Delhi Ncr Haryana Live: दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में लगी आग

Deepak Yadav Aug 04, 2024, 14:21 PM IST

Delhi Fire News: दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में आग लगाने की घटना सामने आई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

Delhi Fire News: दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मटेरियल के गोदाम में आग लगाने की घटना सामने आई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi: विस्तारित बस सेवा की शुरुआत

    दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस को किया रवाना

  • LIVE: AAP-LG में तकरार... बढ़ा घमासान! 
    14 मौतों पर क्यों गरमाई राजनीति ?

  • Shehzad Poonawalla: शहजाद पूनावाला ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना 
    भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जो अखिलेश यादव चुनाव में PDA-PDA करते थक नहीं हैं, आज उनके मुंह पर ताला लग गया है और एक भी बार भी 65 वर्षीय मोईद खान जो समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी है उसके ऊपर एक शब्द नहीं बोल रहे. कल उन्होंने DNA टेस्ट कराने की बात कही, क्या यह बच्ची के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा नहीं है?. मोईद खान को क्लीनचीट देने का काम नहीं है?.इसका मतलब साफ है कि PDA की बात करने वालों को जैसे ही पता चला कि आरोपी मुसलमान है, वोट बैंक से आने वाला है, उन्होंने PDA को किनारे कर दिया.  डिंपल यादव ने भी इसपर एक शब्द नहीं बोला, इसका मतलब साफ है कि वोट बैंक के आगे PDA को किनारे कर दिया गया। INDI गठबंधन के नेता तो लड़की हूं, लड़ सकती हूं का खोखला नारा देते हैं वे आज खामोश क्यों हैं. 

     

  • Delhi: BJP सांसद कमलजीत सहरावत का AAP पर वार

    'दिल्ली में डूबकर और करंट से मर रहे लोग'

     

  • Delhi News: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत द्वारका विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के 'झुग्गी स्वच्छता अभियान' के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया.

  • Delhi News: स्वच्छता अभियान क जन आंदोलन बन गया है
    भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ​​ने कहा कि आज हम राजीव गांधी कैप में पहुंचे हैं. झुग्गी स्वच्छता अभियान के तहत यहां आए हैं. यह छोटी-छोटी मुहिम लोगों की जिंदगी में सहूलियत लाने की है. स्वच्छता अभियान 2014 से चलाया गया था और यह अब एक जन आंदोलन बन गया है.

  • Delhi: BJP सांसद कमलजीत सहरावत का AAP पर वार

    'दिल्ली में डूबकर और करंट से मर रहे लोग'

  • Haryana News:'मिशन इलेक्शन' में जुटी हरियाणा BJP

    'म्हारा हरियाणा नॉन-स्टॉप हरियाणा' रैली आज

  • आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा

    चंडीगढ़ को कई सौगातें देंगे अमित शाह

  • Haryana News: पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

    राहगीरी कार्यक्रम में सीएम सैनी हुए शामिल

     
  • Nayab Singh Saini: आज पंचकुला जाएंगे नायब सिंह सैनी 
    Panchkula News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी कार्यक्रम पर कहा कि हर रविवार को अलग-अलग जगहों पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, हर शहर में हमें इसे मिलकर मनाना चाहिए. मैं युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील करता हूं, इससे नई ऊर्जा उत्पन्न होती है.

  • Delhi Fire News: दिल्ली के कराला इलाके में आग का 'तांडव'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link