Delhi NCR Live Update: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

प्रिंस कुमार Sep 15, 2023, 23:04 PM IST

Maman Khan Arrested: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी देर रात की गई.

Delhi Ncr Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • उत्तरी दिल्ली में 1 करोड़ की लूट
    उत्तरी दिल्ली इलाके में 1 करोड़ की लूट, पिस्तौल दिखाकर राकेश नाम के युवक से लूटा पैसा. लुटेरे दो बाइक से चार की संख्या में आए थे. 

     

  • Rohtak News: रोहतक के खेतों में मिला शव. शव के टुकरे दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे. कुत्तों के नोचने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

  • वसंतकुंज में मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के ऊपर अवारा कुत्तों के झुण्ड ने किया हमला. महिला निचे गिरी. अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • Delhi Bjp News
    दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर पूर्वांचली वोट बैंक किसी भी पार्टी के लिए खासा महत्वपूर्ण है. बीजेपी ने ऐसे वोट बैंक को साधने के लिए माइक्रो लेवल पर पूर्व और मौजूदा निगम पार्षदों को सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है. 

     

  • पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने उद्योगपतियों से की चर्चा

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • संसद के विशेष सत्र में सरकार की रणनीति मंत्रियों को निर्देश. सभी कैबिनेट, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांचों दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने का निर्देश. लोकसभा जीते हुए मंत्रियों को निर्देश लोक सभा में हर समय रहे मौजूद. जब किसी बिल के समय जरूरत हो तभी राज्य सभा मे जाए. उसी तरह राज्य सभा वाले मंत्री हर समय राज्य सभा मे ही रहे. जरूरत पड़ने पर ही वे लोक सभा मे जाए. इसी तर्ज पर बीजेपी के सभी सांसदों को दिया गया निर्देश विशेष सत्र के दौरान हर समय सदन में रहे मौजूद. अमूमन दोनों में सदनों में एक- एक मंत्री की सदन की कार्यवाही के दौरान रोस्टर ड्यूटी लगती है, लेकिन इस विशेष सत्र में मंत्री अपने अपने सदन में ही हर समय रहेंगे.

     

  • Accident In karnal: करनाल में पिचोलिया नहर के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से चार युवक नहर में गिर गए,  जिसमें दो भाइयों सहित तीन की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

     

  • उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष को श्रद्धांजलि दी.

  • सीएम मनोहर लाल का पंचकूला दौरा
    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पंचकूला विधानसभा दौरा. 15 सितम्बर यानि कल 3 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में बरवाला की जनता से जन संवाद करेंगे. उसके बाद शाम 5:00 बजे पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका ओपन एयर थिएटर में पंचकूला वासियों के साथ जन संवाद करेंगे.
  • गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में दो दिवसीय विकलांगता सहायता व यूडीआईडी शिविर का सफल आयोजन आज हुआ. 

  • Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के तीन दुकानों में लगी आग
    Ghaziabad Fire: गाजियाबाद कै कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 4 इलाके के मार्केट में स्थित मिनी फूड प्लाजा शॉप में भीषण आग लग गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में तीन दुकानें पूरी तरह जलकर हुई खाक हो गईं. 

  • Arvind Kejriwal News
    Jalandhar News: जालंधर में सरकार और उद्योग जगत के बीच बैठक और चर्चा. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब को प्रगति की ओर ले जाना है तो पंजाब के उद्योगों को भी आगे बढ़ाना होगा. 

  • monu manesar Sent to Sewar Jail: भरतपुर के सेवर जेल भेजा जाएगा मोनू मानेसर, VC के जरिए हुई पेशी. 

  • Private Jet Crash On Mumbai Airport
    मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट हुआ क्रैश.

  • SC ने जताई चिंता, सिर्फ पटाखों पर बैन लगाना नहीं है काफी

    Firecrackers: दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद इनके इस्तेमाल पर SC ने चिंता जाहिर की. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि पटाखों के सोर्स का पता कर एक्शन लें. SC ने ASG ऐश्वर्या भाटी से कहा कि पटाखें जलाने वाले लोगों पर सिर्फ कार्रवाई ही काफी नहीं है, आपको पटाखों के सोर्स का पता लगाकर उनके खिलाफ एक्शन लेना होगा. आपको शुरुआत में ही एक्शन लेना होगा. पटाखें छोड़े जाने के बादकार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं है. ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि साल 2016 के बाद दिल्ली पुलिस ने किसी को लाइसेंस नहीं दिया है. पिछले साल 17 हजार किलो, इस साल 10 हजार किलो पटाखे जब्त किए गए है. कोर्ट ने इस पर टिप्पणी कि चूंकि साल 2016 के बाद से ही पटाखो पर बैन है, लिहाजा लाइसेंस देने का वैसे भी सवाल नहीं उठता.

  • Video Call के जरिये मोनू मानेसर की होगी पेशी
    मोनू मानेसर की कोर्ट में पेशी को लेकर बड़ा अपडेट, अब Video Call के जरिये वर्चुअल होगी मोनू मानेसर की पीसी. राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में सुबह लगाई थी वीसी के जरिये पीसी की एप्लीकेशन, कोर्ट ने पहले डिस अप्रूव किया था. अब कोर्ट ने वर्चुअल पेशी की अनुमति दी. पुलिस सुरक्षा कारणों का हवाला दे रही है. इसकी जानकारी पुलिस एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा ने दी. 

  • Mehendragadh CM Flying
    महेंद्रगढ़ जिले में सीएम फ्लाइंग के टीम ने गांव दौंगडा अहिर और नांगल हरनाथ में अवैध रूप से स्टॉक किए गए बाजरे के गोदामों पर छापेमारी की इस दौरान टीम को भारी मात्रा में बाजरा गोदाम में स्टॉक किया हुआ मिला. 

  • Anantnag Encounter: कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा के पानीपत के रहने वाले आशीष धौंचक शहीद हो गई. कल उनके पैतृक गांव में उनका पार्थिव शरीर आएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link