Ambala Fire News: दवाई फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 11 Jun 2024-9:43 pm,

Ambala Fire News: अंबाला के मंडोर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग की वजह का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है.

Ambala Fire News:  अंबाला के मंडोर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग की वजह का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है. 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Parliament Special Session: 4 जून से 3 जुलाई तक संसद में विशेष सत्र- सूत्र
    26 जून को लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव
    27 जून भारत के राष्ट्रपति का संसद में भाषण 
    1 जुलाई को बजट

     

  • Raaj Kumar Anand: राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री पद से राज कुमार आनंद का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया

  • Ambala Fire News: दवाई फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
    अंबाला के मंडोर में दवाइयों की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग की वजह का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है. 

  • Modi Ka Parivar: अपने सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटाने को पीएम ने कहा

  • Delhi ews: दिल्ली सरकार बनाने जा रही समर एक्शन प्लान, 13 जून को बुलाई बैठक- गोपाल राय 

  • Chandigarh News: अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतार गया

  • Odisha New CM: मोहन चरण मांझी बने ओडिशा के नए मुख्यमंत्री

  • Gurugram News: शराब तस्करों पर गुरुग्राम पुलिस का प्रहार ड्रोन से रैकी करके कच्ची शराब बनाने की भठ्ठी का भंडाफोड़ किया. 06 आरोपी और एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार. कब्जे से 1600 लीटर लाहण तथा करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद.
  • Delhi Women Protest:AAP सरकार द्वारा महिलाओं को दिए गए 1,000 रुपये के तत्काल भुगतान की मांग को लेकर आप मंत्री आतिशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

  • Delhi News: यूपी के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में लगी आग, दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट  
    दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, उत्तर प्रदेश के मंडोला में PGCIL के एक सब-स्टेशन में आग लगी है. वहां से दिल्ली को 1500MW की पावर मिलती है और वहां आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है. यह बहुत गंभीर मुद्दा है. मैं आज ही केंद्र सरकार के नए ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, PGCIL के अध्यक्ष और NTPC के अध्यक्ष से समय मांगूंगी. दिल्ली में बहुत सीमित बिजली उत्पाद होता है, दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है. यह बहुत चिंता की बात है कि आज हमारे देश का जो राष्ट्रीय स्तर का विद्युत अवसंरचना है वह फेल हो चुका है.
  • Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत नहीं है, ये दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार है- वीरेंद्र सचदेवा 

  • Haryana Crime News:अंबाला वालों सावधान! आपके घर पर भी हो सकती है कच्छा बनियान गिरोह की नजर
    हरियाणा के अंबाला में एक बार फिर से कच्छा बनियान बनियान गिरोह एक्टिव हो गया है. अगर आप भी घर को बंद कर कहीं जाने वाले हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. गिरोह आपके घर से कीमती सामान चोरी कर ले जा सकता है. 

     

  • Delhi News: नंदनगरी से 20 लाख की हेरोइन जब्त, बेटा और बेटी के साथ महिला गिरफ्तार

    Delhi Crime: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में नारकोटिक्स स्क्वाड ने नंदनगरी में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में महिला और उसके बेटे-बेटी को गिरफ्तार लिया है. छापेमारी के दौरान 460.64 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपियों की पहचान सीमा (55), आकाश (27) और शिल्पा (29) के रूप में हुई.उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ.जॉय टीर्की ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला थाना नंद नगरी का  बी.सी. है. 2 वर्ष के लिए उसे तड़ीपार किया गया था. वह हाल ही में दिल्ली लौटी थी और फिर से इस धंधे में लग गई. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सीमा पर पहले से एनडीपीएस और आबकारी मामले के 13 केस हैं. आकाश पर 6  और शिल्पा पर 2 केस दर्ज हैं. पुछहटछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह  पड़ोसी राज्यों से प्रतिबंधित पदार्थ लाते थे और इसे दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे.

     

     

  • Manohar Lal News: मनोहर लाल ने आवास और शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

  • Delhi News: वी सोमन्ना ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

  • Delhi Water Crises: LG ने CM नायब सैनी से पानी के मुद्दे पर की बात, 'दिल्ली को दे रहे आवंटित हिस्सा' हरियाणा CM ने दिया भरोसा

  • Delhi Water Crises: LG ने CM नायब सैनी से पानी के मुद्दे पर की बात, 'दिल्ली को दे रहे आवंटित हिस्सा' हरियाणा CM ने दिया भरोसा

  • Delhi Water Crises: LG ने CM नायब सैनी से पानी के मुद्दे पर की बात, 'दिल्ली को दे रहे आवंटित हिस्सा' हरियाणा CM ने दिया भरोसा

  • Ministry: किसे मिली किस मंत्रालय की कमान और किसका बदला मंत्रालय, कौन बनेगा स्पीकर?

  • Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 जनपथ से रवाना हुए.

  • Pralhad Joshi: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

  •  JP Nadda: जेपी नड्डा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री का कार्यभार संभाला.

  • Ram Mohan Naidu: पदभार संभालने के बाद एक समीक्षा बैठक करके आगे की प्लानिंग करेंगे
    नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिलने पर TDP नेता राम मोहन नायडू ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी जिम्मेदारी हमें दी है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. पदभार संभालने के बाद एक समीक्षा बैठक करके आगे की प्लानिंग करेंगे.

  • Bhupinder Singh Hooda: भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान का हरियाणा सरकार पर वार कहा, किसानों को अपमानित किया गया

  • Supreme Court: परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया है
    Delhi:
    NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा, NEET नतीजों के पहले का एक PIL था. उसके लिए कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया है. ये मुद्दा केवल पेपर लीक का था क्योंकि उस समय नतीजे नहीं आए थे. NTA से इसके लिए जवाब मांगा गया है. 8 जुलाई को इसको देखा जाएगा. हमारा मुद्दा कल लिस्ट होगा. इस सुनवाई में ग्रेस नंबर की कोई बात नहीं हुई है. हमने जो PIL की है उसमें ग्रेस नंबर और पेपर लीक दोनों की बात की है.

  • Yamuna River: दिल्ली में इस बार नहीं आएगी बाढ़, ITO बैराज पर पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने किया दावा 
    Saurabh Bhardwaj:
    दिल्ली में पिछली बार आई बाढ़ से सबक लेते हुए इस बाद सरकार मानसून आने से पहले ही मुस्तैद है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि इस बार यमुना में बाढ़ न आए, इसके लिए सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आईटीओ बैराज के पास चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार जिन गेट के न खुलने से बाढ़ से भयंकर हालात बने थे, उन्हें खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यमुना का पानी सड़कों पर न आए.  पिछले 3 महीने से पायलट कट पर बड़ी-बड़ी मशीनें काम पर लगी हैं. सालों से जमा हुई गाद के बीच में चैनल इस तरह बनाए गए हैं कि जैसे ही हरियाणा से पानी आएगा, यह सारी गाद बह जाएगी और और यमुना के पानी को निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी. मंत्री सौरभ भरद्वाज ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में यमुना में बाढ़ नहीं आएगी.

     

  • Union Minister Gajendra Singh Shekhawat: मोदी जी की सरकार निरंतरता की पहचान रखने वाली सरकार है. 
    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, मतदाताओं ने लगातार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया है. मोदी जी की सरकार निरंतरता की पहचान रखने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप विकसित भारत बनाने में संस्कृति और पर्यटन दोनों मंत्रालय विशेष योगदान करें, इसके लिए हम समन्वित रूप से प्रयास करेंगे.

  • Delhi: संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला.

  • Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नए मंत्रिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला.

  • Crime News: चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश. गिरोह का मास्टर माइंड समेत 3 गिरफ्तार, तीनों आरोपी यूपी के हापुड़ के रहने वाले है.

  • Manohar Lal: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली मंत्री का पदभार संभाला.

  • Union Minister Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री का पदभार संभाला.

     

  • Union Minister Ashwini Vaishnav: कल पीएम ने किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं
    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने एक बार फिर आशीर्वाद देकर देश की सेवा का मौका दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है. कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं. 

  • Bhupender Yadav: कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं
    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, मैं नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे करेंगे.

  • Ashwini Vaishnaw: अश्विनी वैष्णव ने संभाला रेल मंत्री के रूप में कार्यभार

  • Delhi News: निगम बोध घाट का बड़ा फैसला लावारिस शवों का निशुल्क दाह संस्कार. परिजनों के पास पैसे नहीं तो भी निशुल्क

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link