Delhi-NCR Haryana Live Updates: हरियाणा में 8वें दिन भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, पुलिस ने लिया हिरासत में

अभिनव तौमर Oct 26, 2022, 14:53 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पदभार ग्रहण करेंगे. कांग्रेस मुख्यालय में समारोह होगा. सोनिया गांधी आज खड़गे को चार्ज सौंपेंगी. इस दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

Delhi-NCR Haryana Live Updates: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 8वें दिन भी जारी. प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम करने की कोशिश की. सफाई कर्मचारियों ने इसका किया तो पुलिस ने जबरदस्ती उनको हिरासत में लिया और बसों में भरकर अज्ञात स्थान पर ले गए. प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों द्वारा कूड़ा उठान करवा रहे हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • ITO पर बना छठ घाट
    छठ पूजा को लेकर दिल्ली में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईटीओ छठ घाट पर जो छठ घाट बनाया हुआ है. उसमें पानी भरा जा रहा है ताकि जो लोग सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ घाट आए. उन्हें किसी भी तरीके की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. छठ घाट में पानी भरा जा रहा है.

  • दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या
    गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र में पूर्व दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आपस में मामूली विवाद को लेकर हत्या कर दी गई. देर रात का मामला है.

     

  • छठ पूजा को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किए खास इंतजाम
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा को लेकर घर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इसके तहत शौचालय और पीने के पानी के खास इंतजाम किये गए हैं.

  • सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आठवां दिन
    सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 8वें दिन भी जारी. प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम करने की कोशिश की. सफाई कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. वहीं पुलिस ने कर्मचारियों को जबरदस्ती हिरासत में लिया. इसके बाद बसों में भरकर अज्ञात स्थान पर ले गए. प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों द्वारा कूड़ा उठान करवा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link