Delhi-NCR Haryana Live Update: मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को कोठी के बाहरी कक्ष में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है. मंगलवार सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को नुमाइश पंडाल में दर्शनार्थ रखा जाएगा. वहां दूर-दूर से आए लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.
मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को कोठी के बाहरी कक्ष में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है. मंगलवार सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को नुमाइश पंडाल में दर्शनार्थ रखा जाएगा. वहां दूर-दूर से आए लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. सैफई में भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. वहीं पीएम मोदी भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
नवीनतम अद्यतन
ट्रक की टक्कर से रेलिंग के पास लटकी डबल डेकर बस
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर से रेलिंग के पास डबल डेकर बस लटक गई. हादसे में 1 की मौत हो गई. लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका है. यह घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र की है.सत्येंद्र जैन की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की अर्जी पर SC ने ED को नोटिस जारी किया. सतेन्द्र जैन ने अपनी जमानत अर्जी को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने को SC में चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली HC ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था. HC के आदेश को सत्येंद्र जैन को SC में चुनौती दी है.रोहतक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री रहेंगे मौजूद
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि आज रोहतक आएंगे. इस दौरान हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि रोहतक सहित तीन जिलों के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ रोहतक में बैठक करेंगे. प्रदेश पदाधिकारियों के साथ 10 बजे बैठक होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सहित हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बाकी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को कोठी के बाहरी कक्ष में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है. मंगलवार सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को नुमाइश पंडाल में दर्शनार्थ रखा जाएगा. वहां दूर-दूर से आए लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. सैफई में भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. वहीं पीएम मोदी भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.