार के लिखित आधार का कॉपी पेस्ट है.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियो के प्रतिनिधि 5 बजे चुनाव आयोग जाएंगे.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: कोर्ट में CM केजरीवाल का पक्ष रख रहे सिंघवी
    सिंघवी - ED साबित करे कि आखिर केजरीवाल की गिरफ्तारी की जरूरत क्यों है

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: कोर्ट में CM केजरीवाल का पक्ष रख रहे सिंघवी
    सिंघवी - रिमांड यूं ही नहीं मिल जाती, उसके लिये कोर्ट को आश्वस्त करना होता है. ED को साबित करना होगा कि यहां कैसे PMLA के तहत केस बन रहा है.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live:  ED की दलील खत्म होने के बाद सिंघवी कोर्ट में CM केजरीवाल की दलील रख रहे हैं

     

  • Arvind Kejriwal's ED Arrest Live: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी
    ASG - आम आदमी पार्टी को इस घोटाले के जरिये फायदा मिला, वो इस केस में लाभार्थी है. पार्टी का अपना कोई व्यक्तिगत हैसियत नहीं है. कानून के मुताबिक इसे कंपनी की तरह ट्रीट किया जाएगा. जो भी इस कंपनी के कर्ताधर्ता हैं, इसके कामकाज में शामिल है. इस केस में दोष उन पर भी बनता है.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी
    ASG राजू- गोवा में जो आप के उम्मीदवार थे, उनको भी पैसा मिला.
    ASG बता रहे हैं कि मनी ट्रेल establish हो रही है. गोवा में जो पैसा आया है, वो 4 रूट से आया. गोवा में जो आप के उम्मीदवार थे,पैसा उनको भी मिला. इन आरोपों की पुष्टि के लिए हमारे पास न केवल बयान है, बल्कि कॉल details records भी हैं.
  • Arvind Kejriwal Arrest News Live: BJP पर बरसे पंजाब सीएम भगवंत मान
    भगवंत मान ने कहा कि जब कोई विपक्ष का लीडर बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो उसके घर ईडी सीबीआई आती है. आज अनडिक्लेयर इमरजेंसी वाले हालात है जहां पर इनकी सरकार नही है वहां पर गवर्नर के द्वारा परेशान किया जा रहा है. मैं उसका पीडित हूं. ममता को परेशान किया जा रहा है, हेंमत को गिरफ्तार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के जरिये सरकार चलानी पड रही है. दिल्ली सरकार के समर्थन मे आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया गया. दिल्ली मे ंअस्पताल और स्कूल बनाने वाले जेल में हैं. अब केजरीवाल को ले गये, देश में लोकतंत्र कहां है. 

     

  • Arvind Kejriwal Arrested: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG - अपराध से अर्जित आय सिर्फ 100 करोड़ की नहीं है. रिश्वत देकर शराब निर्माताओं ने जो मुनाफा कमाया, वो भी उसमे शामिल है.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG राजू - रिश्वत की एवज में आबकारी नीति में मनमाने बदलाव किए गए. अपराध की अर्जित आय में से 45 करोड़ गोवा चुनाव चुनाव मे इस्तेमाल किये गए.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG राजू - बयानों से साफ है कि केजरीवाल ने साउथ लॉबी को आबकारी नीति के जरिये फायदा पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG- नायर आप का मीडिया इंचार्ज रहा है. इस दौरान ASG ने manguta रेड्डी और केजरीवाल की मुलाकात के हवाला दिया.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG- विजय नायर की भूमिका मध्यस्थ की थी. वो AAP और साउथ लॉबी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था.
    ASG- विजय नायर केजरीवाल के घर के पास वाले घर मे रह रहा था. वो घर कैलाश गहलोत को अलॉट था.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी LIVE
    ASG- केजरीवाल आबकारी नीति के निर्माण में सीधे शामिल थे, विजय नायर उनके लिए काम कर रहा था.

