Kisan Andolan Live Update: हरियाणा के 7 जिलों में 23 फरवरी रात 12 बजे तक बैन रहेगा इंटरनेट

रेनू अकर्णिया Wed, 21 Feb 2024-11:14 pm,

Haryana Internet Service: हरियाणा में 7 जिलों में फिर से इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. 23 फरवरी रात 12 बजे तक पाबंदी लगा दी गई है. हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बंद रहेगा.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Noida Breaking News: नोएडा में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन
    नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में किसान अपनी समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार की ओर से समिति गठित. समिति में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, मंडलायुक्त मेरठ और जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर शामिल होंगे. समिति के सदस्यों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा.
  • Anurag Thakur News: गन्ने की FRP 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर हुई 340 रुपये प्रति क्विंटल- अनुराग ठाकुर 
    मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगामी गन्ना सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में मूल्य निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. साल 2024-25 के लिए मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का निर्णय लिया गया है, जो पिछले साल 315 रुपये था, जो इस वर्ष बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
  • WPL Opening Ceremony: शाहरुख खान महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन समारोह में करेंगे परफॉर्म

  • Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच कालिंदीकुंज बॉर्डर पर लगा भीषण जाम
    किसान आंदोलन के बीच जाम लगने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को दिल्ली के दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदीकुंज पर दिल्ली के तरफ सरिता विहार से कालिंदीकुंज के बीच लंबा जाम लगा हुआ हैं. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. वहीं जाम में फंसे हुए लोग परेशान दिखे.

  • Haryana Internet Service: हरियाणा में 7 जिलों में फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक, 23 फरवरी रात 12 बजे इंटरनेट पर पाबंदी
    हरियाणा में 7 जिलों में फिर से इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. 23 फरवरी रात 12 बजे तक पाबंदी लगा दी गई है. हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बंद रहेगा. 

  • Farmers Protest Update: दाता सिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर हुई किसान की मौत, परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी- पंजाब सीएम 

     

  • Farmers Protest: पूर्वी रेंज के तीन जोन की सीमाएं यूपी के नोएडा और गाजियाबाद से लगती हैं, सुरक्षा व्यवस्था बरकरार- दिल्ली पूर्वी रेंज के एडिशनल सीपी

  • Breaking News: कल कांग्रेस के सभी विधायकों सदन में रहेंगें मौजूद, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 
    22 फरवरी के लिए कांग्रेस ने विधायकों के लिए भी व्हिप जारी किया गया. कल कांग्रेस के सभी विधायकों सदन में मौजूद रहेंगें. कल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव दिया गया हैं.  

  • Farmers Protest: दो दिन के लिए किसानों ने रोका दिल्ली कूच- किसान नेता पंढेर

  • Farmers Protest: हरियाणा में कल दिन में 12 से 2 बजे तक किसान करेंगे रोड जाम- किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

     

  • Haryana News: हरियाणा विधानसभा सदन की कार्रवाई कल सुबह 11बजे तक के लिए स्थगित

     

  • Farmers Protest: हरियाणा की सेना शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वह निंदनीय है- Congress leader Partap Singh Bajwa

  • Delhi Rohini News: रोहिणी जेल में मुलाकाती के पास से बरामद की जिंदा गोली- जेल अधिकारी
    दिल्ली की रोहिणी जेल में सीआरपीएफ जवानों ने एक मुलाकाती के पास से जिंदा गोली बरामद की. आगंतुक और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी.

  • Delhi Mubarakpur News: मुबारकपुर में मकान के पहली मंजिल की हिस्सा गिरा, एक की मौत व कई घायल, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

  • Farmers Protest: दाता सिंह-खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेरा- हरियाणा पुलिस 
    दाता सिंह-खनौरी सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और उसमें मिर्च पाउडर डालकर पराली जलाई. साथ ही लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पथराव भी किया. करीब 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हम प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील करते हैं. 

  • Andhra Pradesh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिलान 2024 के सिलसिले में आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 

  • Demolition Drive: ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर
    ग्रेटर नोएडा अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर. जेवर एसडीएम तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध कालोनियां बनाई जा रही थी. बुलडोजर चलाकर करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई गई. जहां भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात दिखी. 

