Vinesh Phogat: ओलिंपिक के फाइनल में एंट्री करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट, क्यूबा की गुजमैन को हराया

रेनू अकर्णिया Tue, 06 Aug 2024-10:57 pm,

Vinesh Phogat in Paris Olympics Final: पेरिस ओलंपिक 2024 महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमीफाइनल विनेश फोगाट और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के बीच खेला गया. जिसमें विनेश ने युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं.

Vinesh Phogat in Paris Olympics Final: पेरिस ओलंपिक 2024 महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमीफाइनल विनेश फोगाट और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के बीच खेला गया. जिसमें विनेश ने युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.  विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • Vinesh Phogat: पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलिंपिक के फाइनल में की एंट्री, क्यूबा की गुजमैन को हराया 
    पेरिस ओलंपिक 2024 महिला कुश्ती 50 किग्रा सेमीफाइनल विनेश फोगाट और क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज के बीच खेला गया. जिसमें विनेश ने युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.  विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं. 

     

  • Greater Noida News: थाना प्रभारी को आया हार्ट अटैक, एसीपी की मदद से बची जान
    इकोटेक 3 कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया. सीपी सुमित शुक्ला ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया. 

     

  • Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह के साथ नायब सिंह सैनी की बैठक 
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विप्लव देव, राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही चर्चा. 

  • Delhi Coaching Centre Incident: बेसमेंट के चार सह-मालिकों ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया, बुधवार को सुनवाई संभावित
    दिल्ली में उस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के चार सह-मालिकों ने जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है जहां हाल में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी. चारों फिलहाल जेल में हैं और उनकी याचिका पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है. न्यायाधीश प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना हैं. जेल में बंद जिन चार लोगों ने मंगलवार को अर्जी दाखिल की उनमें परविंदर सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह शामिल हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में ओल्ड राजेंद्र नगर में एक इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से हुई मौतों की जांच पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनता को जांच पर कोई संदेह न रहे. 

     

  • Sheikh Hasina: अगले 48 घंटे में भारत छोड़ सकती हैं शेख हसीना, यूरोप जाने की संभावना
    शेख हसीना के यूरोप जाने की संभावना अगले 2 दिनों में उनके स्थानांतरित होने की संभावना है. शेख हसीना को शरण देने के मामले में भारत किसी भी विदेशी देश से बातचीत नहीं करेगा. यह केवल उसकी यात्रा के लिए सहायता प्रदान करेगा: सूत्र 

  • Kurukshetra: CAWS हरियाणा के बेनर तले कर्मचारियों ने राज्य मंत्री सुभाष सुधा के घर के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे
    क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले कर्मचारियों ने आज कुरुक्षेत्र सेक्टर 7 स्थित राज्य मंत्री सुभाष सुधा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए. क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने बार-बार उनको धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने सरकार के आश्वासन पर अपना धरना स्थगित कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने उनको मिलने का समय नहीं दिया और अब वह समझ चुके हैं कि सरकार व प्रशासन उनके मुद्दों पर गंभीर नहीं है. इसलिए वह अपना हक लेना जानते हैं. उन्होंने कहा कि अब जब तक सरकार उनको लिखित में नहीं देगी तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे.

     

  • Paris Olympics 2024: फाइनल मैच के लिए नीरज का परिवार तैयार, उनकी मां बोलीं- हमने हॉल में एक बड़ी स्क्रीन और कुर्सियों की व्यवस्था की है. 

  • Haryana HTET: हरियाणा सरकार ने HTET की लाइफ टाइम वैलिड के आदेश जारी
    हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला (HTET) हरियाणा टीचर्स एलिजिबल टेस्ट लाइफ टाइम वैलिड किया गया. प्रदेश सरकार ने HTET की लाइफ टाइम वैलिड के आदेश जारी किए.
  • Vinesh Phogat: विनेश सेमीफाइनल में पहुंचीं, आज 10:15 बजे मैच
    भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भी 50kg के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया. विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे होगा. इस मुकाबले में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी विनेश के सामने होंगी.

  • Delhi News: SKM के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की राहुल गांधी के साथ संसद में बैठक
    किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में मौजूद हैं. 

     

  • Olympics 2024 Hockey Final: हॉकी टीम को हमारी शुभकामनाएं- जुड़े हुए सोहना-मोहना समेत अमृतसर में अन्यों ने बढ़ाया टीम इंडिया का उत्साह 

  • Dekhi to Dhaka Flight: एयर इंडिया आज शाम को दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर उड़ानें संचालित करेगी 
    एयर इंडिया 6 अगस्त 2024 को दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर पर अपनी शाम की उड़ानें AI237/238 संचालित करेगी. इसके अलावा ढाका में मौजूदा स्थिति के कारण, एयर इंडिया ग्राहकों को पुनर्निर्धारण पर एकमुश्त छूट की पेशकश कर रही है. 4 और 7 अगस्त 2024 के बीच ढाका से आने और जाने वाली एयर इंडिया की किसी भी उड़ान पर टिकट 5 अगस्त या उससे पहले बुक करना होगा.

  • Neeraj Chopra: 89.34 मीटर भाला फेंक फाइनल में पहुंचें नीरज चोपड़ा, आज होगा मुकाबला 

  • Delhi News: किसानों का डेलीगेशन राहुल गांधी से मिलेगा, संसद में शाम को होगी मीटिंग 

  • Vinesh Phogat: क्वार्टर फाइनल जीतीं पहलवान विनेश फोगाट, आज ही होगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला

  • Delhi News: नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत का मामला- MCD के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश
    दिलली में मां-बेटे की नाले में गिरकर मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारी और एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुए. हाईकोर्ट ने MCD के काम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस केस में लापरवाही का आलम ये है कि हाईकोर्ट को सरकार को एमसीडी भंग करने के लिए कहना चाहिए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो MCD के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज करें. कोर्ट ने MCD को नाले की सफाई कर उसके आसपास बैरिकेडिंग करने को कहा ताकि फिर कोई ऐसा हादसा न हो. कोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस को 10 दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा हैं. 

     

  • SC/ST Creamy Layer: SC/ST की क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर करने के SC के फैसले के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पर शाम को कांग्रेस की बैठक 

  • Neeraj Chopra: ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 89.34 मीटर दूर फेंका भाला 
    पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाई कर लिया है. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे. एक ही थ्रो में फाइनल के लिए क्लाविफाई किया. नीरज ने 89.34 मीटर भाला फेंका. 8 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा. 

     

  • NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रस्तावना को हटाने के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है- NCERT 

  • Vinesh Phigat: पहलवान विनेश फोगाट ने ओलपिंक चैंपियन युई सुसाकी को हराया, क्वार्टर फाइनल में हुई एंट्री 

  • LK Advani News: एक फिर अस्पताल में भर्ती हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ी तबीयत 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link