Delhi NCR Live Update: मौसम में तब्दीली, दो दिन तक आसमान में छाए रहेंगे आसमान में बादल, बूंदाबांदी की संभावना

निकिता चौहान Mar 02, 2024, 14:17 PM IST
Delhi NCR Live Update: मौसम में तब्दीली, दो दिन तक आसमान में छाए रहेंगे आसमान में बादल, बूंदाबांदी की संभावनाDelhi NCR Live Update: मौसम में तब्दीली, दो दिन तक आसमान में छाए रहेंगे आसमान में बादल, बूंदाबांदी की संभावना

Delhi NCR Live Update: मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है, जिसके चलते जिला भिवानी में अगले 2-3 दिन बदलवाई के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग बताई जा रही है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी.

Delhi NCR Live Update: मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है, जिसके चलते जिला भिवानी में अगले 2-3 दिन बदलवाई के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग बताई जा रही है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी.

नवीनतम अद्यतन

  • नामी हाउसिंग सोसाइटी में 2 महिलाएं के बीच चले चप्पल-जूते, वीडियो वायरल

    गौतमबुद्ध नगर शहर में अधिकतर मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है. अब नया मामला सामने आया है. जहां पर दो महिलाएं आपस में लड़ पड़ी. एक महिला के हाथ में चप्पल और दूसरी महिला के हाथ में जूते हैं.  मामूली बात पर दोनों महिला एक-दूसरे की जानी दुश्मन बन गई.

     

  • नफे सिंह राठी की हत्या का मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी

    इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी हत्या के मामले में दूसरे दिन भी नामजद आरोपियों से पूछताछ जारी है. बहादुरगढ़ के लाइनपार थाने में प्रदेश के पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे एवं भाजपा नेता सतीश नंबरदार और पौत्र गौरव राठी से पूछताछ की जा रही है

  • गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल

    गुरुग्राम विधानसभा में चुनावी कार्यलय का किया उद्घाटन

  • एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में पानी के बिलों का लेकर आढ़तियों में रोष

    एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में पानी के बिलों का लेकर यहां के आढ़तियों में काफी रोष देखा जा रहा है. यहां आढ़तियों का बोलना है कि एपीएमसी ने किसी भी मंडी के आढ़तियों को जल बोर्ड के द्वारा दिए जाने वाला वन टाइम पेमेंट के बारे में जागरूक नहीं किया, जिससे यहां पानी के बिल लगातार बड़े हुए आ रहे थे.

  • पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक शरद चौहान..

    अलीपुर के मोहम्मद पुर गांव में हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद आम आदमी पार्टी से विधायक शरद चौहान मोहम्मदपुर गांव में पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • अतीक के नाम पर धमकाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    गाजियाबाद के थाना कवि नगर में रहने वाले जेसीबी संचालक ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. ठेके पर कराए गए काम के पैसे न देने और पैसे मांगने पर धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद के नाम पर ठेकेदार ने जेसीबी संचालक को पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी

  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट में झड़प,खूब चले लाठी डंडे

    साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीती रात दो छात्रों के गुट में आपसी झड़प हो गई इसके बाद छात्रों के दो गुट में जमकर लाठीबाजी हुई. इस मारपीट की घटना में कई छात्र को चोटे भी आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छात्रों का दो गुट आपस में किसी बात के विवाद के बाद हाथापाई शुरू कर देते हैं.

  • Delhi Weathet: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मौसम हुआ हुआ

     

  • Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश से हुई दिन की शुरूआत

  • गड्ढे में गिरने से युवक की हुई मौत, सीवर के लिए की गई थी खुदाई, परिजन बोले- जल बोर्ड की लापरवाही से हुआ हादस

    दिल्ली के अलीपुर में सीवर के नए पाइपलाइन के लिए खुदाई चल रही थी, जिसमें गिरने के एक युवक की मौत हो गई. युवक की उम्र 35 साल थी. परिजनों का आरोप है कि जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है. अलीपुर थाना पुलिस ने शव को BJRM अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसी के साथ पुलिस ने लापरवाही को देखते हुए वर्क एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज की है.

