Delhi NCR Live News: प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े हुई लूटपाट के मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक लाख किए बरामद
Delhi NCR Live News: दिल्ली में प्रगति मैदान सुरंग के भीतर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहायक से दिनदहाड़े हुई लूटपाट के संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल उर्फ चोटी के रूप में की गयी है. उसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पकड़ा गया है.
Delhi NCR Live News: दिल्ली में प्रगति मैदान सुरंग के भीतर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहायक से दिनदहाड़े हुई लूटपाट के संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल उर्फ चोटी के रूप में की गयी है. उसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पकड़ा गया है और उसकी निशानदेही पर एक लाख रुपये की रकम बरामद की गयी है जो लूटी गयी धनराशि में उसका हिस्सा था. पुलिस ने बताया कि वह साजिश में शामिल था. इस लूट के संबंध में सात लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
नवीनतम अद्यतन
शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप
शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप. लडकी की उम्र तकरीबन 16 साल है। पुलिस ने गैंगरेप की तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है। आरोपी लड़की के जानने वाले है. घटना दो दिन पहले की है
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में मानसून की बारिश शुरू हो गई है लोगों पिछले कई दिनों उमस और गर्मी से परेशान थे मानसून इस बारिश में उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली कुछ लोग बारिश का आनंद उठाते नजर आए
दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिल्ली मेट्रो की ट्रेन में दो लोगों को कथित तौर पर झगड़ते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों से मेट्रो में सफर करते वक्त जिम्मेदारीपूर्वक बर्ताव करने का अनुरोध किया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो क्लिप कब की है. इसमें दो पुरुषों को एक-दूसरे से झगड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि कुछ अन्य यात्री बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.