Live Breaking News: मुखर्जी नगर में लड़कियों के PG में लगी भीषण आग, आग बूझाने में लगी दमकल की 19 गाड़ियां
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Ganesh Chaturthi के अवसर पर दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में गणेश पंडाल में पूजा करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Mukherji Nagar Girls PG Fire: मुखर्जी नगर में लड़कियों के PG में लगी भीषण आग, दमकल की 19 गाड़ियां आग बूझाने में लगी
Raghav-Parineeti Wedding: राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा की शादी में ढ़ोल बजाने वाले को सरकार ने किया सम्मानित
Ambala News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी पलटी, 2 कर्मचारी घायल
अंबाला के साहा में राज्यपाल के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया. राज्यपाल का काफिला जब अंबाला के साहा रोड पर पहुंचा तो काफिले में चल रही फायर ब्रिगेड अचानक से पलट गई और फायर ब्रिगेड में बैठे दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बारे प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी चल रही थी. इस दौरान दमकल की गाड़ी में कोई दिक्कत आई और गाड़ी पलट गई, जिसमें दो कर्मचारी थे जो घायल हो गए. उन्हें नागरिक अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया.New Rules For Pet Dogs:
गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुत्तों को लेकर कुछ अहम फैसला लिए गए है.
पालतू कुत्तों की नसबंदी होना और एंटी रेबीज टीकाकरण करना अनिवार्य किया गया है.
कुत्ते पालने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस पहले 200 रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है.
वही नवीनीकरण फीस पहले 100 रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है.
200 वर्ग गज में अधिकतम दो कुत्ते और 400 वर्ग गज में अधिकतम 4 कुत्तों का पंजीकरण किया जाएगा.
पांच या पांच से अधिक कुत्ते आवासीय क्षेत्र में नही पाले जाएंगे.Rajasthan Election 2023: रमेश बिधूड़ी को BJP ने टोंक जिले का बनाया प्रभारी
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में कुल 111 आतंकी एक्टिव हैं, जिसमें 71 पाकिस्तानी आतंकी
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 111 आतंकी एक्टिव हैं, जिसमें 71 पाकिस्तानी आतंकी है और 40 आतंकी लोकल है. कश्मीर में 2023 में 47 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें से 38 विदेशी आतंकी हैं. 204 आतंकी पकड़े गए हैं एक्टिव टेरेरिस्ट साल 2022 में 137 हैं, 2023 में 111 टेरेरिस्ट ऐक्टिव हैं.Mahendragarh News: सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग ने की दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी, मिली कई खामिया
महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व गुप्तचर विभाग के द्वारा गांव खुडाना में दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थिति रहे. जानकारी देते हुए सीडीपीओ कृष्णा ने बताया कि आज दो आंगनवाड़ी केन्द्र पर सीएम फ्लाइंग के साथ जांच की गई है. सेंटर पर वर्कर व हैल्पर तो उपस्थिति थीं, लेकिन कई तरह की खामियां मिली है. सेंटर पर कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला और साफ सफाई भी नहीं थी. वहीं विभाग के द्वारा एसएनपी यानी भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं. जबकि चुल्ले पर ही एसएनपी तैयार किया जा रहा था. वहीं लाभार्थियों का पंजीकरण अधिक का किया हुआ है जबकि मौके पर 3 ही बच्चे उपस्थिति मिले.N. Chandrababu Naidu News: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को SC से नहीं मिली राहत, 3 अक्टूबर को अगली सुनवाई
Karnal Paddy Sell: धान को बेचने के लिए मंडी में पहुंचे किसान, लेकिन शुरू न हुई खरीद, पोर्टल में आई परेशानी
करनाल की अनाज मंडी में धान की खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई है. दोपहर बाद शाम तक खरीद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. किसान अपनी धान की फसल को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. धान का समर्थन मूल्य 2203 रखा गया है. मार्केट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि ई खरीद के गेट पास काटे जा रहे हैं, लेकिन एजेंसी को अभी राइस मिल अलॉट नहीं किए गए, अभी मंडी में धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई वहीं दोपहर बाद शुरू होने की उमीद है.
Asian Games 2023: 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ईशा सिंह ने जीता सिल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह ने शूटिंग (स्कीट) में सिल्वर मेडल जीता. भारत के लिए निशानेबाजी में 12वां पदक है.
NDA Exam Result: दिल्ली के एक स्कूल से 32 छात्रों ने पास किया एनडीए एग्जाम, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा पास की है. जो देशभर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है. सिर्फ एक साल में दिल्ली के सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल ने उत्कृष्ट परिणाम दिखाए हैं. इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे. दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी.