Live Breaking News: दिल्ली में बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, 26 दमकल की गाड़ियां मौजूद

रेनू अकर्णिया Oct 18, 2023, 18:52 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 



 

नवीनतम अद्यतन

  • कांग्रेस विधायक मामन खान को दोनों मामलों में मिली जमानत

  • बम की धमकी की वजह से खाली कराया एयरपोर्ट 
    बेल्जियम ओस्टेंड हवाईअड्डे ने बम की धमकी के कारण लोगों से एयरपोर्ट को खाली कराने की अपील की है. ओस्टेंड शहर के अनुसार, विभिन्न हवाई अड्डों को एक धमकी भरा ईमेल है. वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था. एहतियात के तौर पर हवाईअड्डे पर सफाई की जा रही है.

  • जितेंद्र हत्याकांड मामले में परिजन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट
    हत्या मामले में एसपी से मिले परिजन बीते दिनों अंबाला शहर बस स्टैंड पर हुए हत्या के मामले में पुलिस जांच से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं है, जिसको लेकर आज मृतक जितेंद्र के परिजन अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मिलने पहुंचे व जितेंद्र हत्याकांड मामले में जांच को लेकर बातचीत की.

     

  • आशा वर्करों ने  पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास के बाहर डाला डेरा
    हरियाणा के फतेहाबाद में आशा वर्करों ने आपनी मांगों को लेकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आवास के बाहर डेरा डाल दिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेची पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं दूसरी तरफ हमसे 24-24 घंटे काम कराकर हमारा शोषण कर री है.

     

  • Azam Khan News: आजम खान को मिला बड़ा झटका, बेटे के फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में पत्नी समेत दोषी करार

     

  • Asha Workers Protest: अपनी मांगों की पूरा करवाने की मांग के चलते फरीदाबाद जिले की आशा वर्कर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर पहुंचीं.

     

  • Bawana Factory Fire: दिल्ली में बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, 26 दमकल की गाड़ियां मौजूद

  • Nuh Mamman Khan News: कोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक मामन खान, दोनों ही पक्ष के वकीलों की बहस शुरू

  • Sugar Export Ban: चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध अगले आदेश तक रहेगा जारी
    चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार का फैसला. साथ ही ऑर्गेनिक शुगर को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा गया.

  • Mamman Khan News: नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान की रेगुलर बेल पर फैसला आज, पहुंचेंगे कोर्ट 

  • Delhi Ramlila: दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में महर्षि विश्वामित्र बने सांसद अश्विनी कुमार चौबे

  • Greater Noida News: NH-91 टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कुछ नेताओं ने कमर्शियल वाहन को जबरजस्ती निकलवाया
    ग्रेटर नोएडा-एनएच 91 पर टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के कुछ नेताओं ने कमर्शियल वाहन को जबरजस्ती निकलवाया, जिससे राजस्व विभाग को हानि हुई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ही गई. आनन फानन में टोलकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. 

  • Noida Crime News: इज्जत के नाम पर नाबालिग बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, 13 साल बाद पहुंचा सलाखों के पीछे 

     

  • Israel Hamas War: इजरायल और हमाज के युद्ध के दौर के बीच विश्व शांति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया.

  • Israel Hamas War: इजरायल और हमाज के युद्ध के दौर के बीच विश्व शांति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया.

  • Jammu Attack: रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में भारतीय सीमा चौकी पर गोलीबारी में दो घायल बीएसएफ जवानों को जम्मू के एक अस्पताल में लाया गया

  • West Bengal Kolkata Durga Puja: कोलकाता के चेतला अग्रणी क्लब में दुर्गा पूजा में पहुंचे ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो

  • Breaking News: रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में भारतीय सीमा चौकी पर गोलीबारी की, कथित तौर पर दो बीएसएफ जवान घायल हो गए. आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है.

  • Shardiya Navratri Day 4 Puja: नवरात्रि के चौथे दिन यमुनानगर में ज्वाला माता मंदिर में हुई पूजा

    नवरात्री  में चौथे दिन देवी माँ को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है. जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब कूष्मांडा देवी ने ब्रंह्माड़  की रचना की थी. इसीलिए इसे सृष्टि की आदिशक्ति कहा गया है.
    यह केवल एक मात्र ऐसी माता है जो सूर्यमंडल के भीतर के लोक में निवास करती हैं. इनकी पूजा करके व्यक्ति अपने कष्टों और पापों को दूर कर सकता है.

  • Israel Hamas Attack: गाजा में अस्पताल पर हमले में 500 की मौत, हमास का दावा- इजरायल ने किया अटैक, US के राष्ट्रपति ने जताया दुख 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link