Delhi-NCR Haryana Live Blog Update: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू, 9 जिलों में होगी वोटिंग, यहां जानें सारी बड़ी अपडेट
हरियाणा में आज दूसरे चरण के जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव होने जा रहे हैं. इस दौरान 9 जिलों में वोटिंग होगी. अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलो में मतदान होगा.
Delhi-NCR Haryana Live Blog Update: हरियाणा में आज दूसरे चरण के जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव होने जा रहे हैं. इस दौरान 9 जिलों में वोटिंग होगी. अम्बाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलो में मतदान होगा. इस दौरान 9 जिलों के कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य मतदाता शामिल है. 9 जिलों में कुल 5 हजार 963 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं.
नवीनतम अद्यतन
कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 53.6% वोटिंग हो चुकी है
सिरसा जिले में अब तक 44.6 प्रतिशत वोट पोल हो गए है. कुल 324746 वोट पोल हो गए है.
सोनीपत में अब तक 34 .1 प्रतिशत वोटिंग हुई
सोनीपत में 1 बजे तक 2,19,665 लोगों ने किया मतदान
अपडेट कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 43.2% वोटिंग हो चुकी है.
हरियाणा पंचायत चुनावों में अब तक 1625494 लोग मतदान कर चुके हैं.
हरियाणा पंचायत चुनाव
दोपहर 1 बजे तक 33.6% वोटिंग हुई.सोनीपत अपडेट
सोनीपत में 12 बजे तक 24.6% वोटिंग हुई.रानिया अपडेट
रानिया जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर पोलिंग जारी. 12 बजकर 25 मिनट तक रानिया में 36.3 प्रतिशत मतदान हुआ. रानिया में कुल वोट 102164 में से 37075 वोट पोल हो गए हैं. अभी तक रानिया में सबसे अधिक मतदान हुआ.सिरसा अपडेट
सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर पोलिंग जारी. 12 बजे तक सिरसा जिले में 28.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. सिरसा में अब तक कुल 206099 वोट पोल हो गए हैं.पंचायत चुनाव अपडेट
हरियाणा में 12 बजे तक 26.4 प्रतिशत मतदान हुआ. करनाल में कुल 29.9 प्रतिशत, असंध में 28.6, चिड़ाव में 25.5, घरौंडा में 31.7, इंद्री 32.4, करनाल खंड 31.9, कुंजपुरा 30.7, मुनक 28.6, नीलोखेड़ी में 29.5, निसिंग में 27.9 प्रतिशत मतदान हुआ.करनाल के नीलोखेड़ी तहसील के गांव शामगढ़ में पोलिंग बूथ ऑफिसर ने पोलिंग बूथ ऑफिसर ने मृत घोषित कर वोट डालने नहीं दिया.
अंबाला में जिला परिषद चुनावों के लिए 90 वर्षीय दादी आई वोट डालवने के लिए
करनाल में EVM मशीन हुई खराब
करनाल के बड़ा गांव में ईवीएम मशीन में खराबी आई. जिला परिषद की उम्मीदवार ने कहा मशीन का 10 नंबर बटन नहीं दब रहा था. प्रशासन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ईवीएम मशीन को बदला.रेवाड़ी में अब तक 12 फीसदी मतदान हुआ
करनाल पंचायत चुनाव अपडेट
हरियाणा में 10 बजकर 30 मिनट तक 14.4 प्रतिशत वोटिंग हुई. करनाल में कुल 18.5 प्रतिशत, असंध में 18.6, चिड़ाव में 15.3, घरौंडा में 19.4, इंद्री 20.2, करनाल खंड 21.9, कुंजपुरा 19.7, मुनक 18.9, नीलोखेड़ी में 17.5, निसिंग में 14.3प्रतिशत मतदान हुआसिरसा में 18.5 प्रतिशत वोटिंग
सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर पोलिंग जारी. अब तक सिरसा जिले में 18.5 प्रतिशत मतदान हो गया है. अब तक कुल 134773 वोट डाले गए.हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 48 लाख 39 हजार 748 मतदाता हैं और पहले 3 घंटे में 4,80,575 लोग मतदान कर चुके हैं.
हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 10 बजे तक 10% मतदान हुआ है.
सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हो रही है. सिरसा जिले में अब तक 7 प्रतिशत वोटिंग हो गई है.
कुरुक्षेत्र अपडेट
कुरुक्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति में अब तक 41809 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो कि 8 प्रतिशत बनता है. वहीं चुनाव में मतदान करने आए युवाओं से जब बात की गई तो वह इसे लेकर खासे उत्साहित दिखे. उनका कहना था कि वह चौधर की सरकार यानि पंचायत समिति चुनने में अपनी भूमिका निभाएंगे.हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक हुई लगभग 4% वोटिंग
कुरुक्षेत्र में अब तक 4% मतदान
कुरुक्षेत्र में पंचायत चुनाव में अब तक 21031 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है, जो कि 4 प्रतिशत बनता है. ब्लॉक समिति में बाबैन, इस्माइलाबाद, लाडवा पेहोवा, पिपली, शाहबाद और थानेसर शामिल हैं. इसके 135 वार्डो में 529 व जिला परिषद के 17 वार्डो में 135 प्रत्याशी मैदान में है.चुनाव के लिए बनाई गईं 52 पेट्रोलिंग पार्टी
पंचायत चुनाव के लिए करनाल में पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. SP गंगाराम पूनिया के बताया कि चुनावों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए 52 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं, जो लगातार गश्त कर रही हैं. इसके अलावा करनाल में 10 विभिन्न जगहों पर पुलिस की पुख्ता नाकाबंदी रहेगी. नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी. इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला करनाल में करीब 3000 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए हैं.करनाल में सुबह 9 बजे तक 4.7% वोटिंग हुई
करनाल के सिंघड़ा गांव में 100 साल की बुजुर्ग महिला जसवंती देवी ने भी किया वोट
चरखी दादरी जिले के गांव बीजना में हुआ मतदान शुरू
चरखी दादरी जिले के गांव बीजना में DSP के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया है. कल यानी मंगलवार रात हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने सुबह मतदान का बहिष्कार कर दिया था. इसकी सूचना पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर मतदान करवाया शुरू.ACP ने लोगों से की अपील-
गुरुग्राम के सोहना में मतदान बूथों पर एसीपी दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. अगर कोई व्यवस्था खराब करेगा तो कानूनी कार्रवाई होगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं ACP ने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.929 बूथों पर 7 लाख 27 हजार 671 मतदाता करेंगे वोट
सिरसा जिला परिषद के 24 वार्डों और पंचायत समिति के 186 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. 929 बूथों पर 7 लाख 27 हजार 671 मतदाता वोट करेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 43 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 82 सेक्टर सुपर वाइजर नियुक्त किए गए.रेवाड़ी में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो चुका है. 662 बूथ पर 5 लाख 59 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
अंबाला के गांव धुरकड़ा में शुरू वोटिंग नहीं हुई, चुनाव के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठे
चरखी दादरी के गांव बीजना में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
चरखी दादरी जिले के गांव बीजना में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. जिला परिषद प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा धमकी देने से नाराज ग्रामीणों ने रोष जताया. रात को जिला परिषद प्रत्याशी अनुवीर रामलवास और महेश कुमार के समर्थकों के बीच रात को विवाद हुआ था.कुरुक्षेत्र में जिला परिषद और ब्लॉक समिति की वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.