Delhi NCR Live News: फरीदाबाद के लोगों की बढ़ी मुसीबत, यमुना के साथ लगते कई गांवों की कटी बिजली

रेनू अकर्णिया Jul 13, 2023, 23:24 PM IST

Faridabad Flood News: आने वाले 2 दिन फरीदाबाद के लोगों के लिए और परेशानी बढ़ा सकती है. फरीदाबाद के जल प्रभावित क्षेत्रों की एहतियात के तौर पर और जलभराव की स्थिति को देखते हुए यमुना के साथ लगते हुए कई गांव की बिजली काट दी गई है.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Yamuna Water Level: अगले 24 घंटों में  जलस्तर कम होने की संभावना
    गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि अगले 24 घंटों में जलस्तर कम होने की संभावना है और वह दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. बचाव और राहत अभियान चलाने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ टीमें तैनात की जा रही हैं.

  • फरीदाबाद के लोगों की बढ़ी मुसीबत, यमुना के साथ लगते कई गांवों की कटी बिजली 
    आने वाले 2 दिन फरीदाबाद के लोगों के लिए और परेशानी बढ़ा सकती है. फरीदाबाद के जल प्रभावित क्षेत्रों की एहतियात के तौर पर और जलभराव की स्थिति को देखते हुए यमुना के साथ लगते हुए कई गांव की बिजली काट दी गई है.

  • Bihar News: बिहाल में पुलिस की लाठी से नहीं हुई बीजेपी नेता की मौत: पटना एसएसपी

  • Haryana Flood News: अनुराग ढ़ांड़ा ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया दौरा, मदद का दिया आश्वासन
    आम आदमी पार्टी हरियाणा के सीनियर वाईस प्रजिडैंट अनुराग ढ़ांड़ा ने इन्द्री हल्के के बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया. जहां लोगों को मदद करने का आश्वासन दिया. 

  • Noida Flood News: नोएडा सेक्टर 135 के आसपास आया बाढ़ का पानी 

    नोएडा सेक्टर 135 के आसपास बाढ़ का पानी आ गया. जिसे देखने के लिए लोग अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं.

  • Delhi News: एमसीडी स्कूलों में जरूरत के मुताबिक रिलीफ कैंप बनाए जाएंगे, सेट्रल जोन और नरेला के दो स्कूलों में अभी राहत शिविर बनाए गए हैं- डॉ शैली ओबरॉय

     

  • दिल्ली मेयर ने किया दौरा
    दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज ISBT Cm relief camp के निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करके उनके खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की. ये वक्त नफरत और राजनीती से ऊपर उठ कर एक-दूसरे की ओर सहायता का हाथ बढ़ाने का है. ईश्वर से प्रार्थना है कि यमुना का स्तर जल्द नीचे आए.

     

  • Haryana Badh News: हरियाणा के 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी, होगी भारी बारिश 

    हरियाणा के 3 जिलों में मौसम विभाग की तरफ से दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

  • Haryana Badh News: यमुनानगर के गांव कमालपुर में रेस्क्यू के लिए पहुंची मिलिट्री की एक टुकड़ी

     

  • Delhi Flood News: ITO ब्रिज के बैराज के पांच गेट हुए जाम

    ITO ब्रिज के बैराज के पांच गेट जाम हैं जो कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित है. गेटों को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने निर्देश पर यहां आधुनिक तकनीक से इन्हें खोलने का काम जारी है. दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर जानकारी दी. 

  • Delhi Badh News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, आपदा पर राजनीति न हो, राहत को प्राथमिकता दें 

    दिल्ली में बाढ़ जैसे हालातों के बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि आपदा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लोगों को राहत देना प्राथमिकता होनी चाहिए. इस बारे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से फोन पर बातचीत हुई है. इधर सीएम केजरीवाल ने लोगों से आपदा में एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है. 

  • Noida Accident News: फेलिक्स अस्पताल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान फटा नाला 

     

  •  ्Delhi Badh News: आज शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर तक पहुंचा

  • Delhi Badh News: राष्ट्रीय राजधानी में हुई हल्की से मध्यम बारिश, निचले इलाकों में जलभराव की समस्या और गहराई 

  •  
    Mahendragarh Breaking News: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दिल्ली नांगलोई के रहने वाले हैं मृतक 
     
    महेंद्रगढ़ जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152D पर एक दर्दनाक सड़क हादसा. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक अज्ञात वाहन से स्विफ्ट कार की टक्कर हुई, जिसमें कार सवार 6 लोगों में से 4 की मौत हो गई. पुलिस ने  नागरिक अस्पताल रखवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दिल्ली के नांगलोई निवासियों के रूप में हुई.
  • यमुना के बढ़ते जलस्तर से जिला प्रशासन और पुलिस ने कराए 6 गांव खाली 
    नोएडा में यमुना में बढ़ते जलस्तर से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है. जिला प्रशासन और पुलिस ने 6 गांव खाली कराए हैं. डीएम और DCP ने बोर्ड में बैठकर पुरे इलाके का निरक्षण कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. सुबह से ही DM और DCP ने कमान अपने हाथों में लेकर स्थिति संभाली. वहीं CFO प्रदीप चौबे का बेहतरीन काम देखने को मिला जहां उन्होंने ने पुलिस और अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों का रेस्क्यू किया है. 

  • Delhi Flood Live Update: शाम 5 बजे यमुना का जलस्तर 208.65 तक पहुंचा

  • Delhi Badh Live Update: दिल्ली का वजीराबाद के कुछ इलाके हुए बाढ़ से हुआ प्रभावित 

  • Delhi Flood Update Live: 3 बजे तक यमुना का जलस्तर पहुआ 208.62

  • Delhi Flood Update Live: सीएम आवास पर पहुंचा यमुना का पानी 
    आज सुबह यमुना का जलस्तर 208.48 मीटर तक पहुंच गया. यमुना के जलस्तर बढ़ने के कारण सीएम आवास पर पानी पहुंच चुका है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link