Gurugram News: गुरूग्राम विधानसभा से BJP से टिकट की मांग कर रहे नवीन गोयल, निकाल रहे पैदल मार्च

रेनू अकर्णिया Sep 04, 2024, 22:08 PM IST

Haryana Vidhan Sabha Chunav: बीजेपी नेता नवीन गोयल गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते कार्यकर्ताओं के साथ आज पैदल मार्च निकाले रहे हैं. जेल कम्पलेक्स से शुरू होकर सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर पैदल मार्च खत्म होगा. सके बाद बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

Haryana Vidhan Sabha Chunav: बीजेपी नेता नवीन गोयल गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते कार्यकर्ताओं के साथ आज पैदल मार्च निकाले रहे हैं. जेल कम्पलेक्स से शुरू होकर सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर पैदल मार्च खत्म होगा. सके बाद बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या के विरोध में दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च 

  • Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए मैनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का किया गठन
    कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए मैनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया. कमेटी में टीएस सिंहदेव और अमिताभ दूबे को रखा गया है. ये कमेटी जम्मू कश्मीर, हरियाणा के अलावा आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी मैनिफेस्टो के कोआर्डिनेशन का काम करेगी. 

  • Haryana BJP Candidates First List: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित

  • MCD Poll Result: एमसीडी वार्ड चुनाव में आप को 5 जोन और बीजेपी को 7 जोन में जीत मिली
    आज एमसीडी वार्ड चुनावों में AAP ने 5 जोन और बीजेपी ने 7 जोन जीते। अब स्थायी समिति में भाजपा के 9 पार्षद हैं और आप के पास 8 पार्षद हैं। एक और सीट के लिए चुनाव होगा जिस पर पहले भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत का कब्जा था, जो स्थायी समिति के भाग्य को परिभाषित करेगा - यदि भाजपा के पार्षद रहते हैं . वह सीट तो भाजपा के लिए अपना चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर देगी। अगर आप ने सीट पर कब्ज़ा कर लिया तो लॉटरी निकाली जाएगी.

  • Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे चंडीगढ़. मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई बैठक बैठक में कई नेता और पदाधिकारी मौजूद

  • Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में बैठक. जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव, सुरेंद्र नागर मौजूद

  • MCD Poll: MCD स्टैंडिंग कमिटी में BJP ने AAP के मुकाबले बढ़त बनाई
    MCD स्टैंडिंग कमिटी में BJP ने AAP के मुकाबले बढ़त बनाई. एमसीडी जोन चुनाव में 12 में से 7 पर बीजेपी जीती और जबकि 5 पर आप जीती है. BJP अब 9 सीट जीत गई हैं जबकि AAP 8 सीट जीती हैं. MCD स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, 6 का चुनाव सदन से होता 3 सीट आप के पास 2 सीट बीजेपी के पास है एक सीट खाली है. सदन और जोन में AAP की कुल सीट है- 8 सदन और जोन में BJP की कुल सीट है- 9. 1 सीट सदन की खाली है. AAP के जीतने की संभावना (ये चुनाव बाद में होगा). ऐसे में 18 सदस्यों की स्टैंडिंग कमेटी में AAP-BJP 9-9 टाई होगा ऐसा होने पर स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष कौन होगा ये लकी ड्रा से तय होगा.
  • MCD Poll Result: सेंट्रल जोन में भाजपा को जीत मिली
    सेंट्रल जोन में बीजेपी को जीत मिली है. जोन में 10 पुराने बीजेपी पार्षद थे, 3 AAP ने निष्ठा बदल ली, जिससे बीजेपी की गिनती 13 हो गई. जोन में एलजी द्वारा दो एल्डरमैन नियुक्त किए गए, जिससे बीजेपी की गिनती 15 हो गई. AAP के पास 13 के साथ जोन में शुरुआती बहुमत था निर्वाचित पार्षद, लेकिन केवल 10 रह गए. वार्ड में 2 कांग्रेस पार्षद हैं, जिन्होंने AAP को वोट दिया. 

