Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई तेज बारिश, उमस से मिली राहत

रेनू अकर्णिया Thu, 10 Aug 2023-10:40 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Delhi News: दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी, क्लास में फोन लाना हो बैन 

  • Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई तेज बारिश, उमस से मिली राहत 

  • Delhi Metro News: मेट्रो ट्रेन में अभद्र व्यवहार करने वाले को गिरफ्तार किया गया- DMRC

  • अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे लंबा भाषण
    PM Modi: अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक का सबसे लंबा भाषण रहा पीएम मोदी का. अभी तक के अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे लंबा जवाब आज पीएम ने दिया. पीएम मोदी का आज का ये भाषण अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घण्टे 13 मिनट का था.
     
  • Parliament Proceeding Live: हमें उम्मीद थी कि वह (पीएम मोदी) अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, मणिपुर की महिलाओं पर क्रूरता के मुद्दे पर बोलेंगे लेकिन डेढ़ घंटे में उनका 90% भाषण I.N.D.I.A पर था: NCP नेता सुप्रिया सुले

     

  • Parliament Proceeding Live: लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव 

  • Parliament Proceeding Live: ओवैसी ने कहा है हमने विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ वॉकआउट नहीं किया. हम बैठे रहे, लेकिन जो मुद्दे उन्होंने उठाए थे उनपर pm कुछ नहीं बोले. लिहाजा हम भी बाहर आ गए. ओवैसी ने सवाल उठाए हैं कि पाकिस्तान पर क्या बोले उधर पाकिस्तान आतंकियों को भेज रहा है. यहां यह क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.

  • Parliament Proceeding Live: लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को संस्पेड़ किया गया

  • PM Modi Speech Live: गंभीरता से कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट की समस्याओं की जननी है वो एकमात्र कांग्रेस है, इनकी राजनीति है.

  • PM Modi Speech Live: कांग्रेस ने मिजोरम में हवाई हमला करवाया

  • PM Modi Speech Live: DMK वाले चिट्ठी लिखते हैं कि लक्षद्वीप को वापस लाएं 

  • PM Modi Speech Live: मणिपुर मुद्दे पर बोले पीएम
    - भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा
    - मणिपुर के लोगों से आग्रापूर्वक कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है. 
    - हमसब मिलकर के इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. 
    - मैं मणिपुर फिर विकास की राह पर विकास की राह पर आगे बढ़े

     

  • PM Modi Speech Live: विपक्ष ने पीएम मोदी के संबोधन के बीच किया Walkout

  • PM Modi Speech Live: लंका हनुमान ने नहीं उनके घमंड ने जलाई- पीएम

  • PM Modi Speech Live: कांग्रेस को परिवारवाद, दरबारवाद पसंद है. जो परिवार से बाहर है उनके लिए भी यही है. अगर इस महफिल में दरबारी नहीं बनोगे आपका कोई भविष्य नहीं है. अंबेडकर को कांग्रेस ने दो बार हरवाया. जगजीवन बाबू, मोराजी, चंद्रशेखर. दरबारवाद के कारण लोगों को तबाह कर दिया. जो दरबारवाद से नहीं जुड़े थे तो उनके पोर्ट्रेट को लागाने में शर्म आती थी.- पीएम
  • PM Modi Speech Live: पीएम ने I.N.D.I.A को बताया घमंडिया गठबंधन

     

  • PM Modi Speech Live: I.N.D.I.A  की बारात में हर कोई दूल्हा!

  • Delhi Rain Today: उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, सीलमपुर में हुई तेज बारिश
    उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में तेज बारिश से मौसम सुहावना हुआ. आज सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

  • PM Modi Speech Live: I.N.D.I.A  को लेकर लोकसभा में नारेबाजी शुरू 

  • PM Modi Speech Live: विपक्ष ने किए I.N.D.I.A के किए टुकड़े- PM Modi

  • PM Modi Speech Live: हमारे विपक्ष के दोस्तों में अविश्वास भरा है- PM Modi

  • Haryana Bulldozer Action: नूंह हिंसा के बाद बुलडोजर से हरियाणा सरकार ने गिराई 1200 इमारतें

  • PM Modi Speech Live: शेयर मार्केट में पैसे लगाने वालों को दिया गुरुमंत्र, जिसको विपक्ष दे गाली उसमें लगा दें पैसा- PM Modi

  • PM Modi Speech Live: विपक्ष जितान बुरा चाहेगा, उसका भला होगा- सदन में मोदी ने बताया Secret

  • PM Modi Speech Live: देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • PM Modi Speech Live: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है- PM नरेंद्र मोदी

  • PM Modi Speech Live: देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्ववास जताया है. मैं जनता का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं.

  • Parliament Live Update: सदन में पहुंचे राहुल गांधी 

  • Haryana News: हिसार में किसानों की तरफ से बड़े प्रदर्शन का किया ऐलान 
    हिसार में किसानों की तरफ से आज बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया गया था, लेकिन किसानों को हिसार में इंटर करने से रोकने के लिए तमाम रास्तों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए, ऐसे में दिल्ली सिरसा हाईवे पर ट्रेक्टर्स के जत्थे खड़े नजर आए. 

  • Parliament Live Update: कांग्रेस के नेताओं में मूर्खतापूर्ण बातें करने में आपस में होड़ सी मची हुई है. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री जी को लेकर जो टिप्पणी की है, वह बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है. उन्हें पूरे देश और सदन से माफी मांगनी चाहिए.- Pralhad Joshi ने किया ट्वीट 

     

  • Delhi Liquor Policy Case: आबकारी मामले में कोर्टन ने 5 आरोपियों को जारी हुआ समन, 22 अगस्त को होगी पेशी 

  • No Confidence Motion: लोकसभा पहुंचे पीएम थोड़ी देर में देंगे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब

     

  • Parliament Proceeding Live Update: थोड़ी देर में लोकसभा में PM मोदी का संबोधन, अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब 

  • PM Modi News: शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने के लिए NISA ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई गुहार

  • ZEEL-Sony Merger: ZEE-सोनी मर्जर को NCLT से मंजूरी, डील से जुड़ी सभी आपत्तियां की खारिज 

  • Rajya Sabha Meeting: राज्यसभा की बैठक कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

  • Brij Bhushan Sharan Singh News: बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में कल के लिए टली सुनवाई
     कुश्ती महासंघ के पुर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला में राऊज एवेन्यु कोर्ट में आरोप तय करने को लेकर आज होने वाली सुनवाई कल के लिए टली. इस केस की सुनवाई करने वाले जज के उपलब्ध न रहने की वजह से आज सुनवाई संभव नहीं हो सकी. कल बृज भूषण शरण सिंह की ओर से वकील राजीव मोहन ने कहा था कि बिना गलत इरादे के किसी महिला को टच करना या गले लगाना अपराध नहीं है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link