Delhi New CM Name LIVE: दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान, आतिशी को मिली कमान

Deepak Yadav Tue, 17 Sep 2024-2:25 pm,

Delhi New CM Announcement Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके पहले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चेहरा चुना गया है.

Arvind Kejriwal Resignation News Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके पहले सीएम आवास में हुई विधायक दलों की बैठक में नए सीएम के नाम पर फैसला लिया गया. आतिशी को नया सीएम बनाया गया है. वहीं शाम 4.30 बजे  केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे. 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi New CM Atishi: AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को CM बनाए जानें के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

     

  • Delhi New CM Atishi: सीएम केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी को नया सीएम बनाने पर बोले LG

     

  • Delhi: दिल्ली एअरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की री-अप्रोच लैंडिंग
    दिल्ली एअरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की री अप्रोच लैंडिंग. अहमदाबाद से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस का विमान एक बार में लैंड नहीं कर पाया. दिल्ली एअरपोर्ट T3 के रनवे पर विमान लैंडिंग के वक्त टच अप रनवे करके फिर से टेक ऑफ किया, जिसके कारण इंडिगो एयरलाइंस के अंदर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि कुछ देर बाद विमान की री-अप्रोच लैंडिंग कराई गई.

     

  • Delhi New CM: विधायक दल की नेता चुनी जानें के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आतिशी, सीएम केजरीवाल का जताया आभार

     

  • Delhi: आगामी रविवार यानी 22 सितंबर को आम आदमी पार्टी बुराड़ी मैदान में विशाल रैली का आयोजन की तैयारी में-सूत्र 

     

  • Arvind Kejriwal Resignation News Live: शाम 4.30 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा

     

  • Delhi New CM Atishi:  बीजेपी  नेता हरीश खुराना ने कहा- मैं डमी सीएम आतिशी को बधाई देता हूं

     

  • Delhi New CM Atishi: विधानसभा चुनाव तक आतिशी संभालेंगी दिल्ली की कमान

     

  • Arvind Kejriwal News LIVE: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मनीष सिसोदिया के दवाब में आतिशी को बनाया गया सीएम चेहरा

     

  • Delhi New CM Name: दिल्ली के नए सीएम का ऐलान होते ही AAP पर हमलावर हुई BJP

     

  • Delhi New CM Name: आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम

  • Delhi New CM Name: आतिशी बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम, बैठक में केजरीवाल ने रखा नाम

     

  • Delhi New CM Name: आतिशी बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम, बैठक में केजरीवाल ने रखा नाम

     

  • Delhi New CM Name: CM आवास में AAP विधायक दल की बैठक जारी

     

  • Delhi News: 26-27 सितंबर को बुलाया गया दिल्ली विधानसभा सत्र- दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय

     

  • Arvind Kejriwal Resignation News Live: सौरभ भारद्वाज विधायक दल की बैठक के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे

     

  • Delhi New CM Name LIVE: विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे 62 AAP विधायक
    आम आदमी पार्टी के 57 विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे. आम आदमी पार्टी के 62 विधायक थे. करतार सिंह तवर, राजेंद्र पाल गौतम, राजकुमार आनंद ने पार्टी छोड़ दी. अमानतुल्लाह खान मौजूदा समय में जेल में है, सतेंद्र जैन भी जेल में हैं.

  • Delhi New CM: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है

    दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है. जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है. उन्होंने कहा है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. चुनाव होने तक हममें से कोई एक उस कुर्सी पर बैठेगा.

     

  • Delhi Politics: आज सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक
    दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसले को लेकर कल 17 सितंबर को सुबह 11 बजे सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक होगी. सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के रूप में प्रस्तावित किया जाएगा.

     

  • Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें करीब 145 दिनों तक जेल में रखा गया. उन्होंने पहले या उन 145 दिनों के दौरान इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर आपको इस्तीफा देना है, तो दें. यह दावा न करें कि आप कुछ खास कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तों के अनुसार, वह अपने कार्यालय नहीं जा सकते या किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. यह उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है, उन्हें अभी भी जवाब देना होगा. रामलीला मैदान में वह कभी अन्ना हजारे के साथ कांग्रेस के खिलाफ धरने पर बैठते थे और बाद में उन्होंने वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया

  • Delhi News: आज दिल्ली हाईकोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी

     

  • Sudhanshu Trivedi: केजरीवाल ने प्रतिस्थापन खोजने या किसी को नियुक्त करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है.
    क्या सुनीता केजरीवाल अगले चुनाव तक दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब इस सवाल को जोरदार तरीके से उठा रही है, उसे संदेह है कि केजरीवाल ने इस्तीफा देने से पहले दो दिन का समय क्यों मांगा है. केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि केजरीवाल ने प्रतिस्थापन खोजने या किसी को नियुक्त करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है.

     

  • Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे

    आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग की. केजरीवाल ने वादा किया कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा.

  • Arvind Kejriwal: एलजी को इस्तीफा सौप सकते हैं केजरीवाल
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार यानी की आज शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे, इस दौरान ऐसी संभावना है कि वह एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. एलजी ने केजरीवाल को मंगलवार शाम 4:30 बजे मिलने का समय दिया है. आप ने कहा था कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है और उनके इस्तीफा देने की संभावना है. आप सुप्रीमो ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link