    कुल वोट-27
    बीजेपी-15
    आप-12

    डिप्टी चेयरमैन- शरद कपूर वार्ड क्रमांक 146 भाजपा

    कुल वोट-27
    बीजेपी-15
    आप-12

    वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- राज पाल सिंह वार्ड क्रमांक 174 भाजपा

    कुल वोट-27
    बीजेपी-15
    आप-12

  • MCD Poll Result: नरेला जोन में तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा
    सबसे विवादित नरेला जोन के नतीजे घोषित. तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा. यहां भाजपा के 5 निर्वाचित पार्षद थे, 1 आप दलबदलू बाद में भाजपा में शामिल हो गया था, इस क्षेत्र में 4 एलजी द्वारा नियुक्त एल्डरमैन भी थे.

    अध्यक्ष
    पवन कुमार (वार्ड संख्या-30) भाजपा (विजेता)
    श्वेता खत्री (वार्ड क्रमांक-01) आप

    कुल वोट- 20
    आप- 09
    बीजेपी- 11

    डिप्टी चेयरमैन
    बबीता (वार्ड क्रमांक-31) भाजपा (विजेता)
    रितु मुकेश कुमार (वार्ड नं- 26) आप

    कुल वोट- 20
    आप- 09
    बीजेपी- 11

    वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
    अंजू देवी (वार्ड नं- 29) भाजपा (विजेता)
    मनीषा जसबीर कराला (वार्ड नंबर-33) आप

    कुल वोट- 20
    आप- 08
    बीजेपी- 12

  • Gurugram News: गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे नवीन गोयल, निकाल रहे पैदल मार्च 
    बीजेपी नेता नवीन गोयल गुरूग्राम विधानसभा से बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते कार्यकर्ताओं के साथ आज पैदल मार्च निकाले रहे हैं. जेल कम्पलेक्स से शुरू होकर सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर पैदल मार्च खत्म होगा. सके बाद बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

  • Haryana News: कुरुक्षेत्र लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी पालाराम सैनी करेंगे कांग्रेस ज्वाइन
    हरियाणा में जननायक जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है, जहां कुरुक्षेत्र लोकसभा जननायक जनता पार्टी के रहे प्रत्याशी पालाराम सैनी कल सुबह 10:00 बजे औपचारिक रूप से रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे.
  • JJP Candidates First List: जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की

  • MCD Poll Result: भाजपा ने प्रत्येक पद पर 1 वोट के साथ सिविल लाइन जोन जीता
    प्रत्येक पद पर 1 वोट के साथ सिविल लाइन जोन पर भाजपा का कब्जा। जोन में भाजपा के 6 पार्षद और 4 एल्डरमैन थे, आप के 9 पार्षद थे।

    अध्यक्ष
    अनिल कुमार त्यागी (वार्ड नं- 06) भाजपा (विजेता)
    अजीत सिंह यादव (वार्ड नं-17) आप

    कुल वोट- 19
    आप- 09
    बीजेपी- 10

    डिप्टी चेयरमैन
    रेखा (वार्ड क्रमांक-12) भाजपा (विजेता)
    गगन चौधरी (वार्ड नंबर-10) आप

    कुल वोट- 19
    आप- 09
    बीजेपी- 10

    वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
    राजा इकबाल सिंह (वार्ड नंबर- 13) भाजपा (विजेता)
    प्रोमिला गुप्ता (वार्ड नंबर-11) आप

    कुल वोट- 19
    आप- 09
    बीजेपी- 10

  • MCD Poll Result: सिविल लाइन जोन
    अध्यक्ष- अनिल कुमार त्यागी, भाजपा 
    उपाध्यक्ष- रेखा, भाजपा 
    स्थायी समिति-राजा इकबाल सिंह, भाजपा

     

  • Haryana Rain: भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव

  • Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा में आप और कांग्रेस के गठबंधन के बाद राघव चड्ढा और दीपक बाबरिया का बैठक 

     

  • MCD Poll Result: शाहदरा उत्तरी की तीनों सीटों पर BJP ने आप और कांग्रेस के खिलाफ जीत हासिल की
    शाहदरा उत्तरी में आप और कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने तीनों सीटें जीत लीं. आप और कांग्रेस के बीच क्षेत्र के लिए एक समझौता हुआ था. आप ने कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, कांग्रेस ने स्थायी समिति सदस्य पद के लिए नामांकन वापस ले लिया था. हालांकि, भाजपा तीनों सीटों पर जीत हासिल कर विजयी रही.