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की कोर्ट में पेशी
    - ED नें बताया कि कल रात केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही ED द्वारा 10 दिन कस्टडी की मांग की जा रही है. 
    - ASG राजू - PMLA के विभिन्न प्रावधानों का पालन किया गया है. केजरीवाल को लिखित में वजह बताई गई है, गिरफ्तारी के आधार उन्हें और उनके घरवालों को भी सूचित किए गए हैं. 
    - कोर्ट के सामने अरेस्ट फाइल पेश की गई. कोर्ट को बताया गया कि 28 पेज में गिरफ्तारी के आधार का उल्लेख है.
    - ASG राजू - इस मामले में Predicate Offence पहले से ही साबित हो रहा है. कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान ले चुका है.
     - ASG राजू - केजरीवाल इस पूरे आबकारी घोटाले की साजिश के कर्ताधर्ता और सरगना हैं.
    - ASG राजू - केजरीवाल शराब नीति के एवज में रिश्वत लेने में शामिल रहे हैं.
  • Arvind Kejriwal: ED कर रही CM केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड की मांग

     

  • Haryana: हरियाणा में सीएम आवास के पास AAP और पुलिस के बीच झड़प 
    Aam Adami Party:
    हरियाणा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा के सीएम नायब सैनी के आवास का घेराव करने पहुंच गए. इस दौरान उनकी हरियाणा पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया और पानी की बौछार छोड़ी. इस टकराव में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढाड़ा को भी चोट आई हैं. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है.

  • Delhi News: केजरीवाल के घर पहुंचे भगवंत मान 
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकात के बाद 2 बजे प्रेसवार्ता करेंगे.    

     

  • Delhi News: कुछ देर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे पंजाब के CM भगवंत मान 
    थोड़ी देर में पंजाब के CM भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुचेंगे. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर फिर से तैनात हो गए हैं और पूरी व्यवस्था तैयार कर रहे हैं.

  • ED Arrest Kejriwal: ED को केजरीवाल के घर से मिले 150 पन्नों के दस्तावेज: सूत्र
    ED को केजरीवाल के घर से करीब 150 पन्नों के दस्तावेज मिले हैं. इन पन्नो में ईडी के दो ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों के बारे में डिटेल रिपोर्ट है. अधिकारियों के बारे में ये दस्तावेज कहां से आए ये जासूसी का मामला है. ईडी रिमांड कॉपी में इसका जिक्र कर के कोर्ट में इस मामले को उठाएगी. इसके पहले संजय सिंह के घर में ईडी दफ्तर के कई दस्तावेज की फोटोकॉपी मिली थी. 

     

  • Delhi News: पंजाब के CM भगवंत मान 2 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 2 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

     

  • Delhi News: BJP को ये दांव उल्टा पड़ने वाला है: संदीप पाठक 
    AAP नेता संदीप पाठक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. हमारे नेताओं को डिटेन कर लिया गया है. हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहते थे, मगर वो भी नहीं करने दिया गया. बीजेपी को ये दांव उल्टा पड़ने वाला है. दिल्ली के एक एक घर मे केजरीवाल पैदा होगा. अन्याय जाहे जितना कर लो उसका अंत सुनिश्चचित है. राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं से फोन आया है. हम इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाएंगे. इंडिया ब्लॉक की मींटिग होने वाली है. हम उसमें रणनीति तय करेंगे. देश के सामने ये परिस्थिति है कि इस अघोषित आपातकाल से कैसे बाहर निकला जाए.

     

     

  • Delhi News: AAP सांसद संदीप पाठक 12.30 करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
    Sandeep Pathak: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP सांसद संदीप पाठक दोपहर 12.30 करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

     

  • Delhi News: ED ने  सुप्रीम कोर्ट में caveat दाखिल कर मांग की है कि अगर कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करता है तो कोर्ट बिना ED का पक्ष सुने कोई एकतरफा आदेश न पास करे. 

     

  • Saurabh Bhardwaj: दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया
    Arvind Kejriwal:
    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के सामने कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम भी करने की अनुमति दी जानी चाहिए. केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है.

  • Aam Adami Party: हिरासत में लिए जा रहे है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
    ED Arrest kejriwal:
    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. आप कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से आइटीओ के लिए मार्च कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आइटीओ चोक जाम कर दिया है. 

  • Delhi News: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का एक्शन प्लान
    Delhi Breaking
    : दिल्ली के DDU मार्ग पर पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त किया हुआ है. यहां पर पैरामिल्ट्री फोर्स की 6 कम्पनी और तकरीबन 500 से ज्यादा दिल्ली पुलिस स्टाफ को तैनात किया गया है. प्रोटेस्ट करने पर पुलिस द्वारा तुरंत हिरासत में लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने DDU मार्ग पर Anti Riot वैपन और वॉटर कैनन व्हीकल को भी तैनात किया है. इसी के साथ ही, हैराऊज एवेन्यू कोर्ट, PM हाउस, HM हाउस, BJP हेडक्वार्टर, LG हाउस, ED हेडक्वॉर्टर समेत इन  सभी जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को ज्यादा तैनात किया गया है- दिल्ली पुलिस सोर्स

  • K. C. Venugopal: राजनीति के लिए सरकार का हथियार बन गया है ED
    Arvind Kejriwal:
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी के साथ हैं. ईडी विपक्ष के खिलाफ बदले की राजनीति के लिए सरकार का हथियार बन गया है. भाजपा जानती हैं कि वे अपने दम पर नहीं जीत सकते, इसलिए वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं. यह भारत को एक निरंकुश देश बनाने का कदम है. 

  • Delhi News: जो काग्रेस केजरीवाल को कोश रही थी वहीं आज सब मिलकर खडे है
    Sambit Patra:
    संबित पात्रा ने कहा, जो काग्रेस केजरीवाल को कोश रही थी वहीं आज सब मिलकर खडे है. सारे भष्ट्राचारी अब एक दूसरे के साथ हाथ उठाकर खडे होगे. ये नजर आने वाला है केजरीवाल को कर्म का फल भोगना ही पडेगा. वहीं संबित पात्रा घोटले मामले में कहा कि शराब ठेकेदारो का कमीशन बढाया गया, जिसे 5 प्रतिशत बढाकर से 12 प्रतिशत दिया गया और इन पैसे को आप पार्टी को दिया गया.

  • Delhi Breaking News: आप पार्टी के नेता झूठ का पुलिंदा जनता के सामने रख रही है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के सारे तथ्य हम जनता के सामने रखने जा रहे है- संबित पात्रा

     

  • Shashi Tharoor: भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन
    Arvind Kejriwal:
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है. चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है. सुबह 11 बजे, राजभवन तक मार्च होगा.

  • Arvind Kejriwal: किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?
    Delhi
    : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा, मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं, लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. उनके परिवार की हालत कल रात से क्या है ये किसी को नहीं मालूम, किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है? ये साफ-साफ दिखा रहा है कि इस देश में तानाशाही को स्थापित किया जा रहा है.

  • Arvind Kejriwal Arrested: देश में पहली बार एक sitting Chief Minister को गिरफ्तार किया गया है- आतिशी
    देश में पहली बार एक sitting Chief Minister को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z security cover होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं. हमें उनके safety और security की चिंता है.

     

  • ITO Metro Station: दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.

  • Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, आज दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है. दिल्ली के दिन दयाल उपाध्याय मार्ग को आम आदमी की आवाजाही के लिए बंद किया गया है.

  • Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ED अरविंद केजरीवाल की रिमांड की मांग करेगी. ED की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा दिन का रिमांड मिले. ED ने एक लंबी सवालों की फेहरिस्त बनाई है जो अरविंद केजरीवाल से पूछे जाएंगे- सूत्र

  • Delhi Police: दिल्ली में कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी दिल्ली पुलिस, पुलिस की अपील दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था खराब न करे

  • Arvind Kejriwal Arrested: आज सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय पर इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे- गोपाल राय

    लंबी कुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोदी जी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया है.

  • Arvind Kejriwal News: अगर लड़ाई लड़नी है तो सामने आकर लड़ो: आतिशी

    Arvind Kejriwal Updates: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास हुआ है. 2 साल की जांच में एक पैसा भी न CBI को मिला है, न ED को मिला फिर भी चुनाव से ठीक पहले CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है, क्योंकि प्रधानमंत्री को पता है कि कोई नेता है जो उन्हें चैलेंज कर सकता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. आतिशी ने कहा कि अगर लड़ाई लड़नी है तो सामने आकर लड़ो. ED के पीछे छिपकर लड़ना छोड़ दो. हमारी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक चलेगी. हमने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली है. सुबह सुनवाई है. हमें उम्मीद है कि Supreme Court लोकतंत्र को बचाने का काम करेगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link