Delhi NCR Live Update: जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन पर फिर होगा विचार, 2-3 दिन में फिर होगी समीक्षा बैठक- गोपाल राय

रेनू अकर्णिया Mon, 13 Nov 2023-2:36 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गोपाल राय- जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन पर फिर होगा विचार, 2-3 दिन में फिर होगी समीक्षा बैठक

     

  • Sonipat Murder: दीपावली पर दोस्त बने हत्यारे, आपसी झगड़े का लिया बदला
    सोनीपत में मोहाना थाना के अंतर्गत गांव पिनाना में दीपावली के त्योहार पर एक 20 वर्षीय युवक को घर से उठाकर पीट-पीटकर बेरहमी से घायल कर दिया. इलाज के दौरान युवक तरुण ने नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया. कुछ दिन पहले दोस्तों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें सुलह भी हो गई थी. उसी की रंजिश के चलते पिनाना गांव के तरुण की उसके दोस्तों ने पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया.

  • Greater Noida Hit and Run: युवक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, युवक ने कूद कर बचाई जान

    ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 7 एवेंन्यु के पास लापरवाही से कार चलाने का वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें पीडित ने कूद कर जान बचाई. कार चालक इधर-उधर गाड़ी चलाता दिखा, जिससे कई लोगों को नुकसान पंहुचा सकता था.

  • Diwali Fire Record: दीपावली पर लगी आग का टूटा पिछला रिकॉर्ड, 208 जगह लगी आग
    2022- 201 आग के मामले
    2021- 152 आग के मामले
    2020- 205 आग के मामले

     

  • Noida AQI Level: दिवाली के बाद ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई बढ़ा,  347 किया गया दर्ज
    दिवाली के बाद ग्रेटर नोएडा में एकेयूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही बारिश के बाद में एक्यूआई लेवल 300 से कम हो गया था, लेकिन अगर बात करें हम आज एकेयूआई लेवल की तो वह लगभग ग्रेटर नोएडा में 347 दर्ज किया गया. अपने आप में बहुत ही चिंता विषक विषय है क्योंकि जिस तरीके से एक ही लेवल बढ़ रहा है तो कहीं ना कहीं यह बीमारियों को दावत दे रहा है.

  • Delhi Pollution Review Meeting: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभाग के अधिकारियों के साथ बुलाई प्रदूषण समीक्षा बैठक 

  • Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे ओपी धनखड़, बोले यहां फिर खिलेगा कमल

  • Gurugram Fire News: गुरुग्राम में दीवाली की रात आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर लगी भीषण आग

  • Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर जारी

  • Delhi AQI Level: दिल्ली 2-3 दिन की राहत के बाद फिर से 500 पार हुआ AQI
    राजधानी दिल्ली में सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के अलग अलग स्टेशन में AQI 500 के पार दर्ज की गई है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक दिल्ली के ITO में 500 दर्ज किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 449 दर्ज किया गया है, R K PURAM 500, लोधी रोड जहां बीते दिन AQI 70 से नीचे दर्ज किया गया था, वहां का AQI अब 500के पास दर्ज किया जा रहा है. वहीं आनंद विहार का AQI 488 दर्ज किया गया है. दिवाली के अगले ही दिन एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है प्रदूषण. पूरी दिल्ली को एक बार फिर धुंध के चादर ने ढक दिया है.

  • Delhi Fire News: ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में बीती रात घर में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
    दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में बीती रात एक घर में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

     

  • Delhi Sadar Bazar Fire: डिप्टी गंज में बीती रात एक गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद
    उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के डिप्टी गंज में बीती रात एक गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

     

  • Delhi AQI Level: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बरकरार, आनंद विहार में AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा.

  • Uttarkashi Accident: टनल में फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के जरिये हुआ संपर्क, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई

  • Fatehabad News: फतेहाबाद में दीवाली की रात हैंडलूम के गोदाम में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

     

  • Delhi Pollution: दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी में घना छाया धुआं 

  • Uttarkashi Accident: उत्तरकाशी टनल ढहने से कम से कम 40 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link