Rajinder Nagar: प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दिल्ली के LG ने की बात, कहा मैं आपके साथ खड़ा हूं

Deepak Yadav Jul 29, 2024, 14:04 PM IST

Delhi RAUS IAS Coaching : दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित दिल्ली के राऊ कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने अब एक्शन लेवा शुरू कर दिया है. कोचिंग के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंच गए हैं. इस एक्शन से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगी थी. जिस पर पुलिस द्वारा इजाजत दे दी गई है.

Breaking News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस शनिवार की शाम को पानी भरने से हादसा हो गया था, जिस कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर अब सियासत भी काफी तेज हो गई है.  बीजेपी पार्टी आम आदमी पार्टी को लेकर प्रदर्शन कर रही है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CoachingFlood: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे - थोड़ी देर में शुरू होगा AAP का प्रदर्शन

  • Rajinder Nagar: स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवारों के लिए न्याय और मुआवजा मांगा.
    आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को राज्यसभा में तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर चर्चा के लिए कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया और पीड़ित परिवारों के लिए न्याय और मुआवजा मांगा. शनिवार, 27 जुलाई को, पश्चिमी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में उनके कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई.

     

  • RajendraNagar: संसद में दिल्ली कोचिंग हादसे की गूंज
    मामले में जांच समिति गठित हो- बांसुरी

     

  • Ghaziabad : रिजर्व लेन में गाड़ी घुसने पर बवाल... कांवड़ियों ने गाड़ी में की तोड़फोड़

  • Arvind Kejriwal: CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

     

  • Rajinder Nagar Accident: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे - MCD को नोटिस जारी करेगी दिल्ली पुलिस   

     

  • Delhi Fire: दिल्ली की INA मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी आग
    INA मार्केट में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में आग लग गई. मौके पर 8 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. रेस्टोरेंट की छत के कुछ हिस्से गिर गए हैं. 4 से 6 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली फायर सर्विस. दिल्ली फायर सर्विस के STO मनोज महलावत ने बताया कि हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गई हैं. 2 रेस्टोरेंट में आग लग गई और 4-6 लोगों के घायल होने की खबर है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

  • Ujjan: उज्जैन- बाबा महाकाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

  • Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर
    CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला आज

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link