    शाहदरा उत्तरी क्षेत्र
    अध्यक्ष- प्रमोद गुप्ता (वार्ड क्रमांक-232) भाजपा (विजेता)
    जरीफ (वार्ड क्रमांक-234) कांग्रेस
    प्रियंका सक्सैना (वार्ड संख्या-235) आप अपना नाम वापस लें

    कुल वोट- 35

    आप- 0 (नाम वापसी)
    बीजेपी- 19
    कांग्रेस - 16

    डिप्टी चेयरमैन
    रितेश सूजी (वार्ड क्रमांक-224) भाजपा (विजेता)
    नाजिया खातून (वार्ड संख्या-245) कांग्रेस
    रोशन लाल (वार्ड नंबर-240) आप, अपना नाम वापस लें।

    कुल वोट- 35
    आप- 0 (नाम वापस लें)
    बीजेपी- 18
    कांग्रेस - 17

    वार्ड समिति से स्थायी समिति का एक सदस्य
    सत्यपाल सिंह (वार्ड नं- 248) भाजपा (विजेता)
    छाया गौरव शर्मा (वार्ड क्रमांक-229) आप
    सुश्री सबीला बेगम (वार्ड क्रमांक-243) कांग्रेस- अपना नाम वापस लें

    कुल वोट- 35
    आप- 17
    बीजेपी- 18
    कांग्रेस – 0 (नाम वापस लेना)

  • Delhi Ncr Rain: दिल्ली एनसीआर में दोपहर से हो रही झमाझम बारिश, ठंडा हुआ मौसम

  • Delhi MCD Poll: शाहदरा उत्तरी में अब जीत रही है बीजेपी 
    क्रॉस वोटिंग हुई है और शाहदरा उत्तरी में अब बीजेपी जीत रही है. इससे पहले दिन में शाहदरा उत्तर में एकमात्र क्षेत्र जहां कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया था, AAP ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. AAP ने कांग्रेस को समर्थन देने की योजना बनाई. इससे उस क्षेत्र में भाजपा के लिए कड़ी लड़ाई हो गई जहां उसके पास सबसे अधिक पार्षद थे.

  • Delhi MCD Poll Live: AAP ने शाहदरा उत्तरी से अपना नामांकन वापस लिया
    शाहदरा उत्तर में एकमात्र क्षेत्र जहां कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया था, AAP ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. AAP ने कांग्रेस को समर्थन देने की योजना बनाई है. इससे उस क्षेत्र में भाजपा के लिए कड़ी टक्कर हो गई है, जहां उसके पास सबसे अधिक पार्षद हैं. ज़ोन में भाजपा के 18 निर्वाचित पार्षद हैं, AAP के 12 और एक निर्दलीय के समर्थन से उनकी संख्या 13 हो गई है। ज़ोन में कांग्रेस के चार पार्षद हैं. 

     

  • Paris Paralympics 2024: महिला एकल बैडमिंटन SH6 स्पर्धा में भारत का कांस्य पदक, नित्या श्री सिवन का है ये पहला पैरालिंपिक 
    महिला एकल बैडमिंटन SH6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नित्या श्री सिवन ने कहा कि यह मेरा पहला पैरालिंपिक था और मेरी श्रेणी ने इस पैरालिंपिक में पदार्पण किया था,. मैं बहुत खुश हूं और गर्व है कि मैंने इसे बनाया और पदक जीता.

  • MCD Poll Result: वेस्ट जोन से आम आदमी पार्टी के परवीन कुमार स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए, चेयरमैन पद के लिए साहिब कुमार और मंजू सेतिया डेप्युटी चेयरमैन पद के लिए चुनी गईं.

  • Ram Rahim: राम रहीम की 21 दिन की फरलो पूरी, रोहतक की सुनारिया जेल में होगी वापसी 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link