Delhi Ncr Haryana Live news: आज ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी, 12 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Sun, 11 Sep 2022-2:39 pm,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगे. उसके साथ ही सीएम योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.

केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में सीटों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की है. 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए हैं. सभी 3 नगर निगमों सहित MCD में कुल सीटों की संख्या 272 थीं. परिसीमन के बाद 22 सीटें कम हो जाएंगी.

नवीनतम अद्यतन

  • गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक खत्म, सीएम मनोहर लाल ने सुनी समस्याएं
    गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक खत्म हुई. बैठक में 19 समस्याओं में से 17 समस्याओं का मौके पर निवारण किया. ग्रुप डी भर्ती के नाम पर पैसे लेने के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसएचओ को सीएम ने सस्पेंड किया. सोहना के पूर्व एसएचओ रघुराज को सस्पेंड किया. वहीं सीएम ने आईएमटी मानेसर में कांकरोला गांव के लिए रास्ते का समाधान निकलते हुए कहा कि रास्ता बांध के ऊपर से बनेगा. सेक्टर-23 में दूकान के सामने रेहड़ी हटाने के मामले में सीएम ने आदेश सुनाए. 

  • 4 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे सीएम योगी
    वर्ल्ड डेयरी समिट के उद्घाटन से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने 3 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. सबसे पहले वह जेवर एयरपोर्ट के कार्यों का निरीक्षण करेंगे उसके बाद करीब 4 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे. वहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • खाप पंचायत में पहुंची सोनाली की बेटी यशोधरा
    हिसार में चल रही खाप पंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा भी पहुंची.

     

  • JEE Advanced 2022 का रिजल्ट घोषित

  • सोनाली फोगाट की मौत के बाद CBI जांच की मांग को लेकर हिसार में सर्वखाप महापंचायत का आयोजन
    सोनाली फोगाट की मौत के बाद CBI जांच की मांग को लेकर हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की गई है, साथ ही सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप सिंह ने PA सुधीर सांगवान के नार्को टेस्ट की बात भी कही है. 

     

  • दिल्ली में बड़े गैंगवार की दस्तक, सोशल मीडिया में पोस्ट करके ली बिल्डर की हत्या की जिम्मेदारी
    23 अगस्त 2022 को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिल्डर अमित गुप्ता को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इस मामले में 'गोगी गैंग' को चला रहे गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर दावा किया है कि अमित गुप्ता की हत्या उसने करवाई है. 

  • सीएम योगी मिनट टू मिनट
    14:00 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड पर पहुचेंगे सीएम
    14:00 बजे से 14:45 तक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
    14:45 बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए निकलेंगे सीएम
    14:55 बजे जीबीयू पहुचेंगे सीएम
    14:55 बजे से 15:15 तक GBU में रहेंगे सीएम
    15:20 बजे एक्सपो मार्ट पहुचेंगे सीएम
    15:20 बजे से 17:00 बजे तक पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण व बैठक करेंगे सीएम
    17:05 बजे वापस जीबीयू पहुचेंगे सीएम
    17:15 बजे से 18:15 बजे तक जीबीयू के शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम
    GBU में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम.

  • आज ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी, 12 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेंगे. उसके साथ ही सीएम योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे. 

     

  • केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी दिल्ली नगर निगम की सीटें की तय
    केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में अधिकतम सीटों की संख्या 250 तय की. अभी तक दिल्ली नगर निगम में तीनों नगर निगम मिलाकर कुल सीटों की संख्या 272 थी. अब एकीकृत दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड होंगे. अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link