Live Update: राम रहीम ने एक बार फिर मांगी पैरोल, जेल प्रशासन को लिखा पत्र

प्रिंस कुमार Sep 29, 2024, 22:37 PM IST

Delhi NCR Haryana Live Update: रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने एक बार फिर 21 दिनों की पैरोल की मांग की है. जेल प्रशासन को भेजे गए पत्र में, राम रहीम ने इससे पहले भी अगस्त महीने में 21 दिनों की फरलो ली थी और जेल से बाहर आया था. इस बार विधानसभा चुनावों से पहले, जो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले हैं. राम रहीम ने पैरोल की मांग की है. चुनाव से पहले पैरोल की अर्जी पर हरियाणा की राजनीति गरमा गई है.

Delhi NCR Haryana Live Update: रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने एक बार फिर 21 दिनों की पैरोल की मांग की है. जेल प्रशासन को भेजे गए पत्र में, राम रहीम ने इससे पहले भी अगस्त महीने में 21 दिनों की फरलो ली थी और जेल से बाहर आया था. इस बार विधानसभा चुनावों से पहले, जो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले हैं. राम रहीम ने पैरोल की मांग की है. चुनाव से पहले पैरोल की अर्जी पर हरियाणा की राजनीति गरमा गई है.

नवीनतम अद्यतन

  • Palwal Live Update: पृथला में कांग्रेस की जन आशीर्वाद रैली भूपेंद्र हुड्डा ने रैली को किया संबोधित

  • Panipat  Live Update: सचिन कुंडू का धुआंधार प्रचार दीपेंद्र हुड्डा ने किया चुनाव प्रचार

     

  • Panchkula News Live Update: जेपी नड्डा ने किया ज्ञानचंद गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार, देखें यहां

     

     

  • Gurugram News  Live Update: बीर सिंह सरपंच के लिए केजरीवाल ने किया प्रचार, लोगों से की अपील- 'बीर सिंह को चुनें अपना विधायक.'

     

  •  Live Update: राजेश जून का चुनाव प्रचार जारी, बहादुरगढ़ हलके से बड़ी जीत का दावा

  • Haryana Elections 2024: कालका विधानसभा सीट का क्या है समीकरण, जानें क्या है लोगों की राय?

  • Haryana News Live Update: दिल्ली चुनाव पर BJP का 'महामंथन'. रणथंभौर में जुटे BJP के दिग्गज.

     

  • Gurugram News Live Update: रोहताश खटाना का चुनाव प्रचार तेज. '36 बिरादरी का मिल रहा है समर्थन'.

  •  Live Update: हरियाणा BJP ने 8 नेताओं पर गिराई गाज. 6 साल के लिए पार्टी ने किया निष्कासित.

     

  • Gurugram News Live Update: अमित शाह ने की राव नरबीर की तारीफ. बादशाहपुर से BJP की जीत पक्की.

  •  Live Update: राम रहीम को अगर मिली पैरोल तो कांग्रेस को चुनाव में होगा नुकसान?

  •  Live Update: कुमारी सैलजा को लेकर बोले अनिल विज, 'कांग्रेस में दलित-महिलाओं का सम्मान नहीं'.

     

  • Haryana Election Live Update: गगसीना गांव पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा. बोले- 'इस बार BJP सरकार की विदाई तय'.

  • Delhi NCR Haryana Live Update: राम रहीम ने एक बार फिर मांगी पैरोल, जेल प्रशासन को लिखा पत्र

    Delhi NCR Haryana Live Update: रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने एक बार फिर 21 दिनों की पैरोल की मांग की है. जेल प्रशासन को भेजे गए पत्र में, राम रहीम ने इससे पहले भी अगस्त महीने में 21 दिनों की फरलो ली थी और जेल से बाहर आया था. इस बार विधानसभा चुनावों से पहले, जो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले हैं. राम रहीम ने पैरोल की मांग की है. चुनाव से पहले पैरोल की अर्जी पर हरियाणा की राजनीति गरमा गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link