     

  • Gurugram news: कोर्ट का बड़ा फैसला, 3 साल की मासूम से  रेप और हत्या मामले में सुनाई फांसी की सजा

    आरोपी सुनील को तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में कोर्ट ने फांसी और 50 हजार का लगाया जुर्माना लगाया है. न्यायाधीश शशि चौहान की अदालत ने सजा सुनाई गई. नवंबर 2018 में बच्ची कि हत्या की गई थी. 10 रुपये का लालच देकर बच्ची को अगवाह किया था 

  • Delhi News: यमुना में चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, कल तीन और आज एक बच्चे के शव को किया गया रिकवर 
    बुराड़ी थाना अंतर्गत यमुना में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. तीन बच्चों के शव को यमुना नदी से बीती रात बोट क्लब के गोताखोरों ने रिकवर कर किया था. करीब 24 घंटे के बाद चौथा बच्चे का शव भी रिकवर किया जा चुका है. बुराड़ी थाना पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवाया. बुराड़ी थाना पुलिस जुटा मामले की जांच में. 

  • Delhi Congress Seat Sharing: दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बोले अरविंद केजरीवाल, देखते हैं अगले 2-3 दिनों में क्या होता है. 

  • Sindhu Border: सिंधू बॉर्डर पर एयर डिटेक्टर फ्लैग लगाए जा रहे हैं, आंसू गैस के धुएं की दिशा बदलने की कोशिश 
    सिंधू बॉर्डर पर एयर डिटेक्टर फ्लैग लगाया जा रहा है, जिससे हवा का रुख पता करके उसी दिशा में आंसू गैस के गोले दागे जाएं, जिससे आंसू गैस का गोला गिरने के बाद हवा का रुख बदला जा सकेगा.   

  • CM Tirth Yojana: CM तीर्थयात्रा योजना के तहत आज 91वीं ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर श्री द्वारिकाधीश के लिए होगी रवाना 

  • Haryana Flag March: हरियाणा के बहादुरगढ़ में झज्जर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • J&K News: खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के दौरान प्रतिभागियों ने स्कीइंग का लिया आनंद 

  • Farmers Protest: अंबाला में किसानों की गिरफ्तारी, शंभू बॉर्डर पर पानीपत से समर्थन देने आए थे किसान

  • Delhi News: ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह उर्फ ​​चीकू को गिरफ्तार किया.

     

  • Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर 2 मार्च को होगी सुनवाई
    दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस पर अपना फैसला टाल दिया कि क्या वह मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है, जब उनकी क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी.

     

  • Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों का हंगामा, दिल्ली कूच की कोशिश 

  • Dwarka Fire: द्वारका सेक्टर 10 के अपार्टमेंट में लगी आग, चौथी-पांचवीं मंजिल से कूदकर 2 महिलाएं पहुंची अस्पताल, एक को किया मृत घोषित 

  • Haryana News: हरियाणा विधानसभा से मार्शल ने बलराज कुंडू को किया सदन से बाहर, डिप्टी स्पीकर ने दिया आदेश 
    हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने निर्दलीय MLA बलराज कुंडू को नेम किया. मार्शल ने सदन में पहुंच कर बलराज कुंडू का सदन से बाहर किया. राज्यपाल ने अभिभाषण पर निर्धारित समय से ज्यादा बोलना चाहते थे बलराज कुंडू. डिप्टी स्पीकर के बार बार कहने पर भी नहीं रुके MLA कुंडू. डिप्टी स्पीकर ने मार्शल को दिए आदेश.
  • Farmers Protest: आज किसी किसान की मौत नहीं हुई, यह महज एक अफवाह है- हरियाणा पुलिस 

  • Farmers Protest: प्रदर्शनकारी लगातार पंजाब की तरफ से बढ़ने का प्रयास कर रहे, पुलिस की ओर से अब तक 123 गोले फेंके गए

  • Kisan Anadolan Update: किसानों के विरोध प्रदर्शन के अधिकार के लिए पंजाब हरियाणा HC में PIL दाखिल

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link