Delhi NCR Haryana Live Update: CWG2022 :हरियाणा के दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के इनाम को पटखनी देकर जीता गोल्ड

Aug 06, 2022, 00:03 AM IST

बर्मिंघम (Birmingham) में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन हरियाणा के पहलवानों ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. आज कुश्ती के चार मुकाबलों में भारत ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता.

बर्मिंघम (Birmingham) में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन हरियाणा के पहलवानों ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

नवीनतम अद्यतन

  • CWG2022 :हरियाणा के दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के इनाम को पटखनी देकर जीता गोल्ड  

    बर्मिंघम (Birmingham) में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन हरियाणा के पहलवानों ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. पहलवान दीपक पुनिया ने शुक्रवार को 86 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. आज कुश्ती के चार मुकाबलों में भारत ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. 

  • उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से मुलाकात 

    उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये के बकाया फंड का मुद्दा उठाया. मीटिंग में राज्यों के जीएसटी बकाया समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. चार दिवसीय दौरे पर आईं सीएम ममता आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलीं.

  • सांसदों को हिरासत में लेना है तो नई संसद के बजाय पुलिस लाइन बनवाए सरकार: दीपेंद्र हुड्डा 

    महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बेरोजगारी पर  संसद में चर्चा करना चाहते हैं और सरकार से मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील करना चाहते हैं. अगर वे हमें चर्चा नहीं करने देंगे तो हम सड़कों पर आएंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संसद के कामकाज के दौरान सांसदों को हिरासत में लेना चाहते हैं तो संसद भवन में ईडी कार्यालय बनाने के साथ ही केंद्र सरकार को नई संसद के बजाय पुलिस लाइन बनानी चाहिए. 

  • बता दें कि प्रियंका गांधी ने पहले ही अपने ब्यान में कहा था कि 'वो लड़की हैं.... लड़ सकती है' प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस प्रियंका गांधी को हिरास में लेते हुए 

     

  • राहुल गांधी समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रदर्शन में हुए शामिल

    दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और सदस्या मार्च निकल रहे है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. इतना ही नहीं इस प्रदर्शन में राहुल और प्रियंका को हिरासत में ले लिया गया है.

     

  • महंगाई का एक और झटका, IGL ने बढ़ाए PNG के दाम 
    दिल्ली के लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है,  IGL ने पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम में  2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर दी है.  

  • पूर्वी दिल्ली में झमाझम हुई बारिश दिल्ली वासियों पर मेहरबान मानसून से लोगों को राहत

    राजधानी में दिल्ली वासियों पर पिछले कुछ दिनों से मानसून मेहरबान है पिछले 2 दिनों से दिल्ली में हो रही रुक-रुक कर बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. पूर्वी दिल्ली में भी आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे. मयुर विहार ओर आई पी एक्सटेंशन जकमकर बादल बरसे इसके अलावा भी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. दिल्ली पर मेहरबान हुए मानसून से लोग खुश है वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी. 

  • धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को 15 अगस्त से पहले दहलाने की कोशिश, STF की टीम ने किया नाकामयाब 

    धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को 15 अगस्त से पहले दहलाने की कोशिश को एसटीएफ की टीम ने किया नाकामयाब, कुरुक्षेत्र में एसटीएफ अंबाला की टीम ने करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स बरामद किया था इसके साथ-साथ टाइमर और डेटोनेटर भी बरामद किया गया था. कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमण्डल के जीटी रोड पर मिर्ची ढाबे के समीप विस्फोटक बरामद हुआ था प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी शमशेर सिंह सुपुत्र परगट सिंह निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया. आज दोपहर बाद कोर्ट में पुलिस पेश करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शमेशर सिंह एक सगठन से जुड़ा हुआ है और RDX व बम्ब लगभग एक महीने पहले से रखा हुआ था मिर्ची होटल के पास कई बड़े खुलासे हो सकते है रिमांड बाद

  • हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था. हिटलर कैसे चुनाव जीतता था? उसके पास सारी संस्थान उसके हाथ में थी. उसके पास पूरा ढ़ांचा था. मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा चुनाव कैसे जीता जाता है. 

  • ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रास्तों पर लग सकता है जाम 
    कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और GST की बढ़ी दरों के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित हो सकता है, प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर अलर्ट जारी किया है. शहर के कुछ रास्तों में बसों का आवागमन रोका गया है. साथ ही सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और मथुरा रोड पर भयानक जाम लग सकता है. 

     

  • बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने के विरोध में हरियाणा में इनेलो का प्रदर्शन
    बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने के मुद्दे पर विरोध जताते हुए आज इनेलो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर इनेलो सुबह 12 बजे विरोध प्रदर्शन करेगी.

     

  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब रविवार को भी लगेगा बूस्टर डोज
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब दिल्ली में रहने वाले लोग रविवार के दिन भी कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं. इसके लिए परिवार कल्याण निदेशालय की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. 

     

  • कांग्रेस के प्रदर्शन के पहले बढ़ाई गई पीएम आवास की सुरक्षा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर के आसपास कुछ मीटर दूरी पर दिल्ली पुलिस के जवान, पैरामिलिट्री के जवान और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के बाद इस रोड को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे कोई भी ट्रैफिक प्रधानमंत्री आवास तक न पहुंच पाए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ये खास इंतजाम किए गए हैं. 

     

  • जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लागू, किसी तरह के प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं 

    दिल्ली पुलिस ने KC Venugopal को लेटर लिख कर जानकारी देते हुए कहा कि जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू है लिहाजा किसी तरह के प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी जा सकती है. 
    अगर धारा 144 धारा का उलंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नई दिल्ली इलाके के DCP ने 4 अगस्त को लेटर लिखा है और जानकारी के साथ चेतावनी भी दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को नई दिल्ली इलाके में प्रोटेस्ट को लेकर खुफिया विभाग से कुछ इनपुट्स भी मिले है जिसकी वजह से आज सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. खास तौर से पीएम आवास और सभी वीवीआईपी के घर के आस-पास. 

  • ग्रेटर नोएडा जोन-3 में खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, खुले में शराब पीने वाले 519 लोगों को किया गया गिरफ्तार. 

  • आज कांग्रेस पीएम हाउस से लेकर राष्ट्रपति भवन तक करेंगे प्रदर्शन

    कांग्रेस 5 अगस्त यानी की आज व्यापक राष्ट्रव्यापी विरोध करेगी दिल्ली में, पार्टी के सांसद मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संसद से "चलो राष्ट्रपति भवन" का आयोजन करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link