Delhi NCR Live Update: सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, 1 सितंबर तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

Delhi NCR Live Update: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए, उनकी अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. सत्येंद्र जैन तबीयत खराब होने के चलते अंतरीम जमानत पर बाहर हैं.

Delhi NCR Live Update: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए, उनकी अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. सत्येंद्र जैन तबीयत खराब होने के चलते अंतरीम जमानत पर बाहर हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • रोहतक में बॉक्सिंग
    Rohtak News: रोहतक बॉक्सिंग में 2024 तथा 2028 के ओलंपिक मेडल जीतने के लिए खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में 9 दिन करेंगे प्रैक्टिस रोहतक सांई से भारतीय बॉक्सिंग टीम के 12 खिलाड़ियों का दल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना.

     

  • SC ने दी सत्येंद्र जैन को राहत
    सु्प्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए, उनकी अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. सत्येंद्र जैन तबीयत खराब होने के चलते अंतरीम जमानत पर बाहर हैं. 

     

  • PPP के नियम विधानसभा में नहीं हुए पेश
    सदन में कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा एक प्रस्ताव को नियम 84 में नामंजूर किया है, जो कि गलत है. बत्रा ने पीपीपी के मुद्दे पर पॉइंट ऑफ ऑर्डर रखा. बीबी बत्रा ने कहा कि नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को गलत नामंजूर किया गया है. बीबी बत्रा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से लोग परेशान हैं और सीएम इस पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं. बत्रा ने कहा पीपीपी की एक अथॉरिटी भी बनी है. पीपी की जो अथॉरिटी बनी है, उसके नियम विधानसभा में पेश नहीं हुए और न ही उन पर चर्चा हुई. स्पीकर ने कहा पीपीपी का बिल इसी विधानसभा में बना था और रूल सदन में नही बनते हैं. 

     

  • रेलवे ने मंजूरी ROB बनाने की दी मंजूरी 
    विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा. रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी. बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है. बनचारी से डाकोरा सड़क पर आरओबी बनेगा. मितरोल से दीघोट सड़क पर भी आरओबी बनेगा. दिल्ली-मथूरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दे दी है.

  • मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर की चर्चा
    हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंद्रयान-3 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों का भी जिक्र किया. पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी उन्होंने किया.

  • मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर की चर्चा
    हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में चंद्रयान-3 को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंद्रयान-3 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के कई वैज्ञानिकों का भी जिक्र किया. पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी उन्होंने किया.

  • हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र
    प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि रतिया शहर के बाईपास के लिए सर्वे करवाया जाएगा. जल्द ही रतिया-टोहाना सड़क का टेंडर लगाया जाएगा. रतिया-बुढलाडा सड़क जल्द ही बननी शुरू हो जाएगी.

  • सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक
    सदन में सीएम मनोहर लाल ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए एक प्रस्ताव रखा. सीएम ने इसरो के वैज्ञानिकों का आभार जताया और बधाई दी. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा चंद्रयान-3 की सफलता के लिए आए प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. हुड्डा ने कहा कि इसमें 5 से 7 साल का नही आजादी के 75 वर्ष में सभी पीएम और इसरो के वैज्ञानिकों का सहयोग है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीएम मोदी का नाम नही ले रहे हैं. इस मुद्दे पर सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक हुई. वहीं विज और हुड्डा के बीच तीखी बहस भी हुई.

  • दिल्ली सरकार देगी NCTD से जुड़े Act को चुनौती

    Delhi Services Ordinance: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की उस याचिका को संशोधित करने की अनुमति दे दी है, जिसमें उसने केंद्र के 19 मई के सेवा अध्यादेश की वैधता को चुनौती दी थी. अब आप सरकार संसद के दोनों सदनों और राष्ट्रपति द्वारा पारित एनसीटीडी सरकार (संशोधन) अधिनियम 2023 को चुनौती देगी. यह एक्ट केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार के नौकरशाहों पर नियंत्रण देता है.

  • सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शोक प्रस्ताव पढ़ रहे हैं.

  • AAP की सराकर ने बदली दिल्ली की तस्वीर
    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा नगर निगम में AAP की सरकार क्या आई, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तस्वीर बदलने लगी. हम इसी तरह से काम करते रहेंगे और देश की राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाते रहेंगे.

  • मॉनसून सत्र का आज पहला दिन
    हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पहला दिन है. आम आदमी पार्टी की यूथ विंग की तरफ से सीईटी के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा.  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घेराव करेंगे.

  • सिसोदिया की याचिका पर होगी सुनवाई
    आज सिसोदिया की उस याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें उन्होंने बैक एकाउंट से पैसा निकालने की इजाजत मांगी है.

  • हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र आज होगा शुरू
    हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. शुक्रवार सुबह 11 बजे विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. शोक प्रस्ताव से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद प्रश्नकाल की शुरुवात होगी. प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष BAC की रिपोर्ट सदन में रखेंगे. विपक्ष नूह हिंसा, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, सीईटी एग्जाम, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई ,मौजूदा कानून व्यवस्था और किसानों के मुआवजे जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. सत्तापक्ष ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है. सत्र के पहले दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. 26 और 27 अगस्त को अवकाश रहेगा. 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ सत्र शुरू होगा. हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन चलेगा.

     

  • नरेला में एक शख्स ने की आत्महत्या
    दिल्ली के नरेला में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. युवक की 1 महीना पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी में कुछ दिन से झगड़ा हो रहा था. अपसी झगड़े के चलते युवक ने फांसी लगाई है या नहीं इसकी जांच चल रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

     

  • जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा
    आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में SC ने सतेंद्र जैन को खराब सेहत के आधार पर मिली अंतरिम जमानत को 5 हफ्ते बढ़ा दिया था. कोर्ट को बताया गया था कि सतेंद्र जैन की 21 जुलाई को स्पाइन सर्जरी हुई है और उन्हें ठीक होने में अभी वक्त चाहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link