Live Breaking News: 8 से 10 सितंबर तक सकूल, सरकारी व MCD दफ्तर रहेंगे बंद, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

रेनू अकर्णिया Tue, 22 Aug 2023-10:21 pm,

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Kalkaji News: कालकाजी डीडीए फ्लैट में बंदरों के आतंक, डर के साए में जी रहे लोग

  • Chandrayaan 3 Landing: 23 अगस्त को शाम 5 से 6 बजे तक खुलेंगे हरियाणा के सरकारी स्कूल, लाइव दिखाई जाएगी चंद्रयान 3 की लैंडिंग

  • Delhi School-Offices Closed: 8 से 10 सितंबर तक सकूल, सरकारी व MCD दफ्तर रहेंगे बंद, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला
    दिल्ली सरकार ने G-20 के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. सितंबर में 8, 9 और 10 तारीख को छुट्टी घोषित की गई. दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर इन 3 दिनों में बंद रहेंगे साथ ही सभी स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए अवकाश रहेगा. 

     

  • Panchkula News: चंडीगढ़ की IT पार्क के साथ लगते पंचकूला के MDC क्षेत्र में मिला बम सेल, पहुंची बम स्कॉउट टीम 

  • Chandrayaan Landing: पीएम मोदी VC2C BRE के जरिये चंद्रयान लैंडिंग के दौरान ISRO से जुड़ेंगे

  • Yamunanagar News: अपराध शाखा-2 की टीम ने ताउ देवी लाल कॉम्पलैक्स कन्हैया साहब चौंक पर फायरिंग करके इंस्टीट्यूट मालिक से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

     

  • Fatehabad News: होटल में युवक और युवती ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
    फतेहाबाद के एक होटल में युवक और युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. दोनों को गंभीर हालत में निजी में भर्ती करवाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.  दोनों सिरसा जिला के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुची है. 

  • Haryana Monsoon Session: 24 अगस्त को शाम 5 बजे हरियाणा मानसून सत्र की होगी बैठक  

  • Delhi Rape Case: आरोपी निलंबित डिप्टी डायरेक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल 

     

  • Delhi Rape Case Update: आरोपी डिप्टी डायरेक्टर की पोटेंसी टेस्ट की रिपोर्ट आने पर रिमांड में लेने का होगा फैसला 
    बुराड़ी रेप केस के आरोपी निलंबित डिप्टी डायरेक्टर का पोटेंसी टेस्ट पूरा हुआ, पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए निकली. सूत्रों के मुताबिक अगर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पुलिस नहीं लेगी आरोपी की रिमांड, अगर नेगेटिव आएगी तो ली जाएगी आरोपी की रिमांड 

  • 15 BRICS Summit: 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

     

  • Delhi Rape Case: बुराड़ी रेप केस में दिल्ली पुलिस आरोपी निलंबित डिप्टी सेक्रेटरी का पोटेंसी टेस्ट एलएनजेपी अस्पताल में करवा रही है.

  • Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में पांच मोहल्ला क्लीनिक का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन 
    पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर बोले सीएम केजरीवाल कि इन लोगों ने दिल्लीवालों के खिलाफ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे और काम रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं कोई काम रूकने नहीं दूंगा.

  • Swati Maliwal News: स्वाति मालिवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कि तीन मांगे 

    दिल्ली में जिस WCD अधिकारी ने बच्ची का रेप किया उसके खिलाफ FIR दर्ज होने के 8 दिन तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. मैं अस्पताल में बच्ची से मिलने गई तो मुझे बच्ची या उसके परिवार से मिलने से रोका गयाय
    आज माननीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख ये मांगे रखी हैं -
    1. मुझे बच्ची या उसके परिवार से मिलने दिया जाए, जिससे DCW परिवार को सहायता दे सकें.
    2. बच्ची का इलाज AIIMS में हो या एम्स की टीम बच्ची को देखे.
    3. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में देरी पर इनक्वायरी की जाए

     

  • Delhi Rain Today: दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई तेज बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत 

  • Haryana Breaking: मनोहर लाल की बीजेपी विधायकों के साथ बैठक हुई शुरू

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बीजेपी विधायकों के साथ बैठक शुरू हुई. बीजेपी विधायक दल के कार्यालय में हो रही है. बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा समेत कई विधायक मौजूद. सीएम विधायकों के साथ उनके हलकों से संबंधित विकास कामों समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

  • Election 2024: बीजेपी ने 2024 के लिए कसी कमर, दिल्ली की सातों लोकसभा के लिए उतारे मोबाइल रथ

  • G20 School Closed: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित करने के लिए पुलिस ने सरकार से की सिफारिश 
    दिल्ली सरकार से पुलिस ने की 8 से 10 सितंबर तक सरकारी छुट्टी घोषित करने की सिफारिश की है. वहीं 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में लॉकडाउन लग सकता है.  G20 के आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link