Delhi NCR Live Update: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के हमलावरों को STF ने किया गिरफ्तार

प्रिंस कुमार Jul 01, 2023, 22:21 PM IST

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi- NCR Haryana की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने, जानने और समझने के लिए बने रहिए Zee Delhi NCR के लाइव अपडेट पेज पर. यह लाइव अपडेट राजधानी दिल्ली और हरियाणा की तमाम खबरों से आपको रूबरू कराती है. साथ ही देश और दुनिया की घटनाक्रमों की पल-पल की अपडेट आपतक पहुंचाती है. यहां आपको राजनीति, खेल, समसामयिक मुद्दों की जानकारी हर पल मिलती रहेगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • कूड़े के मुद्दे पर नगर निगम का स्पष्टीकरण

    दिल्ली नगर निगम का स्पष्टीकरण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स, जिनमें 'दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डाला जा रहा है', ऐसा दावा किया गया है, इसके संबंध में मीडिया द्वारा मांगी गई प्रतिक्रिया के संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मौजूद पहले से जमा कूड़े के बायो माइनिंग कार्य का एक एकीकृत ठेका दिया गया है. इसके तहत, अनुबंधित फर्म ही कूड़े की बायोमाइनिंग और इससे उत्पन्न पृथकीकृत कूड़े के विभिन्न भागों का तय मानकों के अनुरूप निस्तारण करने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार है. बायोमाइनिंग प्रक्रिया से निकलने वाले रिफ्यूज्ड डिराइव्ड फ्यूल (आरडीएफ) सामग्री के निस्तारण के लिए इसी अनुबंधित फर्म द्वारा गाजियाबाद स्थित वेस्ट टू एनर्जी संयंत्र में कुछ व्यवस्था की गई है. इस प्रकार ना तो एमसीडी द्वारा गाजिबाद में कूड़ा डाला जा रहा है और ना ही एमसीडी के वाहनों का वहां इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि वेस्ट टू एनर्जी संयंत्रों में आरडीएफ सामग्री के उपयोग की अनुमति होती है.

  • हरियाणा में मानसून सक्रियता

    हरियाणा राज्य के उत्तरी जिलों में मानसून की सक्रियता कल तक बने रहने की संभावना है जिससे कल 2 जुलाई को भी उत्तरी जिलों में हवायों के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने की घोषणा, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी लड़ेंगी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चुनाव.

     

  • 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

    दिल्ली के द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें अलग से एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान 26 विदेशी नागरिकों को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया.

  • 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

    दिल्ली के द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें अलग से एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान 26 विदेशी नागरिकों को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया.

  • अपने ही थाने पर मामला दर्ज

    नारनौल में महिला पुलिस थाने में एक महिला बंदी की मौत के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिला थाना की निलंबित एसएचओ ने अपने ही थाने की दो महिला पुलिसकर्मियों वह एक पुरुष पुलिस कर्मी के विरुद्ध बंदी महिला से मार पीट कर हत्या करने का नारनौल शहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसी मामले में पुलिस ने नारनौल महिला थाने की दो महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तो वहीं पुरुष पुलिसकर्मी को रिमांड पर लिया है. पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

  • जंगली जानवर के हमले से शख्स की मौत

    करनाल के गांव जप्ती छपरा में जंगली जानवर ने खेत में एक व्यक्ति पर हमला कर मार डाला है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. करनाल के गांव जप्ती छपरा मे जीरी के खेत पड़ा मिला शव जैसे ही सुबह लोग अपने खेत में गए तो उन्होंने जीरी के खेत में एक शव पड़ा दिखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • गुरुग्राम में रेड

    साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 29 के 2 क्लब में सीएम फ्लाइंग और एक्साइज विभाग ने की रेड. बिग बाइट क्लब और मिडोक्स ई लाईट नाईट क्लब में की गई रेड. दोनों क्लब में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब. 

     

  • कंप्रेसर फटने से दो लोगों की मौत

    दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में प्लास्टिक बोतल बनाने वाली फैक्ट्री में कम्प्रेसर फटने से बड़ा हादसा. 2 लोगों की मौत और 2 घायल. दोपहर करीब सवा 3 बजे का हादसा. मृतक की पहचान राम करण (60) और बबलू (38) के तौर पर हुई है. 

  • अवैध स्क्रेपिंग यार्ड
    बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रानहोला इलाके में अवैध स्क्रेपिंग यार्ड चलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां अवैध रूप से वाहनों को स्क्रैप किया जाता था पुलिस टीम को इनके पास से स्क्रैप करने में इस्तेमाल होने वाले गैस कटर और वाहनों को काटने ने उपयोग होने वाले उपकरण भी मिले हैं.

  • उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी के आर्य पुरा इलाके में बुजुर्ग की संगधित परिस्थितियों में मौत.
     

     

  • चंद्रशेखर आजाद पर गोलीबारी करने वाले गिरफ्तार
    भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को अंबाला STF ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक हरियाणा का जबकि बाकी के 3 यूपी के रहने वाले हैं. बता दें कि इन्होंने चंद्रशेखर पर गोलीबारी की थी.

  • पहलवानों के मुद्दे पर 7 जुलाई का दिन अहम

    दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने पर विचार के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है.

  • हरियाणा का लाल शहीद

    हरियाणा के गांव बेलरखा (नरवाना) के नौजवान नायक शोभित सिंह धत्तरवाल जैसलमेर में ड्यूटी करते हुए मात्र 24 साल की उम्र में शहीद हो गए. 

     

  • केजरीवाल से मिलना चाहती है कांग्रेस 

    दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम से मिलने का मांगा समय. अनिल चौधरी ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ खत लिख सीएम केजरीवाल से मांगा मिलने का समय. DERC की ओर से PPAC की दरें बढ़ाने के मामले में सीएम से चर्चा चाहती है कांग्रेस.

     

  • दिल्ली कांग्रेस प्रभारी की अहम बैठक

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में दीपक बाबरिया की बैठक. बैठक के लिए पहुंच रहे हैं दिल्ली कांग्रेस के नेता. इस बैठक में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, मौजूदा पार्षदों सहित कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे मौजूद दिल्ली के संगठन पर बैठक में होगी चर्चा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link