Delhi NCR Live Update: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के खिलाफ फैसला बरकरार

राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Supreme Court On Article 370: आर्टिकल-370 हटाना संवैधानिक रूप से वैध, जम्मू-कश्मीर भारत का विभिन्न अंग

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 जनवरी तक बढ़ाई मनीष सिसोदिया की हिरासत

  • राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

     

  • दिल्ली में 25 हजार रुपये के लिए युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

  • Article 370 SC Verdict Live: अनुच्छेद 370 पर फैसला बरकरार
    अनुच्छेद 370 पर फैसले की घोषणा खत्म हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने को बरकरार रखा है.

     

  • CM के फोन का भी असर नहीं हो रहा अधिकारियों पर
    हरियाणा के जींद में अभय चौटाला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदत्तर बनी हुई है. अधिकारी सीएम और डिप्टी सीएम के फोन के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं.

     

  • Article 370 SC Verdict Live: तीन जजमेंट पर सभी एकमत
    Supreme Court की तरफ से इन तीन फैसलों को सुनाया जाना है, उस पर सभी एकमत हैं. अनुच्छेद 370 का स्थायी होना या न होना, उसे हटाने की प्रक्रिया का सही होना या गलत होना और राज्य को 2 हिस्सों में बांटना सही या गलत, ये मुख्य सवाल हैं, जिन पर फैसला सुनाया जाएगा. 

  • पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के घर बेटे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए रस्में शुरू हो चुकी हैं. 

  • मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत हो रही खत्म
    दिल्ली कथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है. आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत खत्म हो रही है.

     

  • 370 को लेकर फैसला सुनाएगा जम्मू-कश्मीर
    जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने संबंधी केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अपना निर्णय सुनाएगा.

  • पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
    गाजियाबाद पुलिस ने बीती 5 तारीख को दिल्ली के व्यापारी के साथ हुई लूट के आरोपी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

     

  • 2024 चुनावों को लेकर मंत्री मूलचंद शर्मा बोले, लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीट जीतेंगे

  • केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ने के कारण केंद्र उन्हें डराने की कोशिश कर रहा
    देशभर में अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण मोदी सरकार उन्हें रोकने के लिए ईडी और सीबीआई से डराने की कोशिश कर रही है. अब उन्हें जेल में डालना चाहते हैं.

  • शादी समारोह में मर्डर का हुआ खुलासा
    उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की थाना बिसरख पुलिस ने 27 नवंबर को एक फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. 

     

  • 20 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
    10 दिसंबर अब तक के सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. इससे पहले साल 2011 में इतना ठंडा रहा था 10 दिसंबर. दिल्ली-एनसीआर में 20 दिसंबर के बाद से दिन में कंपकंपी महसूस हो सकती है.

     

  • संसद का शीतकालीन सत्र 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link