LIVE: Delhi MCD Election Results 2022 दिल्ली MCD चुनाव में AAP की झाड़ू, जीत सकती है 146 वार्ड, BJP को सबसे बड़ा झटका

ददन विश्वकर्मा Wed, 07 Dec 2022-11:12 am,

LIVE: Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी के लिए 4 को वोटिंग हो चुकी है. 2007 के बाद पहली बार एकीकृत नगर निगम चुनाव में ये देखने को मिला है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में जनता झाड़ू चलाई है. BARC के सर्वे में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिख रही है. AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिलते दिख रहे हैं. जबकि बीजेपी को सर्वे में 82-94 वार्ड मिलते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 8-14 वार्ड आते दिख रहे हैं. वहीं अन्य उम्मीदवार 14-19 वार्ड पर पार्षद बनते दिख रहे हैं. हालांकि ये सर्वे पर आधारित रिपोर्ट है. फाइनल रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा. एमसीडी में परिसीमन के बाद 250 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे.

LIVE: Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी के लिए 4 को वोटिंग हो चुकी है. 2007 के बाद पहली बार एकीकृत नगर निगम चुनाव में ये देखने को मिला है. कुछ देर में हम बताएंगे कि जनता ने दिल्ली निगम की सत्ता किसके हाथ सौंपी है.

नवीनतम अद्यतन

  • हिमाचल प्रदेश में BJP बड़ी पार्टी, AAP को 3 सीटें मिलने का अनुमान
    हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं. इनके अलावा अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

  • दिल्ली MCD चुनाव में AAP की झाड़ू, BJP को सबड़े बड़ा झटका

    दिल्ली एमसीडी चुनाव में जनता झाड़ू चलाई है. BARC के सर्वे में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिख रही है. AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिलते दिख रहे हैं. जबकि बीजेपी को सर्वे में 82-94 वार्ड मिलते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 8-14 वार्ड आते दिख रहे हैं. वहीं अन्य उम्मीदवार 14-19 वार्ड पर पार्षद बनते दिख रहे हैं. हालांकि ये सर्वे पर आधारित रिपोर्ट है. फाइनल रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा. एमसीडी में परिसीमन के बाद 250 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे.

     

  • सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ? इसपर वोटर्स ने अपनी राय कुछ इस प्रकार दी.

    1. हां            62%

    2. नहीं           34%

    3. कह नहीं सकते   4%

  • Q1. किन मुद्दों पर वोटिंग?

                                          पुरुष                            महिला              कुल

    1. कूड़ा               50%                              43%               49%

    2. प्रदूषण                19%                               14%              18%

    3. सड़कें                 12%                              11%              12%                              

    4. स्ट्रीट लाइट         3%                               4%                4%             

    5. पीने का पानी      16%                              28%               17%

     

  • क्या रहा वोट शेयर

    उम्र              BJP                     AAP                CONG                  OTH

    18-25                           40%           50%        8%           2%

    26-35                            40%           48%        8%           4%

    35-50            35%           46%        15%          4%

    50+              45%           42%        10%           3%

  • BARC के एग्जिट पोल में दिल्ली एमसीडी इसमें एमसीडी के 250 वार्डों के वोटर्स से सवाल पूछे गए. सरकारी स्कूलों में सुधार पर 62 फीसदी लोगों ने माना कि सुधार हुआ है.

  • इन मुद्दों में इस पर पड़े वोट
    Delhi MCD Election में सबसे बड़े मुद्दों में कूड़े का पहाड़, भ्रष्टाचार, आवारा पशु, साफ-सफाई रहे. मोहल्ले की सफाई न होना पड़े मुद्दे रहे. 

  • टाइम्स नाउ-ईटीजी के सर्वे में भी AAP ने मारा मैदान
    जबकि टाइम्स नाउ-ईटीजी ने 146 से 156 वार्ड आम आदमी पार्टी के खाते जाते दिख रहे हैं. एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है. वहीं कांग्रेस को अन्य से भी कम वार्ड मिलते दिख रहे हैं.

  • इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में AAP की आंधी

    वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में आम आदमी पार्टी को क्लियर मैंडेट मिलता दिख रहा है. सर्वे में AAP को 149 से 171 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो वहीं BJP को 69-91 वार्ड मिलते दिख रहे हैं. सबसे निराशाजनक स्थिति कांग्रेस की है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में कांग्रेस को सिर्फ 3-7 वार्ड मिलते दिख रहे हैं. अन्य के खाते में 5-9 वार्ड पर जीत का रुक्षान दिख रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली MCD में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है. 

  • BARC ने किया है Exit Poll
    ZEE मीडिया के लिए ये एग्जिट पोल (EXIT POLL) BARC ने किया है. इसमें एमसीडी के 250 वार्डों के वोटर्स से सवाल पूछे गए. उन्होंने अपना क्या जवाब दिया. इसी आधार पर एक्जिट पोल होता है, हालांकि चुनाव के परिणाम नहीं हैं, ये EXIT POLL के नतीजे हैं. जो एमसीडी चुनाव परिणाम की तरफ संकेत करते हैं. खास बात है कि EXIT POLL में (+/-) 5 प्रतिशत Margin Of Error की गुंजाइश हो सकती है. 

  • साल 2007 में हुआ था सबसे कम मतदान
    इससे पहले साल 2017 में 53.55% मतदान हुआ था, तो वहीं 2012 में 53.39% और 2007 में 43.24% मतदान हुआ. इस बार पिछले चुनाव से 3 फीसदी कम मतदान हुआ है,जिसके बाद इसे राजनीतिक रुप से देखने की कोशिश भी शुरू हो गई है. 

  • 50.47 फीसदी मतदान
    बीते 4 दिसंबर यानी रविवार को दिल्ली नगर निगम ( Delhi MCD Election 2022 ) के सभी 250 वार्डों में मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग चली. इस दौरान 50.47% मतदान हुआ, जो साल 2007 के बाद सबसे कम है. चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद जीत-हार का पता लगेगा.

  • इन सबके अलावा 12 अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतारें हैं. इनमें बसपा, सपा, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी, आऱएलडी, एआईएआईएम, इनेलो, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), इंडियन युनियन मुस्लिम लीग, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. कुल 60 से अधिक वार्ड ऐसे हैं, जहां सात से तेरह उम्मीदवार मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चंद्रशेखर आजाद रावन की पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. एआईएआईएम ने कुल 15 उम्मीदवार उतारे हैं.

  • दिल्ली एमसीडी चुनाव ( Delhi MCD Election 2022 Exit Polls) में 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार जीत दर्ज करने हेतु चुनावी मैदान में हैं. अब से कुछ देर में ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली निगम की सत्ता पर जनता किसे बैठाने का मन बनाया है. हालांकि यह सिर्फ एक्सिट पोल हैं, असल रिजल्ट तो 7 तारीख को ही सामने आएगी.

  • इस बार कुल 709 महिला उम्मीदवार हैं, तो वहीं कुल 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल उम्मीदवार का 28.5 फीसदी यानी कुल 384 उम्मीदवार इंडिपेंडेंट हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कुल 250 तो कांग्रेस के कुल 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी के कुल 132 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link