  • 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी पहुंचेंगे नोएडा

    बिल्डर और फ्लैट बायर्स के मामले की देखेंगे प्रगति रिपोर्ट

    सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान एक साथ करीब चार हजार फ्लैट बायर्स के फ्लैट्स की होगी रजिस्ट्री

  • केके मिश्रा और उनके बेटे इनकम टैक्स का छापा

    दिल्ली के वसंत विहार के घर में गुरुवार से बंशीधर कंपनी के मालिक केके मिश्रा और उनके बेटे शिवम मिश्रा से इनकम टैक्स पूछताछ कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक केके मिश्रा अपनी खराब सेहत और उम्र का हवाला देते हुए आयकर विभाग के सवालों के ठीक तरीके से जवाब नही दें रहे है. घर में अब तक कैश और ज्वैलरी बरामद हुई है उसकी कीमत 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

  • दिल्ली- NCR के कई इलाकों में रिमझिम बरसात

    नॉर्थ दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बरसात शुरू हो गई है. बीती रात दिल्ली में कई जगह बरसात हुई, जिसे मौसम में तब्दीली देखने को मिली है. मौसम परिवर्तन के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

  • फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब की बड़ी खेप जब्त

    फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शराब के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को काबू गांव अयालकी के समीप पुलिस ने बरामद की शराब की खेप केंटर से बरामद हुई. 950 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर पेटियों से 7920 बोटल शराब, 6 हजार शराब के क्वार्टर, 3360 केन बियर की गई बरामद शराब और बियर की बोतलों पर मिटाया गया था. बैच नंबर शराब की तस्करी कर गुजरात ले जाए जाने की आशंका पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी के तहत मामला किया दर्ज

  • मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

    साउथ वेस्ट जिले सागरपुर में हल्की ठंडी हवा के साथ बूंदा बांदी से मौसम में हल्की ठंडक बढ़ गई. तेज धूम निकलने से दिन का मौसम गर्म हो रहा था. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

  • अलीपुर थाना इलाके में 35 साल की व्यक्ति की मौत

    मोहम्मद पुर गांव में सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई खड्डे में गिरने से युवक की मौत हो गई

    परिवार का आरोप जल बोर्ड की लापरवाही से हुआ हादसा

    अलीपुर थानां पुलिस ने शव को भिजवाया BJRM हॉस्पिटल में पोस्मार्टम के लिए

    अलीपुर थाना पुलिस ने लापरवाही देखते हुए वर्क एजेंसी पर कि दर्ज FIR दर्ज

  • नॉर्थ दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बरसात हुई शुरू

    बीती रात दिल्ली में कई जगह बरसात के साथ मौसम में तब्दीली हुई

    मौसम परिवर्तन के चलते तापमान में दर्ज की गई गिरावट.

    उतरी दिल्ली में आसमान में छाए काले बादल ,आज दिनभर बारिश होने का अनुमान

  • सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीपी प्रवीण कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान

    नोएडा में अलग-अलग मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में लगातार चेकिंग की जारी है. मॉल के एंट्री गेट पर सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और प्रबंधन को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एसीपी फर्स्ट प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ अलग-अलग इलाकों चलाया गया चेकिंग अभियान

  • लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर आयोजन का किया गया आयोजन

    दादरी जिला में लगातार तीन दिनों तक प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों ने विधानसभा स्तर के टे्रनरों को प्रशिक्षण दिया. अंतिम दिन जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने ईवीएम व वीवीपैट, मतगणना और पोस्टल बैलेट आदि को लेकर जानकारी दी.

  • 4 से 16 दिसंबर तक अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

    राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 4 से 16 दिसंबर तक आयोजित भर्ती रैली को लेकर अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र) सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक आनंद सांकले ने बताया कि योग्यता सूची में अधिकतम उम्मीदवारों के साथ सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने पूरे भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया. चयन योग्यता में अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र) 149 उम्मीदवार का चयन हुआ है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link