Delhi NCR Live Update: केजरीवाल ने योग क्लासेस को लेकर उठाए सवाल तो बीजेपी ने किया ये पलटवार
International Yoga Day 2023: सीएम का कहना है कि उनके लिए योग दिवस उस दिन होगा, जब वह अपने दिल्ली वालों के लिए फिर से फ्री योग क्लासेज शुरू करेंगे उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दिल्ली में योग क्लासेस बंद करवा दी गईं, इससे किसका फायदा हुआ?
नवीनतम अद्यतन
सैनिक फार्म में कुत्तों का आतंक, 6-7 लोगों को काटा, 2 बच्चों की मौत
किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन
यमुनानगर के हल्का साढौरा के गांव रसूलपुर में भारतिय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया की किसानों को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत जो लोन दिए जा रहे हैं सरकार उस पर 35 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. वह लोन पास कराने पर 10 प्रतिशत की डिमांड व 15 से 20 हजार का लोन उपभोक्ताओं का जबरदस्ती बीमा कर रही है. किसान यूनियन के लोगों ने इस समस्या को लेकर बैंक द्वारा न मानने पर बैंक पर ताला जड़ दिया.पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में निकाली गई भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया. रथ यात्रा आयोजन जगन्नाथ मंदिर समिति झिलमिल के सौजन्य से किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए .योग दिवस को लेकर सीएम के ट्वीट पर BJP का पलटवार
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने योग दिवस को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट किया-अरविंद केजरीवालजी, हर शुभ अवसर पर विवादित बयान देना आपकी फितरत है तो योग दिवस को कैसे छोड़ देते. आपको योग सिखाने से किसी ने नहीं रोका. आप खूब योग क्लास लगवाइए, लेकिन बस योग टीचर रखने की प्रशासनिक स्वीकृति ले लीजिए. आपकी मुश्किल यह है कि आपको हर काम आराजक तरीके से करना होता है, नियमानुसार नहीं.
योग दिवस पर जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल यानी 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सुबह 8 बजे सब लोगों के साथ सामूहिक योग करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी उनके साथ रहेंगे.सूरजपुर भंगेल मार्ग पर यामहा इंडिया फैक्ट्री के कर्मचारियों से भरी बस पलटी
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर भंगेल मार्ग पर यामहा इंडिया फैक्ट्री के कर्मचारियों से भरी बस पलटी गई. बस में फंसे कर्मचारियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल.आदिपुरुष को लेकर दिल्ली HC में दाखिल याचिका पर 30 जून को होगी सुनवाई
गुरुग्राम गोलीबारी मामले में मिली सफलता
गुरुग्राम के पंचगांव चौक के डिस्कवरी वाइन ठेके पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने पूरी वारदात के मास्टरमाइंड के पिता दयाराम नेहरा को गुरुग्राम के वाटिका चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.बारिश से पहले दिल्ली के नालों की हुई सफाई
दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर बताया कि बारिश के मौसम से पहले नालों की De–Silting को लेकर MCD के अधिकारियों के साथ बैठक की. दिल्ली में 80% तक नालों की De–Silting का काम पूरा हो गया है. बाकि काम को पूरा करने के लिए 28 जून तक Deadline तय की गई है. अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत एमसीडी में दिल्लीवासियों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.28 जून को होगी NCCSA की दूसरी बैठक
राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) की पहली बैठक के बाद CM केजरीवाल ने 28 जून को NCCSA की दूसरी बैठक बुलाई है, जो CM आवास पर होगी. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर चर्चा होगी.हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया 24 जून को पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
दिल्ली और हरियाणा के प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद दीपक बावरिया 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेंगे और 24 जून को पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.गीता प्रेस के मुद्दे पर सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने का विरोध कर रही कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के कहने पर गीता प्रेस ने कभी विज्ञापन नहीं लिया और अब सिर्फ पुरस्कार लेने की बात कही है. जबकि कांग्रेस गांधी की विचारधारा छोड़ चुकी है.हरियाणा सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए किया बड़ा फैसला
हरियाणा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार एक बार फिर स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में है. सरकार प्राइमरी स्कूलों में सह शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू कर सकती है. इसमें लड़के और लड़कियों के प्राइमरी स्कूल मर्ज हो सकते हैं. शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूलों का रिकॉर्ड मांगा है, जिसमें स्कूल से स्कूल की दूरी, दोनों स्कूलों में लड़कों और लड़कियों की संख्या समेत अन्य जानकारी मांगी है. जिलों से रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग इस पर कोई फैसला लेगा.हरियाणा सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए किया बड़ा फैसला
हरियाणा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार एक बार फिर स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में है. सरकार प्राइमरी स्कूलों में सह शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू कर सकती है. इसमें लड़के और लड़कियों के प्राइमरी स्कूल मर्ज हो सकते हैं. शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्कूलों का रिकॉर्ड मांगा है, जिसमें स्कूल से स्कूल की दूरी, दोनों स्कूलों में लड़कों और लड़कियों की संख्या समेत अन्य जानकारी मांगी है. जिलों से रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विभाग इस पर कोई फैसला लेगा.Sonipat News: CM मनोहर लाल ने रोहतक रोड पर स्थित परशुराम चौक का किया उद्घाटन
CM मनोहर ने सोनीपत पहुंचकर रोहतक रोड पर स्थित परशुराम चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां की जनता को बधाई भी दी.Sonipat News: CM मनोहर लाल ने रोहतक रोड पर स्थित परशुराम चौक का किया उद्घाटन
CM मनोहर ने सोनीपत पहुंचकर रोहतक रोड पर स्थित परशुराम चौक का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां की जनता को बधाई भी दी.राजीव चौक से इफको चौक तक लगा लंबा जाम
गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वहां चालकों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा. मंगलवार सुबह जयपुर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर का जाम दिखाई दिया. सुबह के वक्त अमूमन तौर पर थोड़ा बहुत जान जरूर देखने को मिलता है, लेकिन आज पूरी तरह से वाहन रेंगते हुए नजर आए.अरविंद केजरीवाल ने लिखी LG को चिट्ठी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए LG वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. नागरिकों, विधायकों और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई. केजरीवाल ने कहा, थाना स्तर पर कमेटी फिर से शुरू की जाए.मालगाड़ी से गोवंश के टकराने के कारण रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित
राजधानी दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से रोहतक जा रही मालगाड़ी बहादुरगढ़ में गोवंश के सामने आने की वजह से पटरी से उतर गई. इस हादसे की वजह से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा और लगभग 3 घंटे तक रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित रहा. यहां से जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनें और 2 एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है, जिनमें रोहतक-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली-भिवानी पैसेंजर ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस शामिल हैं.CM अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी जन्मदिवस की बधाई
जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंच रहें CM मनोहर लाल
आज हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए CM मनोहर लाल जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंच रहे हैं.Haryana Road Development Projects: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हरियाणा को देंगे 3700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज को हरियाणा को 3700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे 11 फ्लाईओवर,करनाल में बनाने वाली रिंग रोड सहित कई सड़क विकास परियोजनाएं शामिल हैं.Delhi Crime: दिल्ली में 10 साल की मासूम के साथ जबरदस्ती
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में 10 साल की बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, जब बच्ची घर में खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.