Delhi NCR Live News: दिल्ली के बादली थाना में नहर से मिला पुराना रॉकेट, NSG करेगी डिस्पोज

रेनू अकर्णिया Sun, 06 Aug 2023-10:43 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Nuh Bulldozer Action: नूंह में आज अलग-अलग क्षेत्रों में 94 स्थाई स्ट्रक्चर और 212 अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए

     

     

  • Delhi Crime: खिजराबाद के खोली पार्क में चाकूबाजी, 21 वर्षीय ऋतिक नामक युवक की मौत

  • Gyanvapi ASI Survey: सावन के 5वें सोमवार को सुबह 10 बजे शुरू होगा एएसआई सर्वे
    सावन के सोमवार को देखते हुए एएसआई सर्वे सुबह 10 बजे शुरू होगा. सावन के पांचवे सोमवार में श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए समय बदला गया है. हिंदू पक्ष अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने की पुष्टि

  • Delhi News: मुनक नहर रोहिणी सेक्टर 28 की नहर से मिला रॉकेट 
    दिल्ली के मुनक नहर रोहिणी सेक्टर 28 से नहर से एक रॉकेट मिला. नहर के अन्दर से मिला रॉकेट मिला काफी पुराना है और इसको डिस्ट्रॉय करने की परिक्रिया चल रही है. बादली थाना इसकी जांच कर रही है.

  • Gaurikund Landslide: गौरीकुंड भूस्खलन में तलाशी अभियान जारी, 20 अब भी लापता 

  • ICC Cricket World Cup 2023 के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम 
    पाकिस्तान ने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम भारत भेजने का फैसला किया है- पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय

     

  • Ind vs West Indies T20 Match: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

  • ग्रेटर नोएडा दिनदहाड़े पुलिस और लुटेरों के बीच में हुई मुठभेड़
    ग्रेटर नोएडा दिनदहाड़े पुलिस और लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हुई. लुटेरों को गोली लगी. इस मामे में लग्जरी गाड़ी अवैध तमंचा बरामद. एडीसीपी अशोक कुमार एसीपी सार्थक सेगर दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर थाना दादरी.

  • Nuh News: ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले 2 ग्राम सचिवो पर गिरी गाज, किया गया सस्पेंड 
     
    नूंह में लगातार काम के दौरान बरती जा रही थी लापरवाही
    कार्यालय से भी लगातार चल रहे थे अनुपस्थित
    मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए किया गया सस्पेंड
    संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही के लिए किया गया था पत्राचार
  • Hisar Accident: हिसार के सिसाय गांव में कुएं में सफाई करने उतरे 2 लोगों की मौत

     

  • Breaking News: आम आदमी पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को 07 और 08 अगस्त को सदन में मौजूद रहने की अपील की.
  • Nuh Curfew Update: नूंह में कर्फ्यू  के दौरान 5 घंटे के लिए खुलेंगे बैंक और ATM 

    जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने नूंह में कर्फ्यू के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और एटीएम खोलने के आदेश दिए. नूंह जिला के तावड़ू, पुनहाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां तथा नूंह आदि एमसी क्षेत्रों में निर्धारित समय अवधि के दौरान बैंक तथा एटीएम  खुले रहेंगे. इस दौरान वित्तीय लेनदेन के लिए प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया है. 

  • Karnal News: करनाल में बिजली तार टूटकर जोहड़ में गिरने से नहा रहे 70 पशुओं को लगा करंट, 30 की हालत गंभीर

  • Pakistan Train Accident: रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, 25 की मौत, 80 से अधिक घायल
    पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए.

  • Panipat Violence: शरारती तत्वों ने कुछ दुकानों में की तोड़फोड़, राहगीरों व दुकानदारों से मारपीट

    पानीपत सेक्टर 25 में शरारती तत्वों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने राहगीरों व दुकान संचालकों के साथ मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि 8-10 युवक बाइक पर सवार होकर आए और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था‌. हमलावर युवकों ने ईटों से ताबड़तोड़ वार करके दुकानों के शीशे तोड़ दिए. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए. 
    आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मयंक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है और पुलिस के जवान लगातार गस्त कर रहे हैं.

  • Delhi Ordinance Bill: अमित शाह कल राज्य सभा में दिल्ली सेवा विधेयक बिल करेंगे पेश 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 7 अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है.

     

  • Raipur Steel Plant Blast: ब्लास्ट में 2 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, वहीं एक की मौत

     

  • Amrit Bharat Station Yojana: गुरुग्राम के पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दी जाएंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं.

  • Nuh Bulldozer Action: Tiranga Chowk पर स्थिति बिल्डिंग पर चलाया जा रहा बुलडोजर 

     

  • Delhi R‭iots: उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में 6 खिलाफ मुकादमा चलाने की मिली मंजूरी 
    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के एक मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी. 24.02.2020 को मुस्तफाबाद में बंदूक की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 

     

  • Palwal Internet Sevice: पलवल में नूंह हिंसा के सातवें दिन भी इंटरनेट की सेवाएं समाप्त.

     

  • Palwal Internet Sevice: पलवल में नूंह हिंसा के सातवें दिन भी इंटरनेट की सेवाएं समाप्त.

     

  • Pakistan Train Accident: हजारा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या कम से कम 15 हो गई है.

  • Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 की मौत, 50 घायल

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link