Assembly ByPoll Result: AAP ने लगाई जीत की हैट्रिक, दुर्गेश पाठक जीते
दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर किसका होगा कब्जा, आज इसका फैसला हो जाएगा. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly ByPoll Result) पर 23 जून, 2022 को हुए उपचुनाव के बाद आज यानी रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
Assembly ByPoll Result: दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर किसका होगा कब्जा, आज इसका फैसला हो जाएगा. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly ByPoll Result) पर 23 जून, 2022 को हुए उपचुनाव के बाद आज यानी रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक और भाजपा के राजेश भाटिया के बीच मुख्य मुकाबला है. भाटिया इलाके से पार्षद हैं. जबकि, कांग्रेस ने यहां से प्रेमलता को उतारा है. इस सीट के नतीजे जानने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें.
नवीनतम अद्यतन
दिल्ली उपचुनाव: राजेंद्र नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की हैट्रिक जीत. आप के दुर्गेश पाठक ने 11,468 मतों के अंतर से चुनाव जीता. आयोग द्वारा जारी किए गए फाइनल आंकड़े जीत दर्ज करने वाले AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को मिले 40319 (55.78%) वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया 28851 (39.91%) वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम लता को 2014 वोट मिले.
AAP की हुई जीत: दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने बीजेपी उम्मीदवार को 11,555 हराकर जीत दर्ज की है.
Round 13: 13वे राउंड में AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक की लीड गिरी. 9812 की लीड के साथ AAP के दुर्गेश सबसे आगे
काउंटिंग सेन्टर के बाहर AAP का जश्न शुरू
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने लगातार बढ़त बना रखी है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग सेंटर के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.Round 8: 8वे राउंड की काउंटिंग के बाद भी आप उम्मीदवार 7,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया हैं.
Round 7: सातवे राउंड में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 5024 वोट से आगे. AAP दुर्गेश पाठक को 17491 वोट मिले. BJP राजेश भाटिया को 12467 वोट मिले . कांग्रेस प्रेम लता को 684 वोट मिले.
5th Round Update: पांचवे राउंड में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1153 वोट से आगे AAP दुर्गेश पाठक को मिले 11170 वोट. वहीं BJP राजेश भाटिया को मिले 10017 वोट. कांग्रेस प्रेम लता को मिले 438 वोट.
राजेंद्र नगर उपचुनाव अपडेट: 4th राउंड में आप को 1660 वोट मिले, भाजपा को 2516 वोट मिले. इसके साथ आप को अब तक 9354 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा को 8098 वोट मिले हैं.
3rd Round Update: तीसरे राउंड के बाद आप को 7,694 बीजेपी को 5,582 मिले. इस राउंड के बाद आदमी पार्टी 2112 वोट से आगे.