Delhi News Live Update: बड़ी खबरें; I.N.D.I.A. की उलगुलान रैली में संबोधन करेंगी सुनीता केजरीवाल, इंसुलिन लेकर तिहाड़ पहुंचे AAP नेता
Delhi News Live Update: झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी दलों की गठबंधन INDIA Bloc की आज उलगुलान महारैली है. इस रैली में कई बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह भी रैली में पहुंचे हैं.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Delhi News Live Update: उतराखंड के सीएम ने किया चुनाव प्रचार. BJP प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए मांगे वोट.
Fatehabad News: 30 एकड़ गेहूं जलकर खाक जाखल में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग.
Delhi News Live Update: आग का 'कोहराम'! कूलर की दुकान में लगी आग.
Delhi News Live Update: भगवंत मान ने कहा, मोदी लहर है तो डर क्यों?
Lok Sabha Election: मायावती ने भरी हुंकार बोलीं- BJP ने क्षत्रिय समाज का अपमान किया.
Delhi News Live Update: कांग्रेस पर जमकर बरसे मनोज तिवारी, सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा.
Delhi News Live Update: दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले, 'इंसुलिन नहीं, भ्रष्टाचार है मुद्दा.'
Delhi News Live Update: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लगी आग, एक दर्जन झुग्गियां जलकर राख.
Haryana News Live Update: जगदीश नायर की बेटी की शादी में पहुंचे CM नायब सैनी. कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा न होने पर कसा तंज.
Sunita Kejriwal in Ranchi: रांची से CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल का संबोधन 'अरविंद केजरीवाल को देश की सेवा करनी है और ऐसे इंसान को इन्होंने जेल में डाल दिया.'
India Alliance Rally: रांची में I.N.D.I.A की महारैली AAP सासंद संजय सिंह का BJP पर हमला, मुझे BJP ने 6 महीने तक जेल में डाला.
Delhi News Live Update: कुरूक्षेत्र में शराब के नशे में 2 गुटों के झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जाम लगाया.
Delhi News Live Update: झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी दलों की गठबंधन INDIA Bloc की आज उलगुलान महारैली है. इस रैली में कई बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह भी रैली में पहुंचे हैं.