Live Breaking News: दरियागंज में 7 सितंबर 10 सितंबर तक नहीं बंदे रहेंगी दुकानें और ऑफिस, फैसला लिया वापस

रेनू अकर्णिया Sep 04, 2023, 20:38 PM IST

Dryaganj Shops and Offices Open: 7 सितंबर 10 सितंबर रात 10 बजे तक दुकानें, ऑफिस, पार्किंग, स्कूल और प्राइवेट ऑफिस को बंद करने के फैसले को वापस लिया गया. इसका मतलब है कि अब सभी दुकानें और ऑफिस खुलेंगे.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

नवीनतम अद्यतन

  • Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर 4 के मैच Hambantota शिफ्ट हो सकते हैं- सूत्र

     

  • Rabies Symptoms: गाजियाबाद में 15 वर्षीय मासूम में कुत्ते के काटने से उबरे रेबीज के लक्षण

  • Greater Noida News: दो गुट के लोगों बीच हुई मारपीट, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल
    ग्रेटर नोएडा: फलैन्दा गांव में रहने वाले एक ही गांव के दो गुट के बीच मारपीट हो गई, घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग एक दूसरे को लाठी डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं.

  • Civil Services Exam Topper 2023: यमुनानगर की 23 वर्षीय युवती ने किया उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज में 30 वन रैंक हासिल

     

  • Haryana News: एक राष्ट्र-एक चुनाव होने से सरकारी खर्च बचेगा और विकास कार्यों में गति आएगी, देश ज्यादा गति से आगे बढ़ेगा- हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज

  • Ind vs Nepal Live Score: 19 ओवर में नेपाल ने बनाए 89 रन, गिरे 2 विकेट 

  • Dryaganj Shops and Offices Open: 7 सितंबर 10 सितंबर तक नहीं बंदे रहेंगी दुकानें और ऑफिस, फैसला लिया वापस 
    7 सितंबर 10 सितंबर रात 10 बजे तक दुकानें, ऑफिस, पार्किंग, स्कूल और प्राइवेट ऑफिस को बंद करने के फैसले को वापस लिया गया. इसका मतलब है कि अब सभी दुकानें और ऑफिस खुलेंगे. 

  • G20 Metro Update: दिल्ली मैट्रो के प्रगति मैदान मैट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा, बाकी मैट्रो स्टेशन के गेट रुट के दौरान कुछ देर के लिए बंद जाएंगे. बीच-बीच मे बंद गेट को खोल दिया जाएगा. 

  • Delhi Metro Closed: G20 समिट में दौरान 39 मैट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट रहेंगे बंद
    दिल्ली में होने वाली G20 समिट में दौरान दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. जहां 9 मैट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है. डीसीपी मैट्रो ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी. नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और नार्थ डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले 39 मैट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट रहेंगे बंद.
  • Ind vs Nepal Live Score: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link