Arvind Kejriwal Arrest LIVE: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को INDIA गठबंधन रामलीला मैदान में करेगा रैली

दिव्या अग्निहोत्री Sun, 24 Mar 2024-2:28 pm,

Arvind Kejriwal Arrest: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को INDIA गठबंधन की रैली होगी. मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi News: रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की रैली पर बोले सौरभ भारद्वाज

     

  • Delhi Fire: नरेला आग लगने के मामले में बढ़ाई गई फायर ब्रिग्रड की संख्या 
    बाहरी दिल्ली के नरेला DSIDC एरिया फैक्ट्री में आग लगने के मामले में गाड़ियों की संख्या 8 से बढ़कर 12 की गई और अब स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिग्रड की 24 गाड़ियां बढ़ा दी गई हैं. फायर कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: 31 मार्च को देश को संदेश देंगे
    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी CM केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में BJP को आड़े हाथों लिया. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि लोकतंत्र के ऊपर हमला हो रहा है. हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं. आज देश में जिस तरह का माहौल है उशकी कल्पना महात्मा गांधी, भगत सिंह ने नहीं की थी. आप देश की सबसे पुरानी पार्टी का खाता सीज कर रहे हैं. इस दौरान आगामी 31 मार्च को होने वाली रैली के बारे में बोलते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये राजनीतिक रैली नहीं होगी, बल्कि इसके माध्यम से देश को संदेश देने का काम किया जाएगा. 

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की वजह
    मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि BJP कह रही है कि CM केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन उनके दावे इलेक्टोरल बॉन्ड  में खुलकर सामने आए हैं. वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर गोपाल राय ने BJP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो गया है. आगामी 31 मार्च को सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा. 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest:  गोपाल राय ने BJP पर उठाए सवाल
    मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की हत्या करके जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, जो लोग संविधान से प्यार करते है उन लोगों के दिल में आक्रोश है. BJP संपूर्ण विपक्ष को खत्म करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. जो लोग झुकते नहीं हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. 

     

  • Delhi Fire: बाहरी दिल्ली के नरेला DSIDC एरिया फैक्ट्री मे आग
    बाहरी दिल्ली के नरेला DSIDC एरिया फैक्ट्री मे आग, दमकल की 8 गाड़िया मौके पर मौजूद. 

  • Arvind Kejriwal: इंडिया अलायंस के नेताओं की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस

     

  • JNUSU Result 2024: 778 मतपत्रों की गिनती के बाद अध्यक्ष पद के लिए आगे चल रहे ABVP के उमेश चंद्र अजमीरा 
    अभिजीत कुमार (आईएनडीपी)- 11
    अफरोज आलम (सीआरजेडी)- 3
    आराधना यादव (एससीएस)- 38
    विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 35
    धनंजय (बाएं)- 210
    जुनैद रजा (एनएसयूआई)- 32
    सार्थक नायक (दिशा)- 11
    उमेश चंद्र अजमीरा (एबीवीपी)- 393
    नोटा- 24
    रिक्त - 12
    अमान्य - 8

  • Punjab News: संगरूर अवैध शराब मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की

  • Arvind Kejriwal Arrest: सौरभ भारद्वाज ने BJP पर साधा निशाना

     

  • Delhi News: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

     

  • Gurugram News: वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में 'फूलो की होली' का आयोजन 

     

  • Delhi News: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी प्रेस कांफ्रेंस
    दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़े मुद्दे पर INDIA गठबंधन दोपहर 1 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में  प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें AAP और कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन की अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद रहेंगे.

  • Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी को दिया आदेश
    आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की सरकार को परिवार की तरह चलाया है. बीजेपी केजरीवाल को जेल मे डाल सकते है मगर केजरीवाल की दिल्ली वालों के प्रति जो भाव है वो नहीं बदल सकते हैं. CM ने मुझे लिखा है कि दिल्ली मे पानी, सीवर की काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. मैं उसके लिए चितिंत हूं. पानी का इंतजाम करके तुरंत जनता की समस्या का समाधान करें. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल पूरी दिल्ली की निगरानी कर रहे हैं. जो आदेश आए हैं उसके आधार पर आगे अधिकारियों को डायरेक्शन दिए जाएंगे.

     

  • Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी को ईडी हिरासत से भेजा पहला आदेश

     

  • Delhi Crime: मुखर्जी नगर इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की पर चाकू से हमले का वीडियो आया सामने

  • Ghaziabad Lok Sabha Chunav 2024: गाजियाबाद लोकसभा सीट से नए उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है BJP
    शनिवार देर रात तक चली BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई दिग्गजों के भविष्य पर फैसला सुरक्षित रखा गया. वहीं UP की कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद से मौजूदा BJP सांसद वीके सिंह का टिकट काट सकती है. उनकी जगह पर BJP किसी नए उम्मीदवार को मौका दे सकती है. 

     

  • Arvind Kejriwal Arrest: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP नेताओं ने आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर किया प्रदर्शन

  • Delhi News: दिल्ली कैंट इलाके से 3 लोगों से बरामद हुए 3 करोड़ रुपये
    दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैंट इलाके से 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने 3 करोड़ रुपए बरामद हुए है. पुलिस के मुताबिक ये पैसा शाहदरा के एक स्क्रैप डीलर का है. हिरासत में लिए गए तीनों शख्स इसी स्क्रैप डीलर के लिए काम करते है. पैसा गुरुग्राम से लेकर आए थे और करोल बाग में किसी को डिलीवर करना था. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौप दिया है. अब IT इस मामले की जांच कर रहा है कि पैसा किससे लेकर आए थे और करोलबाग में किसे देना था. IT ये भी जांच कर रही है कि कहीं इन पैसों का इस्तेमाल इलेक्शन में तो नही होना था.

  • Arvind Kejriwal Arrest: BJP सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज

  • Arvind Kejriwal Arrest: ED कस्टडी से CM केजरीवाल ने जारी किया पहला आदेश- सूत्र

  • JNUSU Result 2024: JNU में मतगणना जारी
    JNU चुनाव छात्रसंघ इलेक्शन के बाद मतगना जारी है, आज चुनाव रिजल्ट घोषित होगा.  शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव 2024 के लिए मतदान के बाद शनिवार को इसकी मतगणना शुरू हो गई थी. आज शाम तक सभी वोटों की गिनती हो जाएगा. इस बार ABVP छात्र चुनाव मे मजबूत होती दिखी थी, कई सीटों अपना कब्जा कर सकती है.

     

  • Lok Sabha Election 2024: असम में AAP नेता दिलीप पांडे ने किया CM केजरीवाल की गारंटी का ऐलान 

  • Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

     

  • Delhi News: नशे में गाड़ी चलाने के मामलों की जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

     

  • JNU Election Results 2024: छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आज
    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ 22 मार्च को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान के बाद आज परिणाम जारी होंगे. इसके लिए छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि इस साल JNU में 73 फीसदी मतदान हुआ है, जो पिछले 12 सालों में सबसे अधिक है. चुनाव में लगभग 7,700 से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग की. 

     

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP का प्रदर्शन
    CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी केंद्र की BJP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कैंडल मार्च निकाला जाएगा और पुतला दहन होगा. AAP का कहना है कि भाजपा की तानाशाही और अरविंद केजरीवाल की फर्जी तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link