Delhi NCR Haryana Live News: दिल्ली सरकार के एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां आज सीबीआई की छापेमारी के बीच दिल्ली सरकार के एक दर्जन सीनियर आईएएस अफसरों की ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आदेशों पर दिल्ली सेवाएं विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी अंजू मंगला की ओर से सभी आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के आदेश जारी किए गए हैं. कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां आज सीबीआई की छापेमारी के बीच दिल्ली सरकार के एक दर्जन सीनियर आईएएस अफसरों की ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आदेशों पर दिल्ली सेवाएं विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी अंजू मंगला की ओर से सभी आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के आदेश जारी किए गए हैं. कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है.
नवीनतम अद्यतन
लंपी बीमारी को लेकर हरियाणा सीएम ने की बैठक
पशुओं में फैली लंपी बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक की. मुख्यमंत्री ने बीमारी से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्वयं कमान संभालने के निर्देश दिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध उनको तुरंत खरीदा जाए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये और मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी रहे मौजूद.घर से बाहर बुलाकर की ट्रक चालक की हत्या
हांसी में ढाणी संकरी में ट्रक चालक की तेजधार हथियार और डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले सचिन, रवि, सविन और जसवीर पर लगाया है. हांसी शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता सीताराम ने दिए बयान, कहा उसके बेटे प्रेम को फोन कर रात के वक्त घर से बाहर बुलाया गया और तेजधार हथियार और डंडों से हमला कर दिया गया.पुलिस की हिरासत से भागे बदमाश की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या
पलवल में फरार बदमाश की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि अदालत में पुलिस की हिरासत से भागे बदमाश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर में दो गोली मारकर हत्या की. मृतक का शव खेतों में बने ट्यूबेल पर मिला. मृतक इन्द्रू घारम पट्टी होडल का निवासी मई 2022 में पेशी के दौरान पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था.करनाम में 1 किलो 90 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
करनाल अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 90 ग्राम अफीम बरामद की.सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों पर CBI का पंजा
एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं.
हिसार: अग्निवीर-अग्निपथ योजना के तहत चल रही सेना भर्ती में 14 फर्जी मामले आए सामने
नकली या छेड़छाड़ कर बनाए गए एडमिट कार्ड के साथ भर्ती में प्रवेश का प्रयास किया गया था. हिसार सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी से प्रवेश करने का प्रयास करने वालों को कार्रवाई के लिए पुलिस को सौप दिया गया है. फतेहाबाद की तीन तहसीलों के उम्मीदवारों ने आज रैली में भाग लिया-फिलहाल जांच जारी है.
पंजाब के CM भगवंत मान ने मनीष सिसोदिया को लेकर किया ट्वीट कर बोले
भगवंत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की कार्रवाई जारी
बलराम पाण्डेय/नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा कि अगर मनीष सिसोदिया जी आपने गलत नहीं किया है तो फिर डरने की क्या बात है. आप बा इज्जत से सम्मान बरी होंगे. अगर कुछ गलत किया है तो सत्येंद्र जैन की तरह सलाखों के पीछे होंगे क्योंकि मोदी राज में भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होते हैं और ईमानदार बाइज्जत बरी होते हैं.
सिरसा में तेज रफ्तार कार ने दो मासूमों को कुचला।
बता दें कि तेज गति से आ रही कार की चपेट में आए दोनों बच्चों की यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. यह घटना सिरसा के पास राजस्थान रोड की है.
गाजियाबाद में दो बच्चियों का गांव के ही युवक ने किया अपहरण
2 थानों की फोर्स बच्चियों की तलाश में जुटी, दोनों बच्चियां गन्ने के खेत से बरामद हुई है. दोनों बच्चियां चचेरी बहने है. बता दें कि गांव के नशेड़ी युवक ने दोनों बच्चियों का अपहरण किया है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी गांव का